ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar tourism 2025 : : अब बिहार के इस जिले में भी ले सेकेंगे रोपवे का मजा, इस मंदिर तक पहुंच सकेंगे पर्यटक और श्रद्धालु Bihar election 2025 : 'अनंत सिंह,सूरजभान और सम्राट को वोट देने से अच्छा है चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना...', बोले आरके सिंह- अपराधी और भ्रष्ट नेताओं से बनाए दूरी Special Trains Today: आज यात्रा करने वालों के पास कई विशेष ट्रेनों का विकल्प, इन राज्यों तक सफर करने में होगी आसानी Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन में घमासान ! 143 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी RJD, अंतिम दिन जारी हुई पूरी लिस्ट; कांग्रेस और वाम दलों से बन गई बात ? Bihar election 2025 : तेज प्रताप यादव के नामांकन जुलूस में प्राइवेट गाड़ी पर पुलिस स्टीकर, दो गिरफ्तार; चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज Success story: पहले अटेंप्ट में UPSC पास, IPS बनी और फिल्मों में छाई; जानिए सिमाला प्रसाद की कहानी Gaya shooting : गया में दिनदहाड़े गोलीकांड, बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां; एक की मौत Bihar Assembly Election 2025 : NDA से अधिक महागठबंधन दिखा रही युवाओं पर भरोसा, इन सीटों पर 70 पार वाले मैदान में; देखिए पूरी लिस्ट Diwali Firecrackers : दीपावली की रात कबाड़ी की दुकान में भीषण आग, पटाखों की चिंगारी से लाखों का नुकसान Bihar Assembly Election 2025 : चिराग पासवान का बड़ा खुलासा,कहा - इस वजह से 2020 में CM नीतीश के खिलाफ दिया था कैंडिडेट,BJP को लेकर भी कही यह बात

रामविलास पासवान का श्राद्ध, भावुक चिराग ने नीतीश के पैर छुए, लेकिन औपचारिक बात तक नहीं हुई

रामविलास पासवान का श्राद्ध, भावुक चिराग ने नीतीश के पैर छुए, लेकिन औपचारिक बात तक नहीं हुई

20-Oct-2020 08:07 PM

PATNA : स्व. रामविलास पासवान के श्राद्ध में आज जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे तो भावुक चिराग पासवान ने उनके पैर छुए. लेकिन दोनों के बीच औपचारिक बात तक नहीं हुई. दोनों अगल बगल में बैठे रहे लेकिन जुबान खामोश थे. बाद में तेजस्वी आये तो वे भी चिराग की बगल में बैठ गये. चिराग ने तेजस्वी यादव के साथ ही अपना गम बांटा.


लोक जनशक्ति पार्टी के दफ्तर में आयोजित ब्रह्मभोज में पिता के जाने का गम चिराग पासवान की आंखों से झलक रहा था. शाम होती ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार से लौटे और एयरपोर्ट के बगल में स्थिति लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंच गये.  गमगीन चिराग पासवान ने नीतीश के पैर छुए, लेकिन बात की औपचारिकता भी नहीं हुई. नीतीश कुर्सी पर बैठे और बगल में चिराग भी बैठ गये. लेकिन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई.


कुछ देर बाद तेजस्वी यादव भी श्राद्ध में पहुंचे. वे भी एयरपोर्ट से सीधे लोजपा कार्यालय पहुंचे. वहां वे चिराग पासवान के बगल में बैठ गये. चिराग के एक ओर नीतीश कुमार तो दूसरी ओर तेजस्वी प्रसाद यादव. चिराग ने अपने बगल में बैठे तेजस्वी यादव बैठे से कई दफे बात की. तो बात हुई, यह किसी को नहीं पता, लेकिन हुई. हल्की आवाज में ही, कई बार तेजस्वी से बात कर चिराग ने मन हल्का किया.


रामविलास पासवान के श्राद्ध में भी नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच की तल्खी दिख ही गयी. फर्स्ट बिहार के साथ बातचीत में चिराग पासवान कह चुके हैं कि जब रामविलास पासवान का शव दिल्ली से पटना आया था तो श्रद्धांजलि देने पहुंचे नीतीश कुमार ने चिराग पासवान या उनके परिवार की ओर आंख उठा कर भी नहीं देखा था. चिराग ने कहा था कि जब दीघा घाट पर अंतिम संस्कार हो रहा था तो वे नीतीश को प्रणाम करने गये लेकिन वहां भी मुख्यमंत्री ने कोई नोटिस नहीं लिया.


रामविलास पासवान के श्राद्ध कार्यक्रम में मौके पर भी बिहार के सियासत की आगे की तस्वीर दिख गयी. दरअसल चुनाव के बाद सत्ता की चाबी नीतीश, तेजस्वी या चिराग में से किसी एक के पास ही रहने की उम्मीद है. आज जो नजारा दिखा उससे साफ लगा कि अब चिराग और नीतीश के बीच संबंध सामान्य होने के आसार नहीं हैं. इससे पहले भी चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना करते रहे हैं. लेकिन नीतीश चिराग पासवान के खिलाफ नहीं बोल रहे. इसे उनकी रणनीति का ही एक हिस्सा माना जा रहा है.


उधर तेजस्वी यादव चिराग को लेकर सॉफ्ट रहे हैं. रामविलास पासवान की मौत के बाद उन्होंने पासवान परिवार के साथ खड़े रहने का मैसेज लगातार दिया है. जानकारों की मानें तो सारे राजनेता उस स्थिति की परिकल्पना कर रहे हैं जब त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति आ जाये. तब क्या समीकरण बन सकता है, ये सभी के दिमाग में है.