ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: BRA बिहार यूनिवर्सिटी का गजब कारनामा, 1 डिग्री के लिए दोबारा वसूला 5 गुना फीस Bihar STET : STET परीक्षा के लिए आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन शुरू, फॉर्म भरने से पहले साथ रखें यह डिटेल Bihar News: अब घर बैठे आधार में मोबाइल नंबर करें अपडेट, जानिए... पूरी डिटेल Bihar News: संविदा पर काम कर रहे सर्वेक्षण कर्मचारियों की हड़ताल पड़ी भारी, नए बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरु BIHAR NEWS : पीएम मोदी 15 सितंबर को देंगे बिहार को चार नई ट्रेनों की सौगात, पूर्णिया से होगा शुभारंभ Bihar News: शराबी के घायल होने पर भड़के ग्रामीण, पुलिस पर किया पथराव, दरोगा और सिपाही भागे Success Story: पिता टैक्सी ड्राइवर, चराया भैंस... गरीबी से जंग जीत बनीं IAS अधिकारी, जानिए... सी. वनमथी की संघर्ष भरी कहानी BIHAR ELECTION 2025 : विधानसभा चुनाव को लेकर LJP(R) का बड़ा बयान, कहा – पूरे बिहार में उतार सकते हैं उम्मीदवार,अकेले चुनाव लड़ने की ताकत सिर्फ हमारे पास Bihar News: वाह नेता जी वाह! कीचड़ और जलजामव देख जनता के कांधे पर चढ़े कांग्रेस सांसद, बाढ़ का ले रहे थे जायजा Tejashwi Yadav on Nitish Kumar: बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का वार, बेरोजगारी और पलायन पर सरकार को घेरा;पूछा 12 बड़े सवाल

शिवानंद तिवारी का बड़ा खुलासा - राजद से तालमेल के लिए नीतीश से की थी बात, BJP को ब्लैकमेल कर खुद को CM पद का दावेदार घोषित कराया

शिवानंद तिवारी का बड़ा खुलासा - राजद से तालमेल के लिए नीतीश से की थी बात, BJP को ब्लैकमेल कर खुद को CM पद का दावेदार घोषित कराया

20-Sep-2019 08:04 PM

PATNA : राजद नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. उनके मुताबिक कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार ने राजद से तालमेल की पहल की थी. खुद शिवानंद तिवारी ने दो दफे नीतीश कुमार से बात की थी. लेकिन इसी बीच सुशील मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को कैप्टन मानने का एलान किया और उसके बाद नीतीश पलट गये. शिवानंद तिवारी ने कहा है राजद से दोस्ती का माहौल बना कर नीतीश ने BJP से अपना काम निकलवा लिया.


नीतीश के खास दूत लेकर आये थे विलय का प्रस्ताव
शिवानंद तिवारी ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के सबसे खास लोगों में से एक कुछ दिन पहले प्रस्ताव लेकर आये थे. नीतीश के दूत ने ये प्रस्ताव लालू यादव और तेजस्वी यादव को दिया था. उनका प्रस्ताव था कि राजद और जदयू का विलय कर दिया जाये और नयी पार्टी बनायी जाये. नीतीश के दूत बार-बार ये कह रहे थे कि उन्हें खुद नीतीश कुमार ने भेजा है. लेकिन लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी का अस्तित्व खत्म करने को तैयार नहीं थे.

शिवानंद तिवारी से नीतीश ने की थी दो दफे बात
शिवानंद तिवारी के मुताबिक तेजस्वी यादव दूत की बात को मानने को तैयार नहीं थे. तेजस्वी का कहना था कि नीतीश कुमार मामले को क्लीयर करें. इसके बाद शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार से बात की. टेलीफोन पर हुई बातचीत में नीतीश कुमार ने अपने दूत के प्रस्ताव को सही बताया. इसके बाद तय हुआ कि शिवानंद तिवारी नीतीश कुमार के घऱ जायेंगे और वहीं बैठकर सारी बातें तय होंगी. लेकिन दो दफे बात करने के बाद नीतीश कुमार अपनी बात से मुकर गये और उन्होंने शिवानंद तिवारी को अपने घर पर नहीं बुलाया.

बीजेपी को ब्लैकमेल कर अपना काम निकलवाया
शिवानंद तिवारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने बीजेपी को ब्लैकमेल करने के लिए राजद का यूज किया. राजद से नीतीश कुमार की बातचीत का मामला बीजेपी के पास पहुंचाया गया. तब सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार ही बिहार में NDA के कैप्टन रहेंगे. सुशील मोदी के ट्वीट के बाद नीतीश कुमार ने अचानक से राजद से बातचीत बंद कर दी. 

अब नीतीश से दोस्ती की कोई गुंजाइश नहीं
शिवानंद तिवारी ने कहा कि अब राजद और जदयू में दोस्ती की कोई गुंजाइश नहीं रह गयी है. नीतीश कुमार थोड़े से भी विश्वसनीय नहीं रह गये हैं. राजद अब उन पर भरोसा नहीं कर सकता है.