Bihar News: बिहार कांग्रेस कैसे होगी जिंदा..नेता मैदान में उतरते ही नहीं ! कन्हैया कुमार हैं NSUI प्रभारी...आज इस संगठन ने विधानसभा का घेराव किया, राजधानी में रहने के बावजूद वे प्रोटेस्ट से दूर रहे... सहरसा के दो मजदूरों की ओडिशा में संदिग्ध मौत, परिजनों ने की जांच की मांग Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar News: खेत में अचानक टूटकर गिरा हाई वोल्टेज बिजली तार, करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत गोपालगंज में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला पर दर्जनों कुत्तों का जानलेवा हमला, हालत गंभीर Patna News: पटना में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश, स्कूल में मची अफरातफरी Patna News: पटना में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश, स्कूल में मची अफरातफरी Thailand-Cambodia Conflict: कंबोडिया और थाईलैंड में जंग तेज, एक F-16 तबाह; अब तक 9 की मौत INDvsENG: ऋषभ पंत का सीरीज से बाहर होना तय, उनकी जगह बिहार के इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
14-Jul-2021 01:33 PM
JAHANABAD: नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गयी जब ससुराल में एक महिला की मौत हो गयी। ससुरालवालों ने आत्महत्या किए जाने की बात कही है जबकि मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि शादी के 16 साल बाद जब औलाद नहीं होने पर ससुरालवालों ने ही रूबी की हत्या कर दी है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मृतका की पहचान रूबी देवी के रूप में हुई है जिसकी शादी 16 साल पहले गुड्डू नामक युवक से हुई थी। ससुराल में उसकी मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों और मृतका के ससुराल वालों के बीच नोकझोक भी हुई। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के ममेरे भाई टूनटून ने बताया कि जब हमें इस घटना की सूचना मिली तब वे आनन-फानन में बहन के घर पर पहुंचे जहां देखा की रूबी के ससुरालवाले हंसकर बाते कर रहे थे। सभी बैठकर इस दौरान मीटिंग कर रहे थे। टूनटून का कहना है कि ससुराल वालों ने ही उनकी बहन रूबी की हत्या की है। रूबी की शादी 16 साल पहले गुड्डू से हुई थी।
औलाद नहीं होने पर उसे बराबर ससुराल वाले प्रताड़ित किया करते थे। हत्या का कारण औलाद का नहीं होना मृतका के परिजनों ने बताया। मृतका के परिजन टूनटून का कहना है कि बच्चा नहीं होने के कारण उनका बहनोई गुड्डू दूसरी शादी करने के फिराक में था और रूबी को रास्ते से हटाने के लिए सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
इस बात की सूचना जब परिजनों ने पुलिस को दी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन इस मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।