ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: इंटर की छात्रा की नहर में डूबने से मौत, दो दिन से थी लापता Bihar Crime News: बिहार पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत पर बवाल, लॉकअप में बेरहमी से पिटाई करने का आरोप Pitru Paksha 2025: गया जी ही नहीं, इन 7 पवित्र स्थानों पर भी किया जाता है पिंडदान; जान लें... पूरी डिटेल Financial Planning: सैलरी का एक हिस्सा बचत में लगाना क्यों है जरूरी, खासकर महिलाओं के लिए? Bihar News: यदि आपको भी लेना है 10 हज़ार रुपए का लाभ तो पूरी करनी होंगी यह शर्तें, यह महिलाएं रह सकती है वंचित Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट में तीन लोग घायल, दो की हालत नाजुक Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना पोर्टल का किया लॉन्च, अब ऑनलाइन हुआ आवेदन संभव OTA Gaya: सैन्य अधिकारी बने छह बिहारी युवा, OTA गया जी में 207 कैडेट्स ने ली शपथ Bihar Election: बिहार चुनाव से पहले सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतजाम, एयर एम्बुलेंस के अलावा 90 हजार से ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती

पूर्वे का पत्ता कटने के बाद तेजप्रताप ने दिखाया विक्ट्री साइन, जानिए क्यों लालू ने जगदानंद पर किया भरोसा

पूर्वे का पत्ता कटने के बाद तेजप्रताप ने दिखाया विक्ट्री साइन, जानिए क्यों लालू ने जगदानंद पर किया भरोसा

25-Nov-2019 11:52 AM

By Ganesh Samrat

PATNA : आरजेडी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के खिलाफ लंबे अरसे से मोर्चा खोलने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आज विक्ट्री साइन दिखाया है। दरअसल रामचंद्र पूर्वे का प्रदेश अध्यक्ष पद से पत्ता कटने के बाद तेज प्रताप गदगद हैं। तेज प्रताप ने अपनी खुशी विधानसभा पोर्टिको में खड़े होकर विक्ट्री साइन बनाकर जताई है।

रामचंद्र पूर्वे को तेजस्वी यादव का बेहद करीबी माना जाता रहा है। तेजस्वी कि उनकी नजदीकियों का ही असर है कि तेज प्रताप खुलकर पूर्वे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने रामचंद्र पूर्वे पर लोकसभा चुनाव के पहले ही आरोप लगाया था कि वह पार्टी के अंदर मनमानी कर रहे हैं। तेजप्रताप जब पार्टी और परिवार से नाराज हुए तो अन्य लोगों के साथ साथ निशाने पर पूर्वे भी थे, अब रामचंद्र पूर्वे का पत्ता साफ होता देख तेजप्रताप खुश हैं.


रामचंद्र पूर्वे प्रदेश अध्यक्ष के लिए तेजस्वी की पहली और आखरी पसंद थे, बावजूद इसके उनका पत्ता साफ हो गया। आरजेडी के अंदरखाने लगातार यह चर्चा है कि रिम्स में इलाज करा रहे लालू यादव ने पूर्वे की बजाए जगदानंद सिंह पर भरोसा जताया है. पूर्वे की उम्मीदवारी को लेकर तेजस्वी की नहीं चली और लालू ने रिम्स से ही फरमान जारी कर दिया. चंद दिनों पहले तक पार्टी के तमाम नेता रामचंद्र पूर्वे की उम्मीदवारी को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर चुके थे, लेकिन अचानक से लालू यादव ने जगदानंद के नाम पर मुहर लगा दी. दरअसल रामचंद्र पूर्वे को लेकर तेजप्रताप कई बार लालू यादव से भी शिकायत कर चुके हैं. लालू यादव के सामने इस वक्त दोहरी चुनौती है. एक तरफ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए किसी दमदार चेहरे की जरूरत है, जिसकी जिम्मेदारी जगदानंद सिंह बखूबी निभा सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ रामचंद्र पूर्वे को हटाने से तेज प्रताप की नाराजगी भी दूर हो सकती है आरजेडी के अंदर दबी जुबान से यह चर्चा भी हो रही है कि रामचंद्र पूर्वे को तेजस्वी और मनोज झा का करीबी होने का खामियाजा उठाना पड़ा है. हालांकि अभी जगदानंद सिंह का निर्वाचन होना है लेकिन तेज प्रताप इसे अपनी जीत के तौर पर देख रहे हैं और यही वजह है कि विधानसभा पहुंचने पर उन्होंने अपनी जीत भी साइन दिखाकर जताई है.