ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल

राजस्थान से धनबाद के लिए निकली थी सैनिक की पत्नी, बिहार पहुंचते ही ट्रेन से हुई गायब

राजस्थान से धनबाद के लिए निकली थी सैनिक की पत्नी, बिहार पहुंचते ही ट्रेन से हुई गायब

29-Jan-2022 03:55 PM

DESK: 15 दिसंबर को एक सैनिक की पत्नी बिहार पहुंचते ही अचानक गायब हो गयी। महिला के गायब होने के बाद पति ने यूपी पुलिस से लेकर रेलवे से मदद की गुहार लगाई। महिला का अब तक पता नहीं चल पाया है। मां के अचानक गायब हो जाने से बच्चे भी परेशान हैं। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे अपनी मां को खोज रहे हैं। लेकिन किसी के पास इसका जवाब नहीं है कि वो आखिर कहां है।  


दरअसल सैनिक की पत्नी 15 दिसंबर को राजस्थान से धनबाद जाने के लिए ट्रेन से निकली थी। लेकिन ट्रेन जैसे ही बिहार में घुसी महिला गायब हो गयी। गायब महिला का पति सेना में जवान हैं। अब तक पत्नी का पता नहीं चल पाने से वे काफी परेशान हैं। 


महिला के पति इंदु भूषण सिंह ने रेल मंत्रालय, पीएमओ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, यूपी के डीजीपी, यूपी पुलिस सहित कई अधिकारियों को ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी। वही लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि यदि उनकी पत्नी के संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो वे कृपया उनके मोबाइल नंबर पर सूचित करे।


इंदु भूषण सिंह ने अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि अचानक मां के गायब होने से बच्चे काफी परेशान हैं। यदि किसी को भी इस संबंध में कोई जानकारी मिले तो वे इस मोबाइल पर 75082 09221 सूचित कर सकते हैं या किसी थाने को इसकी सूचना दे सकते हैं ताकि बच्चों तक उनकी मां को पहुंचाया जा सके।   


वही उत्तर प्रदेश डीएसपी अनिरुद्ध सिंह ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि यूपी पुलिस ने अपनी तरफ से सैनिक की मदद के लिए काफी कोशिश की। उन्होंने यह भी बताया कि सैनिक की पत्नी जैसलमेर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आई थी। जहां महिला ने अपने दोनों बच्चों को देवर के हवाले कर दिया था जिसके बाद वह खुद पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ गयी।


जिसके बाद वह धनबाद के लिए रवाना हो गयी। डीएसपी ने महिला का फोटो शेयर करते हुए बताया कि यह फोटोग्राफ्स भभुआ रेलवे स्टेशन की है। जहां लगे सीसीटीवी में महिला की तस्वीर कैद हो गयी है। जिसमें महिला प्लेटफार्म पर नजर आई थी। फिलहाल महिला की खोजबीन जारी है। हर थाने को इसकी सूचना दी गयी है।