Bihar Land Dispute : भूमाफिया की ताकत के सामने नतमस्तक थानाध्यक्ष, CO का भी FIR नहीं लिया; विजय सिन्हा बोलें - SP साहब जल्द लें एक्शन Bihar land reform : विजय सिन्हा के सामने जमीन पर बैठने लगे मुस्लिम फरियादी, डिप्टी सीएम बोले – कुर्सी पर आइए, आराम रहेगा 420 Action : 420 का काम करने वाले पर सीधे एक्शन लीजिए, विजय सिन्हा ने कहा - लटकाओ -भटकाओ वाला रवैया नहीं चलेगा Saharsa land reform : CO पर भड़क गए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव कहा - माइक पर जवाब दो, इस अधिकारी को भी सस्पेंड करने का आदेश Vijay Sinha : “पुलिस वाला गाली-गलौज कर रहा है, सर...” सुनते ही भड़क गए विजय सिन्हा, कहा, “यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा; जमीन के मामले में सीधे SHO एक्शन नहीं लें Vijay Sinha : विजय सिन्हा ने CM को लेटर लिखने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी, कहा - गलत करने वाले हल्ला मचाते हैं, बेईमानों के पास नहीं होती खुशी Land Reform : विजय सिन्हा ने RO और CO को हड़काया, कहा - गलत करेंगे तो किसी को नहीं छोड़ेंगे; हर शनिवार को ब्लॉक ऑफिस में जनता दरबार Bihar borsi accident : बिहार गयाजी में बोरसी गैस से दम घुटने से नानी और 2 बच्चों की मौत, ठंड में अलाव से हुआ हादसा Bihar crime : दिनदहाड़े युवक की हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका; दहशत का माहौल Bihar accident news: दर्दनाक सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत; मातम का माहौल
14-Jan-2022 09:04 AM
PATNA: देश के प्रसिद्ध नाटककारों में शुमार किये जाने वाले दया प्रकाश सिन्हा की सम्राट अशोक पर लिखी गयी किताब को लेकर जेडीयू ने पिछले कई दिनों से सियासी तूफान मचा रखा है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से लेकर उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेता बीजेपी पर ताबडतोड़ हमला बोल रहे हैं. लेकिन अब किताब के लेखक दया प्रकाश सिन्हा की सफाई आयी है. दयाप्रकाश सिन्हा जो कह रहे हैं उससे यही लग रहा है कि जेडीयू ने इस मुद्दे को सिर्फ इसलिए उठाया ताकि बीजेपी को डैमेज किया जा सके. निशाने पर उत्तर प्रदेश का चुनाव है, सम्राट अशोक को एक खास जाति से जोड़ चुके नेता सबसे पहले वहीं बीजेपी को उस जाति से दूर करना चाह रहे थे.
दया प्रकाश सिन्हा ने क्या कहा
दया प्रकाश सिन्हा ने एक अखबार को इंटरव्यू दिया है. उसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने सम्राट अशोक पर 9-10 साल पहले एक किताब लिखी थी. इस किताब में औरंगजेब का दूर-दूर तक कोई जिक्र ही नहीं है. दया प्रकाश सिन्हा ने बताया कि उन्होंने 2012-13 में सम्राट अशोक नाटक लिखा था जो पुस्तक के रूप में प्रकाशित हुई. इस किताब को वीणा प्रकाशन ने 2015 में प्रकाशित किया था.
अशोक और औरंगजेब की कोई तुलना ही नहीं
दया प्रकाश सिन्हा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि सम्राट अशोक औऱ औरंगजेब के बीच कोई तुलना ही नहीं की जा सकती. अशोक महान था. पूरी दुनिया में अशोक को महान माना जाता है. उन्होंने बौद्ध धर्म स्वीकार किया लेकिन किसी दूसरे को जबरन बौद्ध धर्म स्वीकार नहीं कराया. अशोक सभी धर्मों का सम्मान करते थे. उनके शिलालेखों से साफ होता है उनके समय बौद्ध श्रमण औऱ वैदिक ब्राह्मणों को बराबर का सम्मान देने का आदेश था. औरंगजेब धर्मांध था जबकि अशोक सभी धर्मों को समान भाव से देखने वाला. दोनों की तुलना कैसे की जा सकती है.
बीजेपी से कोई वास्ता नहीं
दया प्रकाश सिन्हा ने कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके से उछाल कर बेवजह विवाद खड़ा किया गया है. अगर कहीं गलतफहमी पैदा हुई तो वे उसे दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा से उनके संबंधों को लेकर भी गलत जानकारी दी जा रही है. वे 12 साल पहले बीजेपी से जुड़े थे. 2010 में उन्होंने भाजपा से अलग होने का फैसला लिया था. उसके बाद से बीजेपी से उनका संबंध नहीं है.
फिर जेडीयू ने क्यों किया ड्रामा
दया प्रकाश सिन्हा कह रहे हैं कि उनकी किताब बाजार में है और उसमें देखा जा सकता है कि अशोक की औऱंगजेब से कोई तुलना नहीं की गयी. फिर सवाल ये उठता है कि जेडीयू ने बिना किताब पढ़े इतना बड़ा सियासी ड्रामा क्यों खडा कर दिया. दिलचस्प बात ये है कि जेडीयू के तमाम नेता दया प्रकाश सिन्हा के बहाने बीजेपी पर हमला बोल रहे थे. मकसद साफ झलक रहा था कि जेडीयू का मकसद एक खास जाति के वोट से बीजेपी को दूर करना था.
वैसे जेडीयू के प्रेशर में आ कर बीजेपी ने दया प्रकाश सिन्हा को लेकर सफाई भी दी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से लेकर सुशील मोदी तक ने कहा कि दया प्रकाश सिन्हा से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है. जेडीयू के दबाव में आये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दया प्रकाश सिन्हा के खिलाफ थाने में एफआईआर तक दर्ज करा दी. लेकिन जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने उस एफआईआर को लेकर भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर तीखा हमला बोला. उपेंद्र कुशवाहा ने खुलेआम ट्वीटर पर लिखा कि संजय जायसवाल दिखावटी केस कर रहे हैं जिसका नतीजा सब जानते हैं. कुशवाहा ने जायसवाल के केस को आई वॉश भी बताया.
उत्तर प्रदेश चुनाव में डैमेज करने की है प्लानिंग?
जेडीयू से जुड़े सूत्र बताते हैं कि प्लानिंग ये थी कि सम्राट अशोक के बहाने उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी को डैमेज किया जाये. वहां इसी महीने चुनाव हो रहे हैं. जेडीयू सम्राट अशोक को एक खास जाति से जोड़ चुकी है. उस जाति का उत्तर प्रदेश में अच्छा खास वोट है. जेडीयू के तमाम बडे नेताओं ने जिस जोर शोर से हर रोज ये मुद्दा उठाया उसका मकसद यही था कि ये मैसेज उत्तर प्रदेश तक पहुंचे कि बीजेपी के नेता ने सम्राट अशोक का अपमान किया है. फिर बीजेपी को डैमेज खुद ब खुद हो जाता.