ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar cyber crime : बिहार में साइबर अपराध पर नकेल कसने को EOU की नई इंटेलिजेंस यूनिट, इन चीजों पर हुआ एक्शन Patna Zoo Internship : पटना जू की अनोखी पहल, किताबों से निकलकर वन्यजीवों के बीच सीखने का मौका; पटना जू में पहली बार इंटर्नशिप; इस तरह भरें फॉर्म Bihar ration card : बिहार के राशन कार्डधारियों पर बड़ा एक्शन, 57 लाख से ज्यादा नाम कटने की तैयारी; खाद्य विभाग के एक्शन से हड़कंप Bihar Politics : मन ही मन फूट रहे लड्डू, एनडीए में विवाद उत्पन्न होने से बचने के लिए अब कुशवाहा दे रहे सफाई; जानिए क्या है हकीकत Bihar weather : पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी, बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट, गया रहा सबसे ठंडा जिला मां बनी कसाई: 6 साल की बेटी को दी हिंदी बोलने की सजा, मराठी में बात नहीं करने पर घोंट डाला गला मुजफ्फरपुर में विधवा के साथ मारपीट, गहने और पैसे भी छीना, शिकायत करने पर थानेदार ने लगाई फटकार, कहा..'जहां जाना है जाओ Bihar News: बिहार को मिलने जा रही 10 हजार करोड़ की सौगात, दो सड़क और एक मेगा ब्रिज परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार Bihar News: बिहार को मिलने जा रही 10 हजार करोड़ की सौगात, दो सड़क और एक मेगा ब्रिज परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार लहे-लहे घोंट जा.. बिहार में देर रात तक चला ऑर्केस्ट्रा गर्ल का अश्लील डांस, ठुमके लगाते सरकारी शिक्षक का वीडियो वायरल

रामचरितमानस पर सियासी संग्राम: चिराग बोले- मंत्री ने लोगों की भावना को भड़काया, नीतीश को भुगतना होगा अंजाम

रामचरितमानस पर सियासी संग्राम: चिराग बोले- मंत्री ने लोगों की भावना को भड़काया, नीतीश को भुगतना होगा अंजाम

12-Jan-2023 01:56 PM

PATNA: रामचरितमानस को समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताने वाले तेजस्वी यादव की पार्टी के विधायक और नीतीश कुमार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के बयान के बाद बिहार के साथ साथ पूरे देश का सियासी पारा गरम हो गया है। सियासी दलों के साथ साथ सामाजिक और हिंदू संगठनों के लोग भी इसका विरोध जता रहे है। जिन दलित और पिछड़ी जाति के लोगों के हक की बात को लेकर शिक्षा मंत्री बेतुका बयान दे रहे हैं उसी समाज के नेता चिराग पासवान ने प्रो. चंद्रशेखर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। चिराग ने कहा है कि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री ने लाखों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई है और लोगों की भावना को भड़काने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम करते हैं तो उनके मंत्री से क्या उम्मीद की जा सकती है। चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार इसका खामियाजा पहले भुगत चुके हैं और आने वाले चुनावों में भी उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।


लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर हों या वैसे तमाम राजनीतिक दल और नेता जो बंटवारे की राजनीतिक करना चाहते हो, वो हमारे इतिहास और हमारे ग्रंथों को जिसमें लोगों की आस्था होती है उसपर सवाल उठाकर लोगों की भावना को भड़काने का काम करते हैं। बिहार एक ऐसा प्रदेश है जहां के मुख्यमंत्री ने अपनी पूरी राजनीति बंटवारा करके ही स्थापित किया है। बंटवारे की राजनीति कर नीतीश कुमार कई सालों से बिहार के सीएम बने हुए हैं। जो मुख्यमंत्री दलित को महादलित में बांटे, पिछड़ा को अतिपिछड़ा में बांट दे और कभी अगड़ा तो कभी पिछड़ा की राजनीति करता हो, उसके मंत्री से क्या उम्मीद की जा सकती है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश और उनके मंत्री भड़काउ बयान देते रहते हैं। लोगों की आस्था से इस तरह से खिलवाड़ करने का परिणाम पहले भी नीतीश कुमार पिछले चुनाव में भुगत चुके हैं और आने वाले चुनावों में फिर से जनता उन्हें इसका माकूल जवाब देगी।


बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर बुधवार को विवादित बयान दिया था। उन्होंने रामचरितमानस को समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था। शिक्षा मंत्री के इस बयान का भारी विरोध होने के बावजूद गुरुवार को एक बार फिर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं और उन्हें गोली भा मार दी जाए तो वे विरोध जताते रहेंगे। उनका कहना है कि उन्होंने कुछ ऐसा नहीं कहा है जिसके लिए उन्हें मांफी मांगने की जरूरत है। माफी तो उन लोगों को मांगनी चाहिए जिन्होंने अन्याय किया है। प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा है कि रामचरितमानस समाज में पिछड़ों, महिलाओं और दलितों को शिक्षा हासिल करने से रोकता है और मनुस्मृति के बाद रामचरितमानस ने नफरत को फैलाया है।