ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: गोपालगंज में दलितों की पिटाई पर भड़के जीतन राम मांझी, बोले- RJD दलित समाज की दुश्मन, यह उनका नेचर Bihar Election 2025: गोपालगंज में दलितों की पिटाई पर भड़के जीतन राम मांझी, बोले- RJD दलित समाज की दुश्मन, यह उनका नेचर Patna robbery : पटना में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट: अपराधियों ने DCM ड्राइवर को मारी गोली, मचा हड़कंप Indian Railways : भारतीय रेलवे की नई पहल,ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा स्वादिष्ट खान; ऐप से ई-कैटरिंग सेवा शुरू Bihar Election 2025: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बिहार पुलिस का एक्शन, झारखंड की सीमा से हार्डकोर नक्सली अरेस्ट Jharkhad DGP Tadasha Mishra: झारखंड की पहली महिला DGP बनीं तदाशा मिश्रा, पदभार ग्रहण करने के बाद क्या बोलीं? Jharkhad DGP Tadasha Mishra: झारखंड की पहली महिला DGP बनीं तदाशा मिश्रा, पदभार ग्रहण करने के बाद क्या बोलीं? Bihar Election 2025: यूपी के रेलवे स्टेशन से करीब एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया मोकामा का शख्स, बिहार चुनाव से तार जुड़ने की आशंका Bihar Election 2025: यूपी के रेलवे स्टेशन से करीब एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया मोकामा का शख्स, बिहार चुनाव से तार जुड़ने की आशंका Bihar Election 2025 : ऐतिहासिक मतदान के बाद चुनावी समर में बढ़ा सियासी तापमान, PM मोदी ने कहा - अब नहीं चाहिए कट्टा सरकार

RCP को ललन सिंह ने BJP का एजेंट बताया, सुशील मोदी से जताई सहानुभूति

RCP को ललन सिंह ने BJP का एजेंट बताया, सुशील मोदी से जताई सहानुभूति

10-Aug-2022 04:54 PM

PATNA : जेडीयू ने बीजेपी के सभी आरोपों का खंडन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू पर विश्वासघात का आरोप लगा रही बीजेपी पहले अपने गिरेबान में झांककर देखे। ललन सिंह ने अरुणालच प्रदेश में जेडीयू के विधायकों को तोड़ने का आरोप बीजेपी पर लगाया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जेडीयू को कमजोर करने के लिए बीजेपी ने आरसीपी सिंह को अपनी साजिश का हिस्सा बनाया। पूरे सम्मान के साथ जेडीयू ने गठबंधन धर्म का पालन किया लेकिन बीजेपी ने जेडीयू को कमजोर करने की कोशिश की। एक तरफ जहां ललन सिंह ने आरसीपी सिंह को बीजेपी का एजेंट करार दिया तो वहीं दूसरी तरफ सुशील मोदी से सहानुभूति जताई।


जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि उसने क्या किया है। 17 वर्षों तक जेडीयू लगातार सिर्फ इसलिए एनडीए गठबंधन रही क्योंकि उस समय के नेता अपने सहयोगी दलों का सम्मान करते थे। उन्होंने कहा कि एनडीए में रहते हुए बीजेपी के खिलाफ अरुणाचल प्रदेश में चुनाव लड़कर जेडीयू ने विधानसभा की सात सीटों पर जीत हासिल की। बाद में जेडीयू के विधायकों ने अरुणाचल में बीजेपी सरकार को लिखित समर्थन दिया, इसके बावजूद जेडीयू के 6 विधायकों को तोड़ा गया, क्या यही गठबंधन धर्म का पालन है।


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जेडीयू की जरुरत थी लेकिन साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने साजिश कर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को अपनी साजिश का हिस्सा बना लिया। साजिश के तहत बीजेपी ने अपने नेताओं को लोजपा की सदस्यता दिलाकर जेडीयू के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा। चुनाव हारने के बाद सभी वापस बीजेपी में चले गए, क्या यही गठबंधन धर्म का पालन है।


ललन सिंह ने कहा कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में 43 सीटें मिलने के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन बीजेपी ने जबरदस्ती नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनवाया और बाद में उनके छुटभैया नेता खुद को बड़ा भाई बताकर कहने लगे कि बीजेपी की कृपा से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने। साल 2005 में जेडीयू के पास 88 सीटें थीं, तब भी मुख्यमंत्री ने कभी यह नहीं कहा कि हम बड़े भाई है और बीजेपी छोटा भाई है। पार्टी के किसी नेता और कार्यकर्ता ने यह नहीं कहा कि बीजेपी छोटी पार्टी है।


उन्होंने कहा कि पूरे सम्मान के साथ जेडीयू ने गठबंधन धर्म का पालन किया है। 2010 के चुनाव में जेडीयू को 118 सीटें मिली थीं, चाहते तो अकेले सरकार बना सकते थे लेकिन नीतीश कुमार ने बीजेपी को बराबर की हिस्सेदारी दी। 2015 में महागठबंधन से नीतीश कुमार जीते, बाद में जब 2017 में एनडीए में शामिल हो गए तो कहा गया कि जनमत का सम्मान हुआ है और आज जनमत के अपमान की दुहाई दे रहे हैं।


जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने देश की सत्ता सेवा के लिए सौंपा था लेकिन पूरे देश में तनाव पैदा कर दिया, तनाव करके विकास नहीं किया जा सकता है। बीजेपी के लोग पूरे देश का माहौल खराब कर रहे हैं। ललन सिंह ने महंगाई, रोजगार, अग्निपथ स्कीम को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सोंच से देश तरक्की नहीं करने वाला है। आरसीपी सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया। आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के भरोसे को तोड़ा।


नीतीश कुमार ने आंख मूंदकर आससीपी पर भरोसा किया लेकिन उन्होंने नीतीश कुमार के पीठ में छूरा भोकने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी के एजेंट बनकर आरसीपी जेडीयू बने रहे। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी तो नीतीश कुमार के मित्र हैं जिसकी सजा भी उन्हें मिल चुकी है, उनपर कुछ बोलना सही नहीं होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जो कुछ भी कहा है वह सफेद झूठ है। नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है वह पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप है।