ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले VIP के बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, मुकेश सहनी पर पैसे लेकर टिकट बेंचने का आरोप Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले VIP के बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, मुकेश सहनी पर पैसे लेकर टिकट बेंचने का आरोप BIHAR ELECTION : हार से खुला NDA का खाता ! चिराग पासवान की नेता और भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह का नामांकन रद्द, जानिए क्या रही वजह बिहार चुनाव 2025: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया तो खैर नहीं, EOU की है पैनी नजर; ताबड़तोड़ एक्शन से हड़कंप बिहार चुनाव 2025: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया तो खैर नहीं, EOU की है पैनी नजर; ताबड़तोड़ एक्शन से हड़कंप NDA Seat Distribution : NDA में सीट बंटवारे के बाद ही क्यों तय नहीं हो पा रहे थे कैंडिडेट, हो गया बड़ा खुलासा; CM फेस को लेकर भी बन गई है सहमती Ticket Booking: दिवाली और छठ के मौके पर टिकट बुकिंग में हो रही है परेशानी, जान लें क्या है मामला Bihar Election 2025 : अल्लावरू हैं टिकट चोर ! कांग्रेस नेताओं ने अपने प्रभारी की ही खोल दी पोल.....राहुल गांधी के खास की ऐसी बेइज्जती ? Bihar Election 2025: उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा ने बिहार की इस सीट से किया नामांकन, नॉमिनेशन के बाद क्या बोलीं? Govardhan Puja 2025: गोवर्धन पूजा कब है? जानें लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

सम्राट चौधरी को लेकर ये क्या कह गये उपेंद्र कुशवाहा: सम्राट अशोक को साक्षी मानकर खायी बड़ी कसम

सम्राट चौधरी को लेकर ये क्या कह गये उपेंद्र कुशवाहा: सम्राट अशोक को साक्षी मानकर खायी बड़ी कसम

28-Mar-2023 08:39 PM

By ARYAN SHARMA

PATNA: बीजेपी ने जब सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया तो सवाल उपेंद्र कुशवाहा को लेकर उठने शुरू हुए थे. चर्चा ये थी कि सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से उपेंद्र कुशवाहा परेशानी में होंगे. बीजेपी ने उनके आधार वोट को भी अपने पाले में लाने का बंदोबस्त कर लिया है. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने आज नयी बात कह दी. पटना में आज उपेंद्र कुशवाहा ने बडी कसम भी खायी. वह भी सम्राट अशोक को साक्षी मानकर..


 उपेंद्र कुशवाहा ने आज पटना में सम्राट अशोक जयंती समारोह आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में बोलते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने सम्राट चौधरी के साथ विवाद की खबरों को गलत करार दिया. उपेंद्र कुशवाहा बोले-बीजेपी ने नीतीश कुमार के पास बचा खुरचन भी साफ कर दिया है. मुझे सम्राट चौधरी से कोई बैर नहीं. हम दोनों साथ मिलकर काम करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने सम्राट अशोक की शपथ लेकर बडी कसम खायी है।


कार्यक्रम में बोलते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद की गोद में जा बैठी जेडीयू की मंशा बिहार में जंगलराज की वापसी कराने का है. जंगलराज की वापसी को रोकने के लिए वे दूसरी पार्टियों के साथ दोस्ती कर सकते हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू पूरी तरह से बदहाल हो चुका है. वोट बैंक के नाम पर उसके पास सिर्फ खाली डब्बा बचा है।


सम्राट से बैर नहीं

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ने सम्राट चौधरी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाकर जदयू की बची-खुची खोखरी (खुरचन) भी साफ कर दिया है. कुशवाहा ने कहा कि ये अफवाह उड़ायी जा रही है कि भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और उपेंद्र कुशवाहा के बीच राजनीतिक झगड़ा है. ये सरासर अफवाह और पूरी तरह से गलत बात है. कुशवाहा ने कहा-मैं और सम्राट चौधरी दोनों 21वीं सदी के हैं. कोई गलतफहमी में नहीं रहे कि हम लडेंगे. हम लड़ेंगे नहीं बल्कि साथ होकर 2005 के पहले वालों को किसी भी कीमत पर सत्ता में आने नहीं देंगे।


अब नीतीश के साथ जाने की गलती नहीं करेंगे

पटना के बापू सभागार में अपने समर्थकों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने सम्राट अशोक को साक्षी मान कर शपथ ली कि पहले जो गलती हुई है वह गलती अब नहीं होगी. कुशवाहा ने कहा कि अब वे वापस नीतीश कुमार के साथ नहीं जायेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पिछली बार बडी उम्मीद लेकर हम नीतीश कुमार के साथ गए थे. नीतीश कुमार ने बड़ी बड़ी बातें कहीं थी. लेकिन कुछ दिनों बाद ही मुख्यमंत्री ने ऐसा फैसला लिया जिससे मैं हतप्रभ हो गया. बिहार को जिस गर्त से निकाल कर बाहर लाया गया था, नीतीश जी फिर से वहीं ले जाने की बात करने लगे. नीतीश कुमार ने जंगलराज वालों को अपना उत्तराधिकारी बनाने की बात कर खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. लेकिन मैं बिहार को बर्बाद नहीं होने दूंगा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार को जंगलराज से वापसी से बचाने के लिए वे अपने समर्थकों का तीन दिवसीय  प्रशिक्षण शिविर लगायेंगे।