पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
28-May-2021 06:54 AM
PATNA : शराबबंदी वाले सूबे बिहार में शराबियों का हौंसला कितना बढ़ा हुआ है इसकी बानगी पिछली रात मिल गयी. सिर्फ दो शराबी नशे में धुत्त होकर थाने में घुस गये. फिर उत्पात मचाते हुए थानेदार से लेकर सिपाही तक को पीटा. जब पुलिसकर्मी पिट गये तो उन्हें लगा कि अब उन्हें गिरफ्तार करना चाहिये. तब जाकर उन्हें पकडा गया. वैसे दोनों शराबी पहले ही पुलिस का स्टीकर लगे गाड़ी में बैठकर पी रहे थे. गश्ती दल उन्हें गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया था.
सुपौल में हुआ वाकया
मामला सुपौल जिले के करजाईन थाने का है. देर रात दो शराबी थाने में घुस गये. दोनों नशे में धुत्त थे. थाने में घुसने के साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को गालियां देनी शुरू कर दी. खबर मिली तो थानेदार वहां पहुंचे औऱ दोनों पर काबू पाने की कोशिश की. दोनों शराबियों ने थानेदार संजीव कुमार के साथ ही गालीगलौज से लेकर लप्पड़-थप्पड कर दिया. थानेदार के साथ मारपीट होते देख दूसरे पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ने पहुंचे. उनकी भी पिटाई कर दी गयी. दोनों शराबियों की पिटाई से सिपाही संजीत कुमार और चौकीदार सदानंद पासवान को चोट भी लगी. बडी मुश्किल से पुलिस ने दोनों को काबू में किया.
करजाईन थाना पुलिस के मुताबिक दोनों शराबियों की पहचान हो गयी है. उनमें से एक रतनपुरा थाना क्षेत्र के ढाढा वार्ड 5 का निवासी रूपक सिंह है. दूसरा पड़ोसी जिले सहरसा के पंचगछिया का रहने वाला राजू कुमार सिंह है. पुलिस बता रही है कि दोनों को जब पकड़ लिया गया तो ब्रेथ एनलाइजर से उनकी जांच की गयी. इसमें दोनों के शराब के नशे में चूर होने की पुष्टि हुई. लिहाजा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
थानेदार को चैलेंज देकर पहुंचे थे थाने
इससे पहले दोनों शराबियों ने पुलिस के गश्ती दल को जमकर हडकाया था. वहीं से फोन कर थानेदार को भी धमकाया था. थानेदार को चैलेंज देकर दोनों थाने में पहुंचे थे. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि दोनों शराबी पुलिस की स्टीकर लगी स्कार्पियो गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे. शराब के अड्डे के पास उनकी गाड़ी लगी थी औऱ दोनों गाड़ी में बैठकर जाम छलका रहे थे. पुलिस की गश्ती पार्टी वहां पहुंची तो पुलिस का स्टीकर लगा वाहन होने के कारण उनकी हिम्मत नहीं हुई कि दोनों को गिरफ्तार करें. पुलिसकर्मियों ने समझा कि दोनों पुलिस के ही अधिकारी हैं.
लोगों के मुताबिक रूपक और राजू ने पुलिस के गश्ती दल को भी जमकर हड़काया था. पुलिस की गश्ती पार्टी ने उन्हें शराब पीते देख कर भी गिरफ्तार नहीं किया था. बल्कि उन्हें सिर्फ इतनी सलाह दी थी कि वे घर चले जायें. इसके बाद दोनों गश्ती दल के जवानों से उलझ गये. रूपक ने पुलिस जवानों से थानेदार का नंबर मांगा औऱ वहीं से फोन कर थानेदार को जमकर धमकाया. इसके बाद वह थानेदार को चैलेंज देकर थाना में पहुंच गया.