ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : अल्लाबरू ने पूरी तरह से डुबो दी कांग्रेस की लुटिया ! 3 महीने सर्वे के बाद भी तेजस्वी से नहीं ले पाए मजबूत सीट; दो सीटिंग भी छोड़नी पड़ी Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया

सहरसा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

सहरसा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

17-Dec-2022 02:50 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: खूशियों के मौके पर हर्ष फायरिंग कर कुछ लोग अपना स्टेटस दिखाने की कोशिश करते हैं। वे अपने रवैय्ये से बाज नहीं आते है। अक्सर शादी समारोह, रिसेप्शन, बर्थडे, तिलक समारोह में ऐसे लोग फायरिंग करते देखे जाते हैं। यूं कहे कि हर्ष फायरिंग का ट्रेड ही मानो चल गया है। ऐसे लोगों को कानून का भी डर नहीं है। सहरसा में हर्ष फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जहां जयमाला के दौरान मुंह ढककर एक शख्स रायफल से फायरिंग करते दिखा।


वायरल यह वीडियो सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र के गोलमा गांव का है। वायरल वीडियो बीते 14 दिसंबर का है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शादी समारोह में जयमाला हो रहा है और सामने में महफ़िल में बैठा एक शख्स मुंह ढककर रायफल से फायरिंग कर रहा है। इस शख्स को पुलिस का मानो कोई भय नहीं है। यह लगातार फायरिंग करते नजर आ रहा हैं। जिस तरह से यह शख्स महफ़िल में बैठकर फायरिंग कर रहा है बड़ी अनहोनी हो सकती थी। किसी को गोली भी लग सकती थी और मौतें भी हो सकती थी। खूशियों का यह मौका अचानक गम में बदल सकता था लेकिन इस शख्स को बिल्कुल इससे कोई लेना देना नहीं था। 


दरअसल  सौरबाजार थाना क्षेत्र में 14 दिसंबर को शादी थी। जमालपुर खगड़िया से बारात गोलमा गांव पहुंची थी। बारात लगने के बाद जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। स्टेज पर वर और वधू एक दूसरे को जयमाला पहना रहे थे। तभी इस दौरान स्टेज से नीचे कुर्सी पर बैठा एक शख्स राइफल निकालकर प्रदर्शन कर रहा था। इस दौरान उसने तीन राउंड फायरिंग भी की। फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग उसकी ओर देखने लगे। उसकी सारी करतूत लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में कैद कर ली। 


अब वही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने की जानकारी पतरघट ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र को भी हुई। इस संबंध में उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच की जा रही है। जो भी शख्स फायरिंग करते वीडियो में दिख रहा है। उसे चिन्हित कर शख्स कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में अब यह देखना होगा कि पुलिस हर्ष फायरिंग कर रहे इस शख्स पर क्या कार्रवाई करती है। क्योंकि यदि ऐसी हरकत करने वालों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो उनका मनोबल और बढ़ेगा।