ब्रेकिंग न्यूज़

Mokama Assembly Election : मुरेठा बांधना महज संयोग का एक प्रयोग ! आखिर क्यों मोकामा में खुद एक्टिव हुए JDU के कद्दावर नेता; सवर्ण बहुल सीट पर क्यों बदला जाता है समीकरण Bihar News: बिहार में 18 सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज, FIR के बाद अब होगी विभागीय जांच Bihar News: रवि किशन को गोली मारने की धमकी देने वाले का बिहार से नहीं कोई कनेक्शन, गिरफ्तारी के बाद बोला "गलती हो गई" Bihar Election 2025: अगर आपके पास नहीं है वोटर कार्ड, तो इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दें सकते है वोट; जानिए Patna Traffic Police : कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, कारगिल चौक से गायघाट तक वाहनों पर रोक Bihar Election 2025: विशाल प्रशांत ने 900 करोड़ की विकास परियोजनाओं किया पेश, नितिन गडकरी ने किया विमोचन, कहा- “तरारी बनेगा विकास का मॉडल” Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, IMD ने अभी से किया सावधान Bihar Election 2025: मोकामा में आचार संहिता उल्लंघन का मामला, ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर केस दर्ज; अनंत सिंह के समर्थन में निकला था रोड शो Bihar Election 2025: पहले चरण के प्रचार का शोर थमेगा आज , 18 जिलों में 6 नवंबर को वोटिंग; इतने करोड़ मतदाता करेंगे मतदान Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी

PM रामलीला मैदान में बोले- मोदी का पुतला बनाकर जूते मार लो लेकिन गरीबों का घर मत जलाओ

PM रामलीला मैदान में बोले- मोदी का पुतला बनाकर जूते मार लो लेकिन गरीबों का घर मत जलाओ

22-Dec-2019 03:47 PM

DELHI : दिल्ली के रामलीला मैदान से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे नेताओं पर जोरदार हमला बोला. नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेसियों और अर्बन नक्सलियों ने देश में आग लगाने की साजिश रची है. उन्हें किसी कानून से कोई मतलब नहीं है. उन्हें नरेंद्र मोदी से नफरत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर अगर उन्हें इतनी ही नफरत है तो वे नरेंद्र मोदी का पुतला बनाकर रोज उसे जूते मार लें लेकिन गरीबों का घर नहीं जलायें.


विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला
प्रधानमंत्री ने आज कांग्रेस से लेकर तृणमूल कांग्रेस और वामपंथियों पर जोरदार हमला किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षियों का साजिश लगातार बेनकाब होती जा रही है. उच्च पदों पर बैठे लोगों ने झूठे वीडियो सोशल वीडियो पर जारी कर अफवाहें फैलायी. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका विरोध कर रहे विपक्षियों को महात्मा गांधी को याद करना चाहिये. महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान जाने वाले हिन्दू और सिख जब भी भारत आना चाहें उनका स्वागत होगा. अपने नाम के पीछे गांधी लगाने वाले महात्मा गांधी के वादे को भूल गये.


नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद में खड़े होकर बांगलादेश में धर्म के आधार पर प्रताडित होकर लोगों भारत में मदद देने की मांग की थी. जो मनमोहन ने किया वही मोदी ने किया तो दर्द हो रहा है. राजस्थान के कांग्रेसी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पत्र लिखकर ऐसी ही मांग की थी. आज वही कांग्रेसी साजिश रच रहे हैं.


ममता बनर्जी पर सबसे करारा प्रहार
नरेंद्र मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी सीधे यूएनओ पहुंच गयी हैं. पीएम ने कहा “कुछ साल पहले तक ममता बनर्जी संसद में बांग्लादेशियों को बाहर निकालने के लिए हंगामा करती थीं. स्पीकर पर कागज फेंकती थीं. शरणार्थियों के लिए मदद मांगती थी. अब सीधे यू एन ओ पहुंच गयी. ममता दीदी आपको बंगाल की जनता पर भरोसा नहीं है. ममता बनर्जी किसका विरोध और किसका समर्थन कर रही हो ये पूरा हिन्दुस्तान भली भांति देख रहा है.”


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया से साफ हो गये वामपंथी भी साजिश रच रहे हैं. लेकिन कुछ साल पहले CPM के प्रकाश कारत ने बंगलादेश से आये शरणार्थियों को मदद देने की मांग की थी. आज उनका असली चेहरा भी देश के लोगों के सामने आ रहा है. उनकी हमदर्दी देश की जनता के सामने बोला गया सफेद झूठ था. नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर सकते हैं. ये लगातार अफवाहें फैला रहे हैं.


