ब्रेकिंग न्यूज़

₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल

मंगलवार को होगी राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक, राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर

मंगलवार को होगी राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक, राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर

16-May-2022 03:33 PM

PATNA: पटना में कल मंगलवार को RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक होगी। दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर यह बैठक होगी। जिसमें राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है। बता दें कि बिहार से राज्यसभा की 5 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने इसका पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है। विधानसभा में मौजूदा राजनीतिक गणित को देखते हुए राज्यसभा की 5 सीटों में से 2 सीट पर आरजेडी, 2 सीट पर बीजेपी और एक सीट पर जेडीयू के किसी उम्मीदवार का चुना जाना करीब तय है। 


राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने के कारण चुनाव हो रहे हैं। उनमें आरजेडी की मीसा भारती, जेडीयू के आरसीपी सिंह, बीजेपी के गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दुबे के अलावे जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का नाम शामिल हैं। अभी किसी भी दल ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन अगर बात आरजेडी की करें तो दो में से एक सीट पर लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती का राज्यसभा जाना एक बार फिर से तय माना जा रहा है। मीसा भारती के अलावा दूसरी सीट पर राज्यसभा कौन जाएगा फिलहाल इस पर अभी फैसला होना है। कल मंगलवार को RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी की होने वाली अहम बैठक में इस पर फैसला होगा। पटना के दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर होने वाली इस बैठक में राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि मंगलवार को राजद के स्टेट कमेटी और नेशनल कमेटी की अलग-अलग बैठक बुलाई गई है। इसमें दोनों उम्मीदवार के नाम पर विचार होगा और उम्मीद है कि कल इसपर निर्णय हो जाएगा। 


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती का दूसरी दफे राज्यसभा जाना लगभग तय है। मीसा भारती के सांसद होने के कारण लालू यादव और उनके परिवार को दिल्ली में काफी राहत है। फिलहाल ना तो लालू यादव और ना ही परिवार का कोई दूसरा सदस्य सांसद है ऐसे में मीसा भारती के दिल्ली रहने से परिवार को मदद मिलती है। लालू यादव को भी इलाज के सिलसिले में दिल्ली जाना पड़ता है और मीसा भारती का आवास होने के कारण उन्हें काफी सहूलियत होती है। लोकसभा चुनाव में भी अभी काफी वक्त है लिहाजा मीसा भारती को एक बार फिर से राज्यसभा में रिपीट किया जाना तय माना जा रहा है। लेकिन दूसरी सीट पर आरजेडी किसे भेजेगी इसे लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। 


राजनीतिक गलियारे में दूसरी सीट पर दो चेहरों की चर्चा राज्यसभा भेजे जाने को लेकर हो रही है। पहला नाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के जाने-माने वकील कपिल सिब्बल का है। कपिल सिब्बल के पहले लालू यादव स्व राम जेठमलानी को भी राज्यसभा भेज चुके हैं। कपिल सिब्बल को अगर लालू राज्यसभा भेजते हैं तो उन्हें अपने खिलाफ चल रहे मुकदमों में मदद मिल सकती है। वहीं दूसरा नाम मुंबई से आने वाले बाबा सिद्दीकी का है। बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड से अपने रिश्ते को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं और पिछले दिनों हुआ है बिहार में काफी सक्रिय भी रहे हैं। बाबा सिद्दीकी भी बिहार से ही आते हैं।


महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके बाबा सिद्दीकी बिहार के गोपालगंज से आते हैं। गोपालगंज में हाल के दिनों में उन्होंने अपनी गतिविधियां भी बढ़ाई हैं। जिले में शिक्षण संस्थान खोलने के साथ-साथ उन्होंने क्रिकेट ट्रेनिंग एकेडमी की भी शुरुआत की है। कोसी बाढ़ पीड़ितों से लेकर कोरोना काल तक स्थानीय लोगों की मदद कर चुके हैं। बाबा सिद्दीकी जिस तबके से आते हैं वह भी आरजेडी के राजनीतिक समीकरण के लिहाज से बेहद मुफीद है। बॉलीवुड के बड़े स्टार से लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं तक में उनकी अच्छी खासी पकड़ रही है। खुद बाबा सिद्दीकी पिछले दिनों जब बिहार आए थे तो उन्होंने तेजस्वी यादव को राज्य का भविष्य बताया था। बाबा सिद्दीकी ने कहा था कि तेजस्वी यादव में काफी क्षमता है और वह बिहार का नेतृत्व संभालेंगे तो बड़े बदलाव हो सकते हैं।


आरजेडी ने फिलहाल राज्यसभा का उम्मीदवार को तय नहीं किया है लेकिन मीसा भारती के अलावे इन नामों की चर्चा सियासी गलियारे में खूब हो रही है। लालू यादव और राष्ट्रीय जनता दल का पुराना ट्रैक रिकार्ड बताता है कि राज्यसभा के मामले में लालू चौंकाने वाले फैसले करते रहे हैं। राम जेठमलानी से लेकर अमरेंद्र धारी सिंह तक ऐसे नाम रहे हैं जिनके बारे में किसी ने अनुमान तक नहीं लगाया था कि लालू इन्हें राज्यसभा भेज सकते हैं। ऐसे में अगर मीसा भारती के अलावे कपिल सिब्बल और बाबा सिद्दीकी जैसे नामों की चर्चा हो रही है तो इंतजार करना होगा कि लालू तेजस्वी यादव के साथ मिलकर कौन सा फैसला लेते हैं।