ब्रेकिंग न्यूज़

Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत

RJD की पूर्व विधायक कुंती देवी का निधन, पटना के PMCH में चल रहा था इलाज

RJD की पूर्व विधायक कुंती देवी का निधन, पटना के PMCH में चल रहा था इलाज

23-Apr-2021 07:56 AM

By PANKAJ KUMAR

GAYA : आरजेडी के पूर्व विधायक कुंती देवी का निधन हो गया है। कुंती देवी बीमार थीं और पटना के पीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है। गया के अतरी विधानसभा सीट से कुंती देवी विधायक रह चुकी थीं।


पूर्व विधायक कुंती देवी को इसी साल जनवरी महीने में गया कि निचली अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। जेडीयू नेता सुमरिक की यादव की हत्या के मामले में कुंती देवी को सजा सुनाई गई थी। फरवरी 2013 में जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष सुमरिक यादव की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी इसमें कुंती देवी को नामजद किया गया था।


गया जिले के राजद की अतरी की पूर्व विधायिका कुंती देवी का पीएमसीएच में निधन हो गया।बताया जा रहा है वह काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी इलाज के दौरान निधन हुआ है।पूर्व से ही वह डायलिसिस पर रखा गया था। ज्ञात हो कि जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष सुमिरक यादव हत्याकांड में वह आजीवन कारावास की सजा काट रही थी। इसके पूर्व इसके पति पूर्व राजद विधायक राजेन्द्र यादव भी गया सेंट्रल जेल में बंद है। उनके पति पर एक बच्ची की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे है वर्ष 2005 में अतरी से विधायज निर्वाचित घोषित होने के बाद राजेन्द्र यादव अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस के साथ गया जिला मुख्यालय से वापस अपने गॉव माधोबीघा जा रहे थे। विजय जुलूस में चली गोली से दरियापुर गॉव की बच्ची की मौत हो गयी थी।

एमएलए पति के जेल जाने के बाद पत्नी कुंती देवी ने राजनीति के साथ अपराध की विरासत भी संभाली थी। कुंती देवी पर 26फरवरी 2013 को कुंती देवी के कहने पर उनके लोगो के द्वारा लाठी डंडे व लोहे को रॉड से मारकर जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष सुमिरक यादव की हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में गया कोर्ट ने 26जनवरी 2021 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। उसी समय से जेल मैनुअल के अनुसार पूर्व विधायक को चिकित्सीय सुविधा देने के आदेश के बाद से वह पीएमसीएच में इलाजरत है वह डायलिसिस पर थी।कल देर रात इलाज के दौरान निधन हो गया है। आज उनका शव पैतृक गॉव नीमचक बथानी लाया जाएगा जन्हा अंतिम संस्कार किया जाएगा।