ब्रेकिंग न्यूज़

India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा

सुपौल में भीषण सड़क हादसा, स्कोर्पियो और बस में हुई टक्कर, 9 लोग जख्मी

सुपौल में भीषण सड़क हादसा, स्कोर्पियो और बस में हुई टक्कर, 9 लोग जख्मी

01-Dec-2022 11:38 AM

By SANT SAROJ

SUPAUL : बिहार में इन दिनों सड़क दुर्घटना से जुड़ी खबरों का तदाद काफी बढ़ गई।  राज्य में आए दिन कहीं न कहीं सड़क दुर्घटना होती रहती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से निकल कर सामने आ रही है। यहां सुबह - सवेरे एक स्कोर्पियो औऱ बस में भीषण भिड़ंत हो गई है। जिसमें कुल 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। इनमें से तीन लोग की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बहार रेफर कर दिया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, अहले सुबह सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र लक्ष्मीनिया वार्ड नम्बर 12 में जदिया - त्रिवेणीगंज मार्ग NH327ई पर तेज रफ्तार यात्री सवार बस औऱ बाराती से वापस लौट रही स्कोर्पियो में जबरदस्त टक्कर हो गई है। घटना इतनी जबरदस्त हुई है कि स्कोर्पियो के परखज्जे उड़ गए हैं इस घटना में स्कोर्पियो सवार 6 लोग औऱ बस सवार 3 लोग यानी कुल 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जिसके बाद सभी लोगों को  स्थानीय लोगों और  पुलिस की मदद से एम्बुलेंस के माध्यम से त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी 3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। 


इधर, इस  घटना के संबंध में स्कोर्पियो सवार जख्मी 50 वर्षीय तिलक प्रसाद साह ने बताया  कि उनके बेटे की शादी रात में सिंघेश्वर में थी और अब वो बारात में आए हुए लोगों को वापस अपने घर पूर्णिया जिले के श्रीनगर ले जा रहे थे। तभी, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया में एक बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। वहीं, इसके आलावा इस घटना में जख्मी हुए बस सवार एक यात्री ने बताया कि  बस चालक द्वारा ओवरटेक करने के चक्कर में यह घटना घटी है। 


वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही घायलों से मिलने पहुचें त्रिवेणीगंज एसडीएम एसजेड हसन ने बतलाया कि लक्ष्मीनिया वार्ड नम्बर 12 में NH327ई पर जदिया से सुपौल जा रही बस पुष्प विमान औऱ सिंघेश्वर से वापस श्रीनगर लौट रही बाराती लोड स्कोर्पियो दोनों में टक्कर हुई है 9 लोग जख्मी हुए हैं तीन जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज से रेफर किया गया है। 


इस घटना में जख्मी हुए बारातियों में 50 वर्षीय तिलक प्रसाद साह,25 वर्षीय विशेष कुमार,22 वर्षीय सुधांशु कुमार,35 वर्षीय अरुण कुमार,20 वर्षीय प्रिंस कुमार औऱ 16 वर्षीय सूरज कुमार शामिल हैं। ये सभी पूर्णिया जिले के श्रीनगर वार्ड नम्बर 7 के रहने वाले हैं। वहीं, जख्मी में बस में सवार जदिया वार्ड नम्बर 1 निवासी 19 वर्षीय छात्रा कृति कुमारी,जदिया वार्ड नम्बर 7 निवासी 28 वर्षीय अमित कुमार साह औऱ जदिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी त्रिवेणीगंज अनुमंडल न्यायालय के अधिवक्ता 35 वर्षीय इंद्रभूषण प्रसाद है। इनलोगों का  त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज चल रहा है।