Bihar Crime News: आरा में 2 भाइयों को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण बारिश के आसार, उमस और गर्मी से मिलेगा छुटकारा; IMD का अलर्ट जारी Bihar News: बिहार में यहां 82KM ग्रीनफील्ड हाइवे का निर्माण, खर्च होंगे ₹2200 करोड़ Bihar News: बिहार कांग्रेस कैसे होगी जिंदा..नेता मैदान में उतरते ही नहीं ! कन्हैया कुमार हैं NSUI प्रभारी...आज इस संगठन ने विधानसभा का घेराव किया, राजधानी में रहने के बावजूद वे प्रोटेस्ट से दूर रहे... सहरसा के दो मजदूरों की ओडिशा में संदिग्ध मौत, परिजनों ने की जांच की मांग Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar News: खेत में अचानक टूटकर गिरा हाई वोल्टेज बिजली तार, करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत गोपालगंज में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला पर दर्जनों कुत्तों का जानलेवा हमला, हालत गंभीर Patna News: पटना में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश, स्कूल में मची अफरातफरी
02-Jul-2021 10:40 AM
By DEEPAK RAJ
BAGHA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से सामने आ रही है जहां यूपी-बिहार का सड़क सम्पर्क रतवल-धनहा मुख्य मार्ग पूरी तरह टूट गया है. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण नैनहा ढाला के पास यह सड़क टूटकर बुरी तरह धंस गई है. इसके बाद इस रास्ते चार पहिया या उससे बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.
बता दें कि स्थानीय लोग पहले भी रतवल-धनहा मुख्य मार्ग पर कभी भी बड़ा हादसा होने की चेतावनी देते रहे हैं. धनहा से लेकर रतवल तक मुख्य मार्ग में जगह-जगह पर काफी बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इधर लगातार बारिश से स्थिति और खराब हो गई है. लोगों का कहना है कि जब भी बारिश होती है तो इस मार्ग में जगह जगह पर गड्ढे बन जाते हैं. जिम्मेदार विभाग सड़कों की मरम्मत कराने की बजाए गड्ढों की जगह पर मिट्टी गिरा देता है.
लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है. इसी वजह से सड़क शुरू से ही टूटती रही है. हर साल कई लोग इन गड्ढों की वजह से हादसे के शिकार होते हैं. लोगों ने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. बारिश शुरू होते ही मुख्य मार्ग पर जगह-जगह पानी भर जाता है. इससे लोगों को आने-जाने में बड़ी मुश्किल होती है.
अनुमंडलीय अस्पताल में घुसा पानी
बारिश के कारण अनुमंडलीय अस्पताल में पानी घुस गया हैं. रातभर हुई बारिश के बाद अस्पताल परिसर पानी-पानी है. वहीं तेजी से बढ़ रहे पानी को देखते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों को लेकर सावधानी बरती जा रही है. अस्पताल में एक वार्ड से दूसरे वार्ड और एक भवन से दूसरे भवन तक जाना असंभव सा हो गया है. अस्पताल परिसर में 3 फिट तक पानी हैं. जल निकासी का मुख्य मार्ग भी पानी से भर गया है जिससे पानी भी नहीं निकल रहा है और परेशानी बढ़ गई है.
सड़कों पर गिरे पेड़
बगहा और वाल्मीकिनगर के बीच मुख्य सड़क पर कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं जिससे आवागमन प्रभावित है. तेज बारिश और तूफान के बाद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से गुजर रहे मुख्य सड़क पर ही चार जगह पर पेड़ गिर गए हैं. स्थानीय स्तर पर लोग पेड़ को हटाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. वहीं बारिश के कारण लोगों को परेशानी भी हो रही है.
जलमग्न हुए कई इलाके
इसके अलावा शहर का मलकौली वार्ड नं 2 पूरी जलमग्न हो गया है. नगर परिषद की पोल खुल चुकी है. वार्ड में एक भी नाला नहीं है. 500 से भी ज्यादा घरों में पानी घुस गया है. शहर में त्राहिमाम की स्थिति आ गई है. घरों में चार से पांच फीट पानी चल रहा है. 'ग्रीन बगहा क्लीन बगहा' की पोल भी खुल चुकी है. रात भर की मुसलाधार बारिश में वार्ड नम्बर दो डूब चुका है. शहर में बाढ़ जैसा नजारा है. गंडक नदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है. वाल्मीकिनगर गंडक बराज का भी जलस्तर बढ़ रहा है. बाढ़ के पहले की पूरी तैयारी की पोल खुल चुकी है.