Patna Crime News: आखिर कहां लापता हो गए पटना के बड़े दवा कारोबारी? परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार Patna Crime News: आखिर कहां लापता हो गए पटना के बड़े दवा कारोबारी? परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार Bihar politics: प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल के खिलाफ खोला मोर्चा, मेडिकल कॉलेज पर गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप Bihar politics: प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल के खिलाफ खोला मोर्चा, मेडिकल कॉलेज पर गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप Patna News: पटना के यातायात को मिलेगी नई दिशा, सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 20.11 करोड़ मंजूर Patna News: पटना के यातायात को मिलेगी नई दिशा, सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 20.11 करोड़ मंजूर Bihar Politics: लालू प्रसाद के गढ़ में गरजे चिराग पासवान, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर कही यह बात Bihar Politics: लालू प्रसाद के गढ़ में गरजे चिराग पासवान, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर कही यह बात दरभंगा को मिली बड़ी सौगात: ननौरा-मोहम्मदपुर सड़क का होगा चौड़ीकरण, 25.55 करोड़ की स्वीकृति एक सिपाही ऐसा भी: 12 साल ड्यूटी पर नहीं गया, फिर भी घर बैठे लेता रहा 28 लाख सैलरी!
13-Aug-2021 07:51 AM
PATNA : बिल पेमेंट के लिए बिजली कंपनी जिस सर्वर का इस्तेमाल करती है, उससे बंद हुए तकरीबन 15 दिन पूरे होने वाले हैं. बिजली कंपनी का आरएपीडीआरपी सर्वर बीते 13 दिनों से ठप पड़ा है. लाख मशक्कत के बावजूद अब तक के बिजली कंपनी इसे ठीक नहीं करा पाई है. उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान नहीं करा पा रहे. सर्वर बिजली कंपनी का ठप है. लेकिन इसकी मार उपभोक्ताओं पर दोहरी पड़ रही है.
दरअसल बिजली बिल का ऑनलाइन पेमेंट करने पर उपभोक्ताओं को कंपनी की तरफ से 1.5% की छूट दी जाती है. समय पर बिजली बिल जमा नहीं होने के कारण उपभोक्ता इस छूट का फायदा नहीं ले पा रहे हैं. एक तरफ ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने पर मिलने वाले छूट दे उपभोक्ता वंचित है. तो वहीं दूसरी तरफ उनपर लेट पेमेंट को लेकर 1.5 अफरीदी का जुर्माना भी लगेगा.
तय समय सीमा पर बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली कंपनी 1.5 % का जुर्माना लगाती है. जिन उपभोक्ताओं का बिल ड्यू डेट गुजर गया है. उनके ऊपर जुर्माने की राशि ऑटोमेटिक मोड में जोड़ दी जाती है. बीते 13 दिनों से बिजली कंपनी का सर्वर बंद है. गलती बिजली कंपनी की है. लेकिन खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ेगा.
बिजली कंपनी मुख्यालय का कहना है कि अभी केवल ऑनलाइन सुविधा बाधित है. काउंटर पर ऑफलाइन तरीके से बिल जमा हो रहा है. उपभोक्ता चाहे तो ऑफलाइन तरीके से बिल का भुगतान कर सकते हैं. लेकिन अगर समय सीमा के बाद बिल जमा किया जाएगा. तो कंज्यूमर को जुर्माना देना होगा. हालांकि ऑनलाइन पेमेंट पर मिलने वाली छूट एक फीसदी तक हो जाए, इसके लिए विचार किया जा रहा है.
आपको बता दें कि पटना में लगभग साढ़े पांच लाख बिजली उपभोक्ता हैं. इनमें से 50 से 70 फ़ीसदी उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल का पेमेंट करते हैं. इस आंकड़े से समझा जा सकता है कि कितने उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है.