Bihar Election 2025 : बिहार में 4 दिन के अंदर 12 रैलियां करेंगे PM मोदी, पटना, गया से लेकर दरभंगा तक में भरेंगे हुंकार Bihar Election 2025: बिहार आए जम्मू-कश्मीर के जवान की हार्ट अटैक से मौत, चुनाव ड्यूटी में हुई थी तैनाती Bihar Election 2025: बिहार आए जम्मू-कश्मीर के जवान की हार्ट अटैक से मौत, चुनाव ड्यूटी में हुई थी तैनाती RERA का बड़ा प्रहार...पटना के इस 'डेवलपर्स' की संपत्ति होगी जब्त ! ED-EOU को भेजी गई आदेश की प्रति, प्लॉट की बिक्री-म्यूटेशन पर रोक, 25 लाख का जुर्माना भी Bihar elections 2025: अलुआ मीटिंग... जिस पार्टी को वोट देता हूं वही हार जाती है, दुर्गेश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर दिया बयान Bihar News: एथनॉल आवंटन में बदलाव से बिहार के उद्योगों पर संकट गहराया, भारत प्लस एथनॉल ने OMC को लिखा पत्र Bihar News: एथनॉल आवंटन में बदलाव से बिहार के उद्योगों पर संकट गहराया, भारत प्लस एथनॉल ने OMC को लिखा पत्र Bihar Assembly Election 2025 : सिर्फ 9वीं पास है भोजपुरी की आइटम गर्ल सीमा सिंह , लाखों की संपति का भी है मालिक;चिराग पासवान ने दिया है टिकट Bihar Election 2025 : महागठबंधन के अंदर अजब खेल, आलमनगर सीट पर एक ही उम्मीदवार ने दो अलग-अलग पार्टियों से नामांकन दाखिल किया; एक ने पहले ही अपने कैंडिडेट लिस्ट में किया था नाम शामिल Bihar Election 2025: “मैं समस्याओं से परेशान हो गया हुं, अब खुद करुंगा समाधान”, 72 साल के बुजुर्ग किसान ने विधानसभा चुनाव का किया नामांकन
01-May-2023 08:18 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर शराब का सेवन करना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कारोबार करना क़ानूनी जुर्म माना गया है। वहीं, पटना हाईकोर्ट ने शराबबंदी कानून की गलत व्याख्या और दुरुपयोग पर नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट ने शराबबंदी के प्रावधानों को नजरअंदाज करने पर बेगूसराय डीएम को कई कड़े निर्देश दिए हैं।
दरअसल, पटना हाईकोर्ट ने महज एक साल पुरानी कार से मिली 200 मिली लीटर विदेशी शराब बरामदगी मामले में गाड़ी की नीलाम करने पर सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने इस मामले में बेगूसराय डीएम को दो महीने के भीतर गाड़ी की बीमा राशि के बराबर रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने शराबबंदी कानून के नियम 14 (बी) और धारा 92 तथा संविधान के अनुच्छेद 300 (ए) को नजरअंदाज करने का आरोप भी डीएम पर लगाया है।
न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह और न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद की खंडपीठ ने यह आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि शराबबंदी कानून में जब्त गाड़ी को नीलाम करने के पूर्व उसे छोड़ने के लिए किए गए कानूनी प्रावधानों को देखे बिना ही गाड़ी नीलाम किया जाना संदेह के घेरे में है। ऐसे करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पटना हाईकोर्ट ने जल्दबाजी में वाहन नीलाम कर बेचने पर बेगूसराय डीएम को एकमुश्त पचास हजार रुपये देने का आदेश भी दिया गया है। दोनों राशि तय समय के भीतर नहीं दिए जाने पर 12% सालाना ब्याज दर से भी देना होगा। कोर्ट ने वर्ष 2020 मॉडल की नई कार को वर्ष 2021 में नीलाम कर दिए जाने को संदेह की भावना पैदा करने की बात कह पूरे मामले को मुख्य सचिव को अपने स्तर से गौर करने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही कोर्ट ने इसके साथ-साथ उस व्यक्ति की पहचान कर पता लगाने की जिम्मेवारी भी डीएम को सौंपी है। जिसके लिए आनन-फानन में वाहन की नीलामी की गई। कोर्ट ने दोषी पाये अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आदेश भी दिया है। यह पता लगाया जाएगा कि किसी व्यक्ति को लाभ दिलाने के लिए आनन फानन में नई गाड़ियों की निलामी तो नहीं की गई।
आपको बताते चलें कि, यह मामला बेगूसराय जिले का है, जहां सुरक्षा बलों ने जब कार को रोका तो उसमें जांच के दौरान 375 मिली लीटर की विदेशी शराब की बोतल गाड़ी से बरामद की गई। इसमें करीब दो सौ मिली लीटर शराब थी। साथ ही सिगरेट का एक पैकेट, पांच प्लास्टिक ग्लास, दो माचिस के डिब्बे, एक नमकीन का पैकेट और गुटखा का एक पैकेट बरामद हुआ था। कार को जब्त कर लिया गया था। बाद में उसे निलामी की प्रक्रिया में डाल दिया गया।