Bihar Crime News: बिहार में सिर कटा शव मिलने से सनसनी, खेत की रखवाली करने के दौरान बदमाशों ने शख्स को मौत के घाट उतारा BIHAR ELECTION : NDA में सीट बंटवारा के बाद उठी नाराजगी को दूर करने को लेकर तैयार हुआ बड़ा प्लान; BJP और JDU ने बनाया मास्टरप्लान Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Dhanteras 2025: धनत्रयोदशी पर क्या करें और क्या खरीदें? कंफ्यूजन कर लें दूर; जानें धन्वंतरि की पूजा का सही समय Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख RJD में आकर फंस गये राहुल शर्मा? जगदीश शर्मा के बेटे को घोसी से टिकट नहीं मिला, माले ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार Jawed Habib: स्टाइल के बाद स्कैम? जावेद हबीब और परिवार पर लगा करोड़ों की ठगी का आरोप Bihar election 2025 : JDU में भूचाल, कई कद्दावर नेता छोड़ रहे पार्टी; वर्तमान नेतृत्व से नाराज हैं JDU के पुराने साथी
15-Feb-2024 08:08 AM
By First Bihar
PATNA : राज्यसभा चुनाव के लिए बिहार में बुधवार को चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते हुए दिए गए शपथ पत्र में इन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया। इसे देखें तो जेडीयू के संजय झा और कांग्रेस के अखिलेश सिंह से ज्यादा अमीर उनकी पत्नियां हैं। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार धर्मशीला गुप्ता अपने पति से ज्यादा अमीर हैं। बीजेपी के दूसरे उम्मीदवार पूर्व मंत्री भीम सिंह के पटना में तीन फ्लैट हैं।
अखिलेश के पास बीएमडब्ल्यू कार
वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के पास सेंकड हैंड बीएमडब्ल्यू कार है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है। साथ ही इनके पास 495 ग्राम सोना और पांच किलो चांदी है। इनके पास नकद राशि 90 हजार 630 है। अखिलेश की कुल संपत्ति 4.54 करोड़ है। वहीं, उनकी पत्नी के पास नकद राशि 1.85 लाख है। पत्नी की कुल संपत्ति 6 करोड़ है। इस तरह देखें तो अखिलेश सिंह से अधिक संपत्ति उनकी पत्नी के पास है।
संजय के पास एक करोड़ चल संपत्ति
इसके साथ ही पूर्व मंत्री एवं जेडीयू उम्मीदवार संजय कुमार झा के पास 1 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 6.80 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इसी तरह उनके पास 4.37 करोड़ जबकि उनकी पत्नी के पास 3.63 करोड़ की अचल संपत्ति है। पति और पत्नी दोनों के नाम करीब 15.80 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है।
भीम सिंह के पास पटना में तीन फ्लैट
पूर्व मंत्री डॉ भीम सिंह 58 हजार रुपये नकदी रखे हुए हैं। पत्नी 40 हजार नकदी रखती हैं। पत्नी के नाम पर 48 लाख जबकि अपने नाम पर बैंकों में 44 लाख से अधिक पैसा जमा है। तीन लाख म्यूचअल फंड में निवेश कर रखा है। लगभग 13 लाख कर्ज लिए हुए हैं। सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो खरीदे हुए हैं। खुद के पास 240 ग्राम सोना व 450 ग्राम चांदी है। जबकि पत्नी के पास 480 ग्राम सोना है। एक राइफल व एक रिवॉल्वर रखे हुए हैं। भीम सिंह के पास 84 लाख तो पत्नी के पास 78 लाख की संपत्ति है। गया में खेती योग्य जमीन है। मैनपुरा में एक तो नागेश्वर कॉलोनी में दो फ्लैट है। पत्नी के नाम पर भी एक फ्लैट नागेश्वर कॉलोनी में है। वर्तमान में इन सभी फ्लैटों का बाजार मूल्य दो करोड़ से अधिक है।
पति से अधिक संपत्ति की मालकिन हैं धर्मशीला
राज्यसभा में भाजपा की उम्मीदवार धर्मशीला गुप्ता के पास अपने पति से अधिक संपत्ति है। उनके पास 42 लाख 80 हजार 542 रुपये की अचल संपत्ति है। जबकि उनके पति के पास 34 लाख 73 हजार 215 रुपये की अचल संपत्ति है। इसमें बैंक खातों में जमा कैश के अलावा एलआईसी की पॉलिसी शामिल हैं। उनके पास सोना-चांदी के 1 लाख 40 हजार रुपये के जेवरात हैं। जबकि पति के पास 70 हजार रुपये के जेवरात हैं। इसके अलावा धर्मशीला गुप्ता के नाम से 30 लाख रुपये की अचल संपत्ति है, जिसमें जमीन-जायदाद शामिल हैं। पति के नाम से 20 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।