ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

शराबबंदी वाले बिहार के गया में शराब से किया गया पितरों का तर्पण: बोतल में बची शराब सफाईकर्मी को गिफ्ट किया

शराबबंदी वाले बिहार के गया में शराब से किया गया पितरों का तर्पण: बोतल में बची शराब सफाईकर्मी को गिफ्ट किया

15-Sep-2022 08:01 PM

GAYA: शराबबंदी वाले बिहार के गया में पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों का पिंडदान हो रहा है। इस दौरान अक्षत, जौ, काला तिल आदि से पितरों का तर्पण किया जाता है। लेकिन शराबबंदी वाले बिहार के गया में आज शराब से पितरों का तर्पण किया गया। अपने पितरों या पूर्वजों की याद में शराब चढ़ाने की क्रिया कैमरे के सामने की गयी। पितरों के तर्पण के बाद बोतल में जो शराब बच गयी उसे सफाईकर्मी को दान दे दिया गया। 


बता दें कि गया में होने वाला पिंडदान पूरी तरीके से वैदिक रीति रिवाज के मुताबिक किया जाता है. सदियों से चली आ रही व्यवस्था के मुताबिक पिंडदान की रस्म निभायी जाती है. इसमें कहीं शराब शामिल नहीं है. लेकिन पिंडदान करने आय़े कुछ लोगों ने सरेआम शराब चढ़ाकर पूर्वजों के आत्मा की शांति की प्रार्थना की वह भी शराबबंदी वाले राज्य बिहार में।


गया शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर प्रेतशिला पहाड़ है, जहां पिंडवेदी पर पितरों का तर्पण किया जाता है. प्रेतशिला पर पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के पिंडदानी पहुंचे थे. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से आये पंडदानी महावीर प्रसाद जायसवाल और रमण प्रसाद गुप्ता ने पिंडवेदी पर शराब चढ़ा कर पितरों का तर्पण किया. वहां मौजूद लोगों ने जब उनसे पूछा कि वे शराब क्यों चढ़ा रहे हैं तो उनका जवाब था कि उनके पुजारी ने बताया है कि अगर पूर्वज शराब पीते थे तो उन्हें शराब का तर्पण करना चाहिये।


शराब से पितरों का तर्पण करने वाले पिडंदानी को लेकर गया में कई तरह की चर्चायें हो रही हैं. लेकिन स्थानीय पंडों ने इसे गलत करार दिया है. उनके मुताबिक पिंडदान कोई तंत्र-मंत्र की क्रिया नहीं है, जिसमें अलग किस्म की चीजें चढ़ायी जायें. ये भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश को समर्पित किया जाता है. अगर किसी ब्राह्मण ने पिंडदानी को ये बताया कि शराब से तर्पण करना चाहिये तो वह महामूर्ख है।