ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला मोतिहारी में जमीन माफियाओं का तांडव...अमेरिका में रहने वाले की प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा की कोशिश, पुलिस जांच में जुटी बिहार बंद पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह: बाघ की खाल ओढ़े भेड़िये हैं विपक्षी नेता, रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को बचाने में लगे खदान की खुदाई के दौरान मजदूर को मिला 11 कैरेट का बेशकीमती हीरा, कीमत 40 लाख से ज्यादा ‘महाराष्ट्र निर्माण में बिहारियों का अहम योगदान, नजरअंदाज करना ठीक नहीं’ अजय सिंह ने ठाकरे ब्रदर्स को दिखाया आईना ‘महाराष्ट्र निर्माण में बिहारियों का अहम योगदान, नजरअंदाज करना ठीक नहीं’ अजय सिंह ने ठाकरे ब्रदर्स को दिखाया आईना मोबाइल गेमिंग से कमाया 1.25 करोड़ रूपये, अब 605 करोड़ जीतने सऊदी रवाना हुआ आर्यन

शराब माफिया के गाड़ी का चाभी छुपाना युवक को पड़ा महंगा, नंगा कर लाठी - डंडे से बेहोश होने तक पीटा

शराब माफिया के गाड़ी का चाभी छुपाना युवक को पड़ा महंगा, नंगा कर लाठी - डंडे से बेहोश होने तक पीटा

16-Oct-2023 12:51 PM

By First Bihar

DARBHANGA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या उससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। बाबजूद इसके इस कानून के क्या हालात है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला दरभंगा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक युवक को शराब माफिया का चाभी छुपाना महंगा पड़ गया। शराब माफियाओं ने इस युवक को नग्न कर बेहोश हो जाने तक लाठी डंडे से पीटा। 


दरअसल,जिले के कुशेश्वरस्थान का इन दिनों एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो बताया जा रहा है। इस वीडियो को फर्स्ट बिहार नहीं दिखा सकता है। इस वीडियो में अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी गई हैं। इस वीडियो में एक युवक को कुछ लोग लात-घूंसे से तो कुछ लोग डंडे से पीट रहे हैं। पीड़ित युवक रो-रोकर कह रहा है कि वह बेकसूर है और उसकी कोई गलती नहीं है। उसके बावजूद युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई की गयी कि वो बेहोश हो गया। 


बताया जा रहा है कि, गांव के सुनील चौपाल उर्फ दीवाना बड़े पैमाने पर शराब और गांजा का कारोबार करता है। देर रात सुनील अपने साथियों के साथ बैठा था। तभी शराबियों का फोन सुनील के मोबाइल पर आने लगा, लेकिन मजाक में गांव के युवक ने उसकी मोटरसाइकिल की चाबी छुपा दी, जिसके कारण शराब कारोबारी सुनील सही समय पर अपने ग्राहकों को शराब की डिलिवरी नहीं दे पा रहा था। 


इसके बाद शराब माफिया सुनील का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने अपने साथियों को फोनकर बुलाया और युवक को रस्सी से पेड़ में बांधकर पूरी तरह नंगा कर मन भर पीटा। पिटाई के दौरान युवक रहम की भीख मांगता रहा पर किसी ने उसकी एक नहीं सुनी और लात-घूंसे-डंडे से पिटाई करते रहे।  इस दौरान पीड़ित युवक बेहोश भी हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए युवक को कारोबारी के चंगुल से आजाद कराया। 


उधर, इस मामले में कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। वीडियो के सत्यापन के लिए जांच की जा रही है। सत्यापन करने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।