जमुई में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2100 घनफीट अवैध बालू जब्त 6 हजार मासिक की स्टाइपेंड चाहते हैं बिहार के युवा तो अभी करें अप्लाई, नीतीश सरकार ने दिया बड़ा मौका पटना में विवाहिता की संदिग्ध मौत, वकील दामाद पर ससुर ने लगाया हत्या का आरोप, कहा..7 धुर जमीन के लिए बना रहा था दबाव BIT मेसरा पटना कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन, NSMCH बिहटा के सहयोग से 110 यूनिट रक्त संग्रह सीतामढ़ी में पोते की हत्या का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं दादी, शोक में तोड़ा दम अयोध्या राम मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ने की कोशिश, पकड़ा गया कश्मीरी, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप प्रेमी से मिलने के लिए मां-बाप के खाने में मिलाती थी नींद की गोली, एक रात पकड़ी गई साजिश पटना के फुलवारीशरीफ में कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 39 लोगों को काटा, इलाके में दहशत का माहौल गोपालगंज में खेत से मिला 20 साल के युवक का शव, हत्या की आशंका, गांव में तनाव का माहौल रिटायर्ड दारोगा को साइबर ठगों ने बनाया शिकार, डिजिटल अरेस्ट के बहाने 58 लाख की ठगी
12-Oct-2020 03:43 PM
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आरजेडी ने 32 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इन उम्मीदवारों को पार्टी ने सिंबल दे दिया है. जल्द ही ये उम्मीदवार अपना नामांकन करेंगे जबकि कई उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन कर भी लिया है. राजद की दूसरी लिस्ट में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप, अबू दोजाना, लवली आनंद, रितु जायसवाल और लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इस खबर में नीचे उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट दी हुई है.
लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव को हायाघाट से टिकट दिया गया है, जो पिछली बार बहादुरपुर सीट से चुनाव जीते थे. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन्हें पार्टी का सिंबल दिया है. दरभंगा जिले की बहादुरपुर विधानसभा सीट से विधायक भोला यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं, जो फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव हैं. बीते दिन भोला यादव रिम्स में इलाज करवा रहे लालू यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे.
सहरसा से लवली आनंद और शिवहर से चेतन आनंद को सिंबल दिया गया है. जदयू से आए वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रमई राम को राजद ने बोचहां से टिकट दिया है. पिपरा के विधायक यदुवंश यादव निर्मली से चुनाव लड़ेंगे. महिषी से दिवंगत विधायक अब्दुल गफूर की जगह पर बिहार प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी गौतम कृष्ण को मौका दिया गया है.
यहां देखिये राजद उम्मीदवारों की लिस्ट -
1. हायाघाट - भोला यादव
2. लौरिया- शंभु तिवारी
3. नरकटिया - डॉ. शमीम अहमद
4. मोतिहारी - ओमप्रकाश सहनी
5. रानीगंज - अविनाश मंगलम ऋषिदेव
6. जोकीहाट - सरफराज आलम
7. सिकटी - शत्रुघ्न प्रसाद सुमन
8. ठाकुरगंज - सऊद असरार नदवी
9. बायसी - अब्दुस सुभान
10. बनमनखी - उपेंद्र ततमा
11. मधेपुरा - प्रो. चंद्रशेखर
12. ढाका - फैसल रहमान
13. परिहार - रितु जायसवाल
14. सुरसंड - अबू दोजाना
15. बाजपट्टी - मुकेश कुमार यादव
16. लौकहा - भरत मंडल
17. निर्मली - यदुवंश यादव
18. पिपरा - विश्वमोहन मंडल
19. त्रिवेणीगंज - संतोष सरदार
20. नरपतगंज - अनिल कुमार यादव
21. सहरसा - लवली आनंद
22. महिषी - डॉ. गौतम कृष्ण
23. गायघाट - निरंजन राय
24. बोचहां - रमई राम
25. कुढनी - अनिल सहनी
26. मोरवा - रणवविजय साहू
27. सरायरंजन- अरविंद कुमार सहनी
28. बेलसंड - संजय कुमार गुप्ता
29. रघुनाथपुर -हरिशंकर यादव
30. गोरिया कोठी नूतन वर्मा
31. गरखा सुरेंद्र राम
32. बिहपुर से बुलो मंडल