Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
20-Feb-2021 10:19 PM
BEGUSARAI : उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के एक नेता द्वारा देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने के बाद बेगूसराय में तनाव भड़कने की आशंका उत्पन्न हो गयी. इस मामले में एफआईआर के बाद पुलिस ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नेता को छुडाने रालोसपा के दूसरे नेता थाने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. जेल भेजा गया नेता विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी भी बनाया गया था.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
दरअसल बेगूसराय के रतनपुर निवासी अमर कुमार ने बेगूसराय के नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि रालोसपा नेता ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश की है. पिछले विधानसभा चुनाव में बखरी से रालोसपा के प्रत्याशी रहे विजय पासवान के खिलाफ ये प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की छानबीन की. इसमें रालोसपा नेता द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप सही साबित हुआ. इसके बाद एसपी अवकाश कुमार ने नगर थाना पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
पैरवी करने पहुंचे पार्टी नेता
विजय पासवान की गिरफ्तारी के बाद रालोसपा के जिलाध्यक्ष श्याम बिहार वर्मा के साथ साथ पार्टी के दूसरे नेता विजय पासवान के समर्थन में थाने पहुंच गये. लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी. पुलिस ने आरोपी विजय पासवान को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. दरअसल. विजय पासवान ने शुक्रवार को अपने सोशल मीजिया अकाउंट पर शिक्षा की देवी सरस्वती के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट किया था. सोशल मीडिया पर वह पोस्ट देखने के बाद धार्मिक भावना भड़काने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
बेगूसराय के मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि आरोपी विजय पासवान के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 समेत आइटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की छानबीन के बाद विजय पासवान को गिरफ्तार किया गया. नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को आरोपी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमन कुमार ठाकुर की कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.