ब्रेकिंग न्यूज़

विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा

शराब माफिया के गाड़ी का चाभी छुपाना युवक को पड़ा महंगा, नंगा कर लाठी - डंडे से बेहोश होने तक पीटा

शराब माफिया के गाड़ी का चाभी छुपाना युवक को पड़ा महंगा, नंगा कर लाठी - डंडे से बेहोश होने तक पीटा

16-Oct-2023 12:51 PM

By First Bihar

DARBHANGA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या उससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। बाबजूद इसके इस कानून के क्या हालात है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला दरभंगा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक युवक को शराब माफिया का चाभी छुपाना महंगा पड़ गया। शराब माफियाओं ने इस युवक को नग्न कर बेहोश हो जाने तक लाठी डंडे से पीटा। 


दरअसल,जिले के कुशेश्वरस्थान का इन दिनों एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो बताया जा रहा है। इस वीडियो को फर्स्ट बिहार नहीं दिखा सकता है। इस वीडियो में अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी गई हैं। इस वीडियो में एक युवक को कुछ लोग लात-घूंसे से तो कुछ लोग डंडे से पीट रहे हैं। पीड़ित युवक रो-रोकर कह रहा है कि वह बेकसूर है और उसकी कोई गलती नहीं है। उसके बावजूद युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई की गयी कि वो बेहोश हो गया। 


बताया जा रहा है कि, गांव के सुनील चौपाल उर्फ दीवाना बड़े पैमाने पर शराब और गांजा का कारोबार करता है। देर रात सुनील अपने साथियों के साथ बैठा था। तभी शराबियों का फोन सुनील के मोबाइल पर आने लगा, लेकिन मजाक में गांव के युवक ने उसकी मोटरसाइकिल की चाबी छुपा दी, जिसके कारण शराब कारोबारी सुनील सही समय पर अपने ग्राहकों को शराब की डिलिवरी नहीं दे पा रहा था। 


इसके बाद शराब माफिया सुनील का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने अपने साथियों को फोनकर बुलाया और युवक को रस्सी से पेड़ में बांधकर पूरी तरह नंगा कर मन भर पीटा। पिटाई के दौरान युवक रहम की भीख मांगता रहा पर किसी ने उसकी एक नहीं सुनी और लात-घूंसे-डंडे से पिटाई करते रहे।  इस दौरान पीड़ित युवक बेहोश भी हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए युवक को कारोबारी के चंगुल से आजाद कराया। 


उधर, इस मामले में कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। वीडियो के सत्यापन के लिए जांच की जा रही है। सत्यापन करने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।