CAA से सबसे ज्यादा फायदा दलितों को
पीएम बोले “ मैं हैरान हूं कि कुछ दलित नेता भी इसमें घुस गये हैं. जबकि इस कानून से सबसे ज्यादा फायदा दलितों को मिलने जा रहा है. पाकिस्तान से आये अधिकतर शरणार्थी दलित परिवार के हैं. पाकिस्तान में उन्हें बंधुआ मजदूर बनाकर रखा गया था. पाकिस्तान में आज भी दलित परिवार का व्यक्ति चाय पीता है तो चाय के साथ साथ प्याली का दाम देना होता है और प्याली साथ ले जाना होता है. हम दलितों के जीवन की सबसे बड़ी चिंता दूर करने का काम कर रहे हैं.”


हिंसा फैलाने वालों को जवाब
प्रधानमंत्री ने कहा “कुछ लोगों ने देश को अराजकता में धकेलने की नापाक कोशिश की है. बच्चों के स्कूलों, यात्री बसों और ट्रेनों पर हमले किए गए. लोगों की दुकानों, साइकिलों और मोटरसाइकिलों को जलाया गया. इनकी राजनीति और इरादे कैसे हैं, यह देश भली-भांति समझ चुका है.” प्रधानमंत्री बोले-“ मैं जानता हूं कि उन्हें मोदी से नफरत है. पहली बार जीतकर आया तो जो लोग नहीं चाहते थे, उन्हें समझ नहीं आया कि यह कैसे हो गया. दूसरी बार न आऊं, इसको पक्का करने की कोशिश की गई. झूठ फैलाए गए. लेकिन देश की जनता ने ज्यादा आशीर्वाद दिया। यह लोग अब सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहे. यह पहले तो आया, लेकिन दोबारा कैसे आ गया. जिस दिन दूसरी बार आया, उस दिन से यह झूठ फैलाने में लगे हैं. जिस जनता ने मोदी को बैठाया, अगर आपको पसंद नहीं तो मोदी से गुस्सा निकालो. मोदी का पुतला लगाकर जितने जूते मारने हैं मारो, मोदी का पुतला जलाओ। लेकिन गरीब की झोपड़ी, उसका ऑटो रिक्शा मत जलाओ. सरकारी संपत्ति को नुकसान मत पहुंचाओ.’’


विपक्षियों की अफवहा झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ है
प्रधानमंत्री बोले- CAA के खिलाफ साजिस करने वालों की सोंच देश को तबाह करने वाली है नापाक इरादों से भरी पडी है, ये झूठ है, झूठ है, झूठ है. मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेजने की अफवाह फैलायी जा रही हैमैं हैरान हूं ये झूठ बोलने के लिए किस हद तक जा सकते हैं.


हर राज्य को लागू करना होगा CAA
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि हम अपने राज्य में लागू नहीं होने देंगे वो कानून तो जान लें. अपने राज्य के एडवोकेट जेनरल से तो बात कर लें. प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि पूरे देश में नागरिका संशोधन कानून को लागू करना होगा.


उनका टेप रिकार्ड मत सुनो, हमारा ट्रैक रिकार्ड देखो
प्रधानमंत्री ने कहा कि CAA और  NRC का विरोध कर रहे लोग बौखलाये हुए हैं कि क्यों मोदी को विदेशों में इतना समर्थन मिल रहा है. क्यों मुस्लिम बहुल देश मोदी को इतना सम्मान देते हैं. तभी साजिशों का दौर शुरू हुआ है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके टेप रिकार्ड को मत सुनो, हमारे ट्रैक रिकार्ड को देखो.


पुलिस पर हमले का विरोध
प्रधानमंत्री ने पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमले पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा ‘‘पुलिस के जवानों को अपनी ड्यूटी करते समय जो हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है. पुलिसवाले किसी के दुश्मन नहीं होते. देश को पता नहीं है कि आजादी के बाद देश में 33 हजार पुलिस भाइयों ने शांति और सुरक्षा के लिए शहादत दी. आम नागरिक की रक्षा करने के लिए पुलिसवाले शहीद हुए और आज आप इन्हें मार रहे हो. जब कोई संकट आता है, मुश्किल आती है तो पुलिसवाला न धर्म देखता है न जाति, वो आपकी मदद के लिए आकर खड़ा हो जाता है. यह 100 साल पुरानी पार्टी शांति के दो शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. यानी हिंसा को आपकी मूक सहमति है. पुलिस का सम्मान होना चाहिए.’’