Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट नालंदा के गोइठवा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में महिला की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने कार को लगाई आग कटिहार के समेली में 26 जुलाई को आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, साहित्य रत्न अनूपलाल मंडल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण Bihar Teacher News: बिहार में एक ऐसा भी शिक्षक, जिसके तबादले पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ रो दिया पूरा गांव
08-Aug-2024 10:23 AM
By First Bihar
HAJIPUR : बिहार हमेशा से ही अपने अजीबोगरीब कारनामों की वजह से सुर्ख़ियों में रहा है। अब ऐसा ही एक दंग कर देने वाला मामला वैशाली से निकल कर सामने आया है। यहां दसवीं क्लास का एक स्टूडेंट पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया। इतना ही नहीं रील्स बनाने के दौरान इसने फायरिंग भी कर डाली। लेकिन, गनीमत यह रहा कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
दरअसल, पिस्टल लेकर बच्चे के स्कूल आने की एक और घटना सामने आयी है। वैशाली जिले के बिदुपुर में एक छात्रा न केवल पिस्टल लेकर स्कूल पहुंची बल्कि रिल्स बनाने के दौरान उसने फायरिंग भी की। गनीमत रहा कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। यह घटना बिदुपुर के एक हाईस्कूल में हुई है। इस वारदात के बाद स्कूल प्रबंधन इस मामले की लीपापोती में जुटा है।
बताया जाता है कि छात्रा स्थानीय दबंग परिवार से हैं। लिहाजा स्कूल प्रबंधन इस मामले को ज्यादा तूल देने से बच रहा है। इस मामले में अब तक किसी थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। कुछ माह पूर्व भी सुल्तानपुर पचकठिया गांव में विद्यालय में एक शिक्षिका द्वारा रिल्स बनाने मामले ने तूल पकड़ा था। उस वक्त भी स्कूल प्रबंधन ने उस मामले को रफादफा कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक दसवीं की छात्रा स्कूल की छुट्टी की रिल्स बनाने के लिए स्कूल बैग में छिपाकर पिस्टल लेकर आयी थी। जैसे ही दूसरी घंटी समाप्त हुई, वह क्लास से निकलकर स्कूल कैंपस में ही पिस्तौल के साथ रिल्स बनाने लगी की। इसी दौरान उसका हाथ ट्रिगर पर चला गया गया और फायरिंग हो गयी। ऐसे में गोली की आवाज सुनकर स्कूल में अफरात-तफरी मच गयी। छात्रा के स्कूल के पड़ोस के ही होने के कारण स्कूल प्रशासन इस मामले को दबाने के प्रयास में जुट गया।
उधर, मामले की सुचना के बाद जांच के लिए बिदुपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक नीलम कुमारी ने बताया की 4 बजकर 40 मिनट तक वे स्कूल में थी, उस वक्त तक वैसी कोई घटना नहीं हुई थी। जांच के बाद अगर कुछ पता चलता है तो प्राथमिकी की जायेगी। वहीं थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है। ऐसी कोई फायरिंग की घटना की सूचना नहीं है। वहीं बीईओ अरुण कुमार ने बताया कि रिल्स बनाने के दौरान फायरिंग की घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।