ब्रेकिंग न्यूज़

Air Marshal AK Bharti: कौन हैं एयर मार्शल एके भारती, जिन्होंने पाकिस्तान को सुनाई रामचरित मानस की चौपाई? जानिए.. Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Life Style: अच्छे काम पर जाते वक्त क्यों खिलाया जाता है दही-चीनी? धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक वजह भी जान लीजिए.. Bihar News: निगरानी ने सार्वजनिक की बिहार के दागी अफसरों की जानकारी, सरकार को भेजी रिपोर्ट Bihar News: निगरानी ने सार्वजनिक की बिहार के दागी अफसरों की जानकारी, सरकार को भेजी रिपोर्ट शादी में बारातियों ने छोड़ा पटाखा दूल्हे राजा को मिली सजा, FIR दर्ज, सेना के खिलाफ वीडियो वायरल करने वाला क्लर्क भी गिरफ्तार Bihar News: बिहार में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Success Story: सिक्योरिटी गार्ड की बेटी बनी IAS अधिकारी, कठिन संघर्ष कर हासिल की सफलता; जानिए.. कैसे लिख दी सक्सेस स्टोरी Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी

साली से शादी करने की जिद पर अड़ा जीजा, पत्नी-बच्चों को घर से निकाल, जान से मारने की दे रहा धमकी

साली से शादी करने की जिद पर अड़ा जीजा, पत्नी-बच्चों को घर से निकाल, जान से मारने की दे रहा धमकी

21-May-2022 11:30 AM

GAYA : बिहार के गया जिला से रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दामाद में ने ऐसी जिद कर दी की पुरे परिवार में खौफ का माहौल  है. बता दें दामाद ने साली से ही शादी की जिद कर दी है. 


दामाद का कहना है कि दूसरी बेटी से भी मेरी शादी करवाओ, नहीं तो सभी को जान से मार देंगे. परिवार ने डर से घर छोड़ दिया है. जबरन शादी के लिए अड़े दामाद ने साली के साथ जबरदस्ती ली गई आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर डाल दी है. शिकायत के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बता दें मामला बांके बाजार थाना क्षेत्र का है. जहां शिव विश्वकर्मा आरोपी रवि से अपनी बड़ी बेटी की शादी 2013 में  हुई है. दोनों से 4 बच्चे भी हैं. आरोपी दामाद ने पत्नी और बच्चों को घर से निकाल दिया है. मामले को लेकर पंचायती भी हुई थी. लेकिन यह मामला सुलझा नहीं. औरईएसआई दरमियान आरोपी ने दूसरी बेटी की फोटो वायरल कर दी.


पीड़ित पिता ने बांके बाजार थाना, महिला थाना और डीएसपी फिर एसएसपी और आईजी तक गुहार लगाई पर अब अब तक इतने बड़े संगीन मामले में आरोपी दामाद की न तो गिरफ्तारी ही हो सकी है और न पीड़ित मां-बाप को न्याय ही मिल सका है। अब इस मामले में मेडिकल थाना पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, मेडिकल थाना के मुताबिक दोनों पक्षों को बुलाकर बांड भरवाकर मामले को सुलटाने की कोशिश की गई लेकिन बांड भरे जाने के दूसरे दिन ही सनकी दामाद ने फिर से फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो को वायरल कर दिया। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार का कहना है कि अब उसे दो दिनों के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.


लड़की के पिताने बताया कि उसके दोनों बेटे बिहार से बाहर काम करते हैं. और यहाँ गांव पर उनकी पत्नी और दो बेटियां रहती हैं. पिता का आरोप कि उसके दामाद ने बीती होली से कुछ दिन पहले मेरी बेटी और उसके बच्चों को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था. इस बात को लेकर दोनों बीच समझौते करने की कोशिश की जा रही थी. और होली के समय दामाद घर आया और रात के खाने में चुपके से नशीला पदार्थ मिला दिया था. इसके बाद रात में वह मेरी मंझली बेटी के कमरे में घुस गया. उस वक्त बेटी सोई हुई थी. मौके का फायदा उठा कर बेटी के साथ जबरन आपत्तिजनक फोटो खींच ली. इसके बाद दामाद कहने लगा कि मेरी शादी आप दूसरी बेटी से कर दो. इस पर हमने उसे कहा कि पहली बेटी से चार बच्चे हैं. बीबी-बच्चों भरण पोषण नहीं करा पा रहा है. तो अपनी दूसरी बेटी आपको कैसे दे सकते हैं. लेकिन वह नाराज हो गया और अगले ही दिन फेसबुक पर दामाद ने साली के साथ लिए गए फोटो को वायरल कर दिया. बात यहाँ तक नहीं वह कट्‌टा दिखा कर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी दे रहा है.


इस मामले में दामाद के खिलाप रिपोर्ट भी दर्ज कराया गया है. लेकिन शिकायत के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.