मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
28-May-2021 06:54 AM
PATNA : शराबबंदी वाले सूबे बिहार में शराबियों का हौंसला कितना बढ़ा हुआ है इसकी बानगी पिछली रात मिल गयी. सिर्फ दो शराबी नशे में धुत्त होकर थाने में घुस गये. फिर उत्पात मचाते हुए थानेदार से लेकर सिपाही तक को पीटा. जब पुलिसकर्मी पिट गये तो उन्हें लगा कि अब उन्हें गिरफ्तार करना चाहिये. तब जाकर उन्हें पकडा गया. वैसे दोनों शराबी पहले ही पुलिस का स्टीकर लगे गाड़ी में बैठकर पी रहे थे. गश्ती दल उन्हें गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया था.
सुपौल में हुआ वाकया
मामला सुपौल जिले के करजाईन थाने का है. देर रात दो शराबी थाने में घुस गये. दोनों नशे में धुत्त थे. थाने में घुसने के साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को गालियां देनी शुरू कर दी. खबर मिली तो थानेदार वहां पहुंचे औऱ दोनों पर काबू पाने की कोशिश की. दोनों शराबियों ने थानेदार संजीव कुमार के साथ ही गालीगलौज से लेकर लप्पड़-थप्पड कर दिया. थानेदार के साथ मारपीट होते देख दूसरे पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ने पहुंचे. उनकी भी पिटाई कर दी गयी. दोनों शराबियों की पिटाई से सिपाही संजीत कुमार और चौकीदार सदानंद पासवान को चोट भी लगी. बडी मुश्किल से पुलिस ने दोनों को काबू में किया.
करजाईन थाना पुलिस के मुताबिक दोनों शराबियों की पहचान हो गयी है. उनमें से एक रतनपुरा थाना क्षेत्र के ढाढा वार्ड 5 का निवासी रूपक सिंह है. दूसरा पड़ोसी जिले सहरसा के पंचगछिया का रहने वाला राजू कुमार सिंह है. पुलिस बता रही है कि दोनों को जब पकड़ लिया गया तो ब्रेथ एनलाइजर से उनकी जांच की गयी. इसमें दोनों के शराब के नशे में चूर होने की पुष्टि हुई. लिहाजा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
थानेदार को चैलेंज देकर पहुंचे थे थाने
इससे पहले दोनों शराबियों ने पुलिस के गश्ती दल को जमकर हडकाया था. वहीं से फोन कर थानेदार को भी धमकाया था. थानेदार को चैलेंज देकर दोनों थाने में पहुंचे थे. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि दोनों शराबी पुलिस की स्टीकर लगी स्कार्पियो गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे. शराब के अड्डे के पास उनकी गाड़ी लगी थी औऱ दोनों गाड़ी में बैठकर जाम छलका रहे थे. पुलिस की गश्ती पार्टी वहां पहुंची तो पुलिस का स्टीकर लगा वाहन होने के कारण उनकी हिम्मत नहीं हुई कि दोनों को गिरफ्तार करें. पुलिसकर्मियों ने समझा कि दोनों पुलिस के ही अधिकारी हैं.
लोगों के मुताबिक रूपक और राजू ने पुलिस के गश्ती दल को भी जमकर हड़काया था. पुलिस की गश्ती पार्टी ने उन्हें शराब पीते देख कर भी गिरफ्तार नहीं किया था. बल्कि उन्हें सिर्फ इतनी सलाह दी थी कि वे घर चले जायें. इसके बाद दोनों गश्ती दल के जवानों से उलझ गये. रूपक ने पुलिस जवानों से थानेदार का नंबर मांगा औऱ वहीं से फोन कर थानेदार को जमकर धमकाया. इसके बाद वह थानेदार को चैलेंज देकर थाना में पहुंच गया.
PATNA : शराबबंदी वाले सूबे बिहार में शराबियों का हौंसला कितना बढ़ा हुआ है इसकी बानगी पिछली रात मिल गयी. सिर्फ दो शराबी नशे में धुत्त होकर थाने में घुस गये. फिर उत्पात मचाते हुए थानेदार से लेकर सिपाही तक को पीटा. जब पुलिसकर्मी पिट गये तो उन्हें लगा कि अब उन्हें गिरफ्तार करना चाहिये. तब जाकर उन्हें पकडा गया. वैसे दोनों शराबी पहले ही पुलिस का स्टीकर लगे गाड़ी में बैठकर पी रहे थे. गश्ती दल उन्हें गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया था.
सुपौल में हुआ वाकया
मामला सुपौल जिले के करजाईन थाने का है. देर रात दो शराबी थाने में घुस गये. दोनों नशे में धुत्त थे. थाने में घुसने के साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को गालियां देनी शुरू कर दी. खबर मिली तो थानेदार वहां पहुंचे औऱ दोनों पर काबू पाने की कोशिश की. दोनों शराबियों ने थानेदार संजीव कुमार के साथ ही गालीगलौज से लेकर लप्पड़-थप्पड कर दिया. थानेदार के साथ मारपीट होते देख दूसरे पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ने पहुंचे. उनकी भी पिटाई कर दी गयी. दोनों शराबियों की पिटाई से सिपाही संजीत कुमार और चौकीदार सदानंद पासवान को चोट भी लगी. बडी मुश्किल से पुलिस ने दोनों को काबू में किया.
करजाईन थाना पुलिस के मुताबिक दोनों शराबियों की पहचान हो गयी है. उनमें से एक रतनपुरा थाना क्षेत्र के ढाढा वार्ड 5 का निवासी रूपक सिंह है. दूसरा पड़ोसी जिले सहरसा के पंचगछिया का रहने वाला राजू कुमार सिंह है. पुलिस बता रही है कि दोनों को जब पकड़ लिया गया तो ब्रेथ एनलाइजर से उनकी जांच की गयी. इसमें दोनों के शराब के नशे में चूर होने की पुष्टि हुई. लिहाजा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
थानेदार को चैलेंज देकर पहुंचे थे थाने
इससे पहले दोनों शराबियों ने पुलिस के गश्ती दल को जमकर हडकाया था. वहीं से फोन कर थानेदार को भी धमकाया था. थानेदार को चैलेंज देकर दोनों थाने में पहुंचे थे. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि दोनों शराबी पुलिस की स्टीकर लगी स्कार्पियो गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे. शराब के अड्डे के पास उनकी गाड़ी लगी थी औऱ दोनों गाड़ी में बैठकर जाम छलका रहे थे. पुलिस की गश्ती पार्टी वहां पहुंची तो पुलिस का स्टीकर लगा वाहन होने के कारण उनकी हिम्मत नहीं हुई कि दोनों को गिरफ्तार करें. पुलिसकर्मियों ने समझा कि दोनों पुलिस के ही अधिकारी हैं.
लोगों के मुताबिक रूपक और राजू ने पुलिस के गश्ती दल को भी जमकर हड़काया था. पुलिस की गश्ती पार्टी ने उन्हें शराब पीते देख कर भी गिरफ्तार नहीं किया था. बल्कि उन्हें सिर्फ इतनी सलाह दी थी कि वे घर चले जायें. इसके बाद दोनों गश्ती दल के जवानों से उलझ गये. रूपक ने पुलिस जवानों से थानेदार का नंबर मांगा औऱ वहीं से फोन कर थानेदार को जमकर धमकाया. इसके बाद वह थानेदार को चैलेंज देकर थाना में पहुंच गया.