Bihar News: क्या बिहार में फिर लौट रहा है जंगलराज? 6 महीने में 8 बिजनेसमैन की हत्या; सरकार के सुशासन पर सवाल Bihar Crime News: प्रदेश में अपराधी बेलगाम, अब गया में युवक की निर्मम हत्या से मचा हड़कंप Bihar News: 19 जिलों के 51 PHC में होंगे बड़े बदलाव, मरीजों को मिलेंगी कई सारी उत्तम सुविधाएं Shravani Mela: सावन में बिहार के इन शहरों से देवघर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, लाखों श्रद्धालुओं को फायदा Bihar News: बिहार में बनेगा 100 किलोमीटर लंबा दूसरा मरीन ड्राइव, पथ निर्माण विभाग ने तैयार किया प्लान Patna News: मुहर्रम पर पटना में अलर्ट, 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात; जानें... कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद INDvsENG: गिल के नाम 2 और विश्व रिकॉर्ड, 51 साल से कोई नहीं कर पाया था यह कारनामा Patna Crime News: पटना में अपराध का विस्फोट! 7 IPS और 22 DSP के बावजूद 5 महीने में 116 हत्याएं, सरकार की गश्ती व्यवस्था फेल Bihar Pink Bus: इस महीने से सभी जिलों में चलेंगी पिंक बसें, बिहार की महिलाओं को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में जोरदार बारिश की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी
28-Jul-2021 08:25 PM
DESK: यात्रियों की सुविधाओं को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया है। 01 अगस्त 2021 से अगले आदेश तक के लिए पटना, गया, धनबाद आदि स्टेशनों से 6 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी।
इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। इन ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी विस्तृत जानकारी एनटीईएस अथवा 139 डायल कर प्राप्त किया जा सकता है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इस बात की जानकारी दी।
पूर्व मध्य रेलवे ने 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जो इस प्रकार हैं।
1. 03323 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर स्पेशल: 03323 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक सिंदरी टाउन से 08.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे धनबाद पहुंचेगी ।
2. 03324 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल : 03324 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक धनबाद से 06.50 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 08.10 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी ।
3. 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल : 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक बरवाडीह से 05.10 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी ।
4. 03312 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल : 03312 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक डेहरी ऑन सोन से 18.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 00.15 बजे बरवाडीह पहुंचेगी।
5. 03343 गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल : 03343 गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार करते हुए 01.08.2021 से अगली सूचना तक इसका परिचालन चोपन तक किया जाएगा । गोमो से यह पैसेंजर स्पेशल 05.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 20.20 बजे चोपन पहुंचेगी।
6. 03344 चोपन-गोमो पैसेंजर स्पेशल: 03344 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक चोपन से 07.25 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 22.30 बजे गोमो पहुंचेगी।
7. 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल: 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक गया से 15.00 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 21.30 बजे जमालपुर पहुंचेगी।
8. 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल : 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक जमालपुर से 08.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 15.00 बजे गया पहुंचेगी।
9. 03628 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल : 03628 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन गया से 19.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 00.20 बजे किऊल पहुंचेगी।
10. 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल : 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन किऊल से 05.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.15 बजे गया पहुंचेगी।
11. 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल : 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से 15.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 20.20 बजे सासाराम पहुंचेगी।
12. 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल: 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन सासाराम से 06.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.30 बजे पटना पहुंचