ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. बेतिया में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, घटना से गुस्साएं लोगों ने किया हंगामा, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में जश्न, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के जिले में जमकर हुई अतिशबाजी Indian Constitution War Law: क्या युद्ध की स्थिति में सरकार आम नागरिकों को सेना में जबरन भर्ती कर सकती है? जानिए भारत में क्या है कानून Bihar Mausam Update: बिहार के इन छह जिलों में शाम तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, कौन-कौन जिले हैं शामिल जानें.... Bihar News: गांधी सेतु पर चलते तेल टैंकर में लगी भीषण आग, बीच सड़क पर धूं धूं कर जली गाड़ी Celebs Reaction On Operation Sindoor: "मोदी को बताने चले थे, मोदी ने इन्हें ही बता दिया", भारत के बदले पर सामने आई सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं

शराब के नाम पर फिर पुलिस की हैवानियत: घर में घुस कर महिलाओं को पीटा, रूपये-गहने भी ले जाने का आरोप

शराब के नाम पर फिर पुलिस की हैवानियत: घर में घुस कर महिलाओं को पीटा, रूपये-गहने भी ले जाने का आरोप

21-Feb-2022 07:59 PM

MUZAFFARPUR: शराब के लिए रोज नये गुल खिला रही बिहार की पुलिस का नया कारनामा सामने आ गया है. मुजफ्फरपुर के सकरा थाने की पुलिस शराब के लिए लोगों के घर में घुसी. अब उन घरों की महिलायें अपने शरीर पर चोट के निशान दिखा रही हैं. महिलायें कह रही हैं कि पुलिस ने उन्हें बेदर्दी से पीटा. घर में शराब जैसी कोई चीज तो नहीं मिली लेकिन पुलिस वाले नगद रूपये से लेकर गहने-जेवरात उठा ले गये.


मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाने के रेपुरा गांव का है. गांव की महिलायें अपने शरीर पर जख्म के निशान को दिखाते हुए वरीय अधिकारियों से पुलिसिया उत्पात की शिकायत की है. गांव की महिला रेखा देवी के हाथ पर लाठी से मारने का बना जख्म भी है. रेखा देवी ने मीडिया को बताया कि रविवार की देर रात अचानक से काफी संख्या में पुलिस वाले घर पर आ धमके. उनके घर को पुलिस वालों ने चारो ओर से घेर लिया और फिर जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगे. घर के सारे लोग नींद में थे लिहाजा दरवाजा खोलने में थोड़ी देर हुई.


महिलाओं का आरोप है कि जैसे ही दरवाजा खोला गया वैसे ही पुलिस वाले हैवानियत पर उतर गये. वे गाली-गलौज करते हुए घर में घुस गये. जब महिलाओं ने पूछा कि घर में पुलिस क्यों घुस रही है तो ताबडतोड़ डंडे बरसने लगे. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि महिलाओं पर बेदर्दी से डंडे बरसाये गये. पुलिस वाले आस-पास के तीन-चार घरों को घेर कर देर रात घरों में घुसे और तलाशी ली. इस दौरान एक और महिला रेखा देवी के साथ भी मारपीट की गई. जिन घरों में पुलिस घुसी वहां के लोग कह रहे हैं कि पुलिस वाले घर से कीमती सामान, जेवर और रुपये उठा ले गये. रेपुरा के ग्रामीण भूषण ठाकुर ने बताया कि भारी तादाद में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तकरीबन एक घंटे तक उत्पात मचाया. पुलिस की हैवानियत के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण कह रहे हैं कि उन्होंने आलाधिकारियों के पास इसकी शिकायत की है. शराब के नाम पर पुलिस बेवजह लोगों को परेशान कर रही है. जबकि तलाशी के दौरान वहां से कुछ बरामद भी नहीं हुआ.


हालांकि सकरा थाना पुलिस ने ग्रामीणों के आऱोपों को सिरे से नकार दिया है. थानेदार सरोज कुमार ने कहा कि शराब मामले में एक आरोपी की तलाश में सकरा पुलिस और विशेष टीम ने रेपुरा गांव में छापेमारी की थी. पुलिस ने कुछ दिनों पहले शराब के मामले में एक आऱोपी को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर ही दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के महिला पुलिस भी थी. पुलिस ने जब तलाशी लेनी शुरू की तो कुछ महिलाएं उन्हें रोकने लगीं. तब महिला सिपाहियों ने उन सबों को चेतावनी दी थी. लेकिन किसी किस्म की मारपीट या बल प्रयोग नहीं किया गया था.