Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!
15-Aug-2022 08:05 PM
By FIRST BIHAR EXCLUSIVE
KHAGARIA: गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे बाहुबली आनंद मोहन ने बिहार में सत्ता परिवर्तन के साथ अपना जो जलवा दिखाया है, उससे सरकार की फजीहत लगातार बढ़ रही है. पहले ही ये खबर आय़ी थी कि कोर्ट में पेशी के लिए सहरसा से पटना लाये गये आनंद मोहन पटना में मजे से घूमकर अपने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. अब एक और बडी खबर सामने आ रही है, पटना से सहरसा लौटने के क्रम में आनंद मोहन ने सरकारी सर्किट हाउस में रात बितायी।
FIRST BIHAR को मिली जानकारी के मुताबिक आनंद मोहन ने खगड़िया के गेस्ट हाउस में सरकारी मेहमान बनकर रात बिताई थी. खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष ने ऐसी जानकारी मिलने की पुष्टि की है. मीडिया से बात करते हुए डीएम ने कहा कि उन्हें ऐसी सूचना मिली है कि 12 अगस्त को आनंद मोहन खगड़िया के सर्किट हाउस में रुके थे. डीएम ने कहा कि खबर आयी है लेकिन अब तक इस संबंध में पुख्ता सबूत नहीं मिला है. लिहाजा एक जांच टीम का गठन किया गया है. खगड़िया के एडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम ये पता लगायेगी कि सच्चाई क्या है. डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा है कि इस मामले में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पत्नी-बेटे के नाम पर बुक कराया था कमरा
खगड़िया जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त को विधायक चेतन आनंद और पूर्व सांसद लवली आनंद के नाम पर सर्किट हाउस में कमरा बुक कराया गया था. ये आनंद मोहन के बेटे और पत्नी हैं. सरकारी नियमों के मुताबिक विधायक या पूर्व सांसद अगर सर्किट हाउस में कमरा आवंटित करने का पत्र भेजते हैं तो उन्हें कमरा दिया जाता है. लेकिन उस कमरे में किसी और का रहना नियमों के खिलाफ है. सबसे गंभीर बात ये है कि एक सजायाफ्ता कैदी सर्किट हाउस में आकर रूका. डीएम के मुताबिक वे जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं उसके बाद कार्रवाई की जायेगी. संभवतः सर्किट हाउस के कर्मचारी आनंद मोहन को नहीं पहचानते होंगे।
बता दें कि आनंद मोहन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड में सजायाफ्ता हैं और उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. उन्हें सहरसा जेल में रखा गया है. 12 अगस्त को आनंद मोहन को पटना कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. पटना आये आनंद मोहन निजी लक्जरी गाड़ी पर घूमते रहे. सहरसा से साथ आय़ी पुलिस उस गाड़ी के पीछे-पीछे चलती रही. पटना में आनंद मोहन ने अपने घर जाकर परिवार के लोगों से मुलाकात की. वे अपने दूसरे परिचितों के पास भी गये. आनंद मोहन ने अपने समर्थकों के साथ मीटिंग भी की. आनंद मोहन की मीटिंग वाली तस्वीरें वायरल होने के बाद सरकार की फजीहत हुई और तब सरकार ने जांच का आदेश दिया।
इसी बीच आज एक और तस्वीर सामने आयी जिसमें आनंद मोहन खगड़िया सर्किट हाउस में अपने समर्थकों के साथ तस्वीर खिंचवा रहे हैं. दरअसल आनंद मोहन ने खगड़िया सर्किट हाउस में रात बितायी औऱ अगले दिन सहरसा जेल वापस लौटे. तस्वीर वायरल होने के बाद खगड़िया डीएम ने स्वीकार किया है कि इसकी खबर मिली है और फिर जांच टीम का गठन किया गया है।