अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
28-May-2021 06:54 AM
PATNA : शराबबंदी वाले सूबे बिहार में शराबियों का हौंसला कितना बढ़ा हुआ है इसकी बानगी पिछली रात मिल गयी. सिर्फ दो शराबी नशे में धुत्त होकर थाने में घुस गये. फिर उत्पात मचाते हुए थानेदार से लेकर सिपाही तक को पीटा. जब पुलिसकर्मी पिट गये तो उन्हें लगा कि अब उन्हें गिरफ्तार करना चाहिये. तब जाकर उन्हें पकडा गया. वैसे दोनों शराबी पहले ही पुलिस का स्टीकर लगे गाड़ी में बैठकर पी रहे थे. गश्ती दल उन्हें गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया था.
सुपौल में हुआ वाकया
मामला सुपौल जिले के करजाईन थाने का है. देर रात दो शराबी थाने में घुस गये. दोनों नशे में धुत्त थे. थाने में घुसने के साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को गालियां देनी शुरू कर दी. खबर मिली तो थानेदार वहां पहुंचे औऱ दोनों पर काबू पाने की कोशिश की. दोनों शराबियों ने थानेदार संजीव कुमार के साथ ही गालीगलौज से लेकर लप्पड़-थप्पड कर दिया. थानेदार के साथ मारपीट होते देख दूसरे पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ने पहुंचे. उनकी भी पिटाई कर दी गयी. दोनों शराबियों की पिटाई से सिपाही संजीत कुमार और चौकीदार सदानंद पासवान को चोट भी लगी. बडी मुश्किल से पुलिस ने दोनों को काबू में किया.
करजाईन थाना पुलिस के मुताबिक दोनों शराबियों की पहचान हो गयी है. उनमें से एक रतनपुरा थाना क्षेत्र के ढाढा वार्ड 5 का निवासी रूपक सिंह है. दूसरा पड़ोसी जिले सहरसा के पंचगछिया का रहने वाला राजू कुमार सिंह है. पुलिस बता रही है कि दोनों को जब पकड़ लिया गया तो ब्रेथ एनलाइजर से उनकी जांच की गयी. इसमें दोनों के शराब के नशे में चूर होने की पुष्टि हुई. लिहाजा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
थानेदार को चैलेंज देकर पहुंचे थे थाने
इससे पहले दोनों शराबियों ने पुलिस के गश्ती दल को जमकर हडकाया था. वहीं से फोन कर थानेदार को भी धमकाया था. थानेदार को चैलेंज देकर दोनों थाने में पहुंचे थे. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि दोनों शराबी पुलिस की स्टीकर लगी स्कार्पियो गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे. शराब के अड्डे के पास उनकी गाड़ी लगी थी औऱ दोनों गाड़ी में बैठकर जाम छलका रहे थे. पुलिस की गश्ती पार्टी वहां पहुंची तो पुलिस का स्टीकर लगा वाहन होने के कारण उनकी हिम्मत नहीं हुई कि दोनों को गिरफ्तार करें. पुलिसकर्मियों ने समझा कि दोनों पुलिस के ही अधिकारी हैं.
लोगों के मुताबिक रूपक और राजू ने पुलिस के गश्ती दल को भी जमकर हड़काया था. पुलिस की गश्ती पार्टी ने उन्हें शराब पीते देख कर भी गिरफ्तार नहीं किया था. बल्कि उन्हें सिर्फ इतनी सलाह दी थी कि वे घर चले जायें. इसके बाद दोनों गश्ती दल के जवानों से उलझ गये. रूपक ने पुलिस जवानों से थानेदार का नंबर मांगा औऱ वहीं से फोन कर थानेदार को जमकर धमकाया. इसके बाद वह थानेदार को चैलेंज देकर थाना में पहुंच गया.