Bihar News: बिहार के स्कूल से अपहृत बच्चा इस राज्य से बरामद, अपहरणकर्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे Bihar News: बिहार के अस्पतालों में नहीं होगा इलाज, हड़ताल पर गए डॉक्टर; क्या नीतीश सरकार पूरी करेंगे मांग Bihar News: 'मंत्री का प्रचार किया तो छह इंच छोटा कर देंगे', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली पर्चा और धमकी मिलने से दहशत Bihar News: महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने में जुटी भारत सरकार, कई देशों ने दिया साथ का आश्वासन Bihar Teacher News: त्योहारी सीजन में तनख्वाह से क्यों वंचित हैं शिक्षक? जानिए... वजह Bihar Weather: बिहार में अगले 3 दिन भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला
12-May-2021 05:02 PM
PATNA : पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सियासत का नया रंग देखिये. राष्ट्रीय जनता दल ने आज पप्पू यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कोरोना के खतरे की अनदेखी कर आनन फानन में आरजेडी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस हुई. मधेपुरा से आरजेडी के विधायक चंद्रशेखर को बोलने के लिए बिठाया गया. आरजेडी के विधायक ने कहा पप्पू यादव डाकू हैं. किसी दौर में डाकू रत्नाकर महर्षि वाल्मिकी बन गया था. दूसरा कोई डाकू संत नहीं बन सकता. पप्पू यादव को सेटिंग के तहत गिरफ्तार किया गया है. सरकार औऱ पप्पू की सेटिंग है ताकि लालू-तेजस्वी को कमजोर किया जा सके.
पप्पू पर आरजेडी का हमला
पप्पू की गिरफ्तारी के बाद अगले दिन यानि बुधवार को आनन फानन में आरजेडी ऑफिस में इमरजेंसी प्रेस कांफ्रेंस बुलायी गयी. सुबह खबर मिली कि आरजेडी की आपात प्रेस कांफ्रेंस है. कौन संबोधित करेगा किस विषय पर प्रेस कांफ्रेंस है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी. मीडिया कर्मी जब आरजेडी ऑफिस पहुंचे तो वहां मधेपुरा के आरजेडी के विधायक चंद्रशेखर कोरोना काल में अपने क्षेत्र को छोड़ कर मीडिया को संबोधित करने बैठे थे. प्रेस कांफ्रेंस का विषय था-पप्पू यादव डाकू हैं. वे संत नहीं बन सकते. सरकार ने सेटिंग के तहत उन्हें गिरफ्तार किया है.
आऱजेडी के विधायक चंद्रशेखर ने कहा
“पप्पू यादव की गिरफ्तारी शासन-सत्ता की साजिश है. सामाजिक न्याय की धारा को कमजोर करने के लिए. सोशल जस्टिस को कमजोर कर सांप्रदायिक ताकतों को मजबूती देने के लिए. उनकी गिरफ्तारी का खेल खेला गया है. इसमें साजिश है सरकार में बैठे लोगों की. आज पप्पू यादव की गिरफ्तारी का सीधा मतलब है हमारे वोटरों में कनफ्यूजन पैदा करना.”
RJD के विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि लालू यादव के जेल से बाहर आने के बाद ही पप्पू यादव की गिरफ्तारी क्यों हुई. सब सेटिंग है. अभी गिरफ्तारी हुई है, पांच-दस दिनों में बेल हो जायेगी औऱ फिर पप्पू यादव लालू-तेजस्वी को गाली देंगे. जनता भ्रम में आ जायेगी औऱ इसका फायदा सरकार को मिलेगा.
आरजेडी विधायक ने कहा कि पप्पू यादव के खिलाफ वारंट काफी पहले से निकला हुआ था. उन्होंने खुद प्रशासन को खबर दी थी कि पप्पू यादव के खिलाफ वारंट है. लेकिन सरकार ने उनकी गिरफ्तारी तब नहीं की. चुनाव के समय भी सूचना दी गयी थी कि पप्पू के खिलाफ वारंट है. तब भी गिरफ्तारी नहीं हुई. अब गिरफ्तारी होने के पीछे मकसद साफ है.
अब कोई डाकू संत नहीं बन सकता
आरजेडी विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि कोई दौर था जब डाकू रत्नाकर महर्षि वाल्मिकी बन गये थे. अब कोई दूसरा डाकू संत नहीं बन सकता. पप्पू यादव डाकू औऱ गद्दार है. लालू यादव ने जीवन दिया है पप्पू यादव को.एक बार नहीं कई बार चुनाव जिताया है इस व्यक्ति को. वह लालू जी को गाली देने से बाज आता है क्या. किसी पार्टी को छोड़ा है क्या. जो मधेपुरा से खुद की जमानत नहीं बचा पाया वह क्या बिहार का नेता बनेगा.