पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
21-Nov-2022 02:30 PM
MUZAFFARPUR: बिहार में आगामी कुछ दिनों में कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। वैसे तो यहां मुख्य रूप से भाजपा और जदयू के बिच की लड़ाई बताई जा रही है। लेकिन, इस चुनाव में मैदान में उतरे छोटी पार्टी भी काफी हदतक इन दोनों के वोट में सेंधमारी कर सकती है। इसी कारण अभी राजनितिक दलों द्वारा एक दूसरे पर आरोप भी लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार की राजनीतिक गलियारों में शुरू हुआ बंगला पॉलटिक्स को लेकर अब विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमों द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया गया है।
दरअसल, सरकारी आवास को लेकर शुरू हुए विवाद में अब भाजपा और मुकेश सहनी आमने सामने आ गए हैं। मुकेश सहनी ने मुजफ्फरपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा एक अतिपिछड़ा के बेटे को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी खुद को भारत कि सबसे बड़ी पार्टी कहती है , लेकिन इसके बाबजूद इस पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष इस तरह कि बात कर रहे हैं, जेसे वो कोई सड़क छाप गुंडा हो। वो खोखा, पैसा, गुर्गा जेसे शब्दों का उपयोग कर रहे हैं, जिससे यह मालूम होता है कि वो एक रोड छाप गुंडा हो। उनकी यह हालत देखकर मुझे लगता है कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। उनको इलाज कि जरूरत है।
सहनी ने कहा कि, देश कि इतनी बड़ी पार्टी के नेता इस तरह के शब्दों का उपयोग करेंगे मुझे भरोसा नहीं हो रहा है। सहनी ने कहा कि यह सरकार को सोचना है कि मुझसे बंगला क्यों नहीं खाली करवाया जा रहा है। हकीकत यह है कि, हम अभी 30 गुणा दंड देकर उस बंगला में रह रहे हैं। लेकिन, भाजपा के लोग को यह पसंद नहीं की कोई अतिपिछड़ा का बेटा सफल हो।
उन्होंने कहा कि, भाजपा का शुरू से यह निति रही है है कि जो उसके साथ है वह सही है। जैसे सी कोई उनसे दूर होता है उसके ऊपर आरोप लगाना शुरू कर देते हैं और बंगला खाली करवाने के पीछे लग जाते हैं। इसका उदाहरण चिराग पासवान से समझा जा सकता है। अब यही चीज़ हमारे साथ करना कहते हैं। लेकिन, मेरा यही कहना है कि आज न कल तो बंगला खाली करना ही है, ऐसे में इसके बारे में क्या सोचना। मेरा कहना है मेरा आवास बिहार की जनता और हमारे समाज के दिल में हैं यही मेरे लिए सबकुछ है।
इसके आलावा साहनी ने कुढ़नी उपचुनाव को लेकर कहा कि, हमारी कोशिश चुनाव जितना है, कौन क्या बोल रहा है यह सोचना अन्य दलों का काम हैं, इसको लेकर हम अधिक विचार नहीं करते हैं। रही बात मेरे द्वारा अगल समाज को टिकट देने का तो अन्य कोई पार्टी क्यों नहीं निषाद समाज से आने वाले किसी नेता को यहां टिकट दी। हम तो हर उस दल का समर्थन करने को तैयार थे जिसके द्वारा निषाद को टिकट देने का सोचा जा रहा था। इसलिए यदि अब हम चुनाव में हैं तो जीत हासिल करने के लिए हैं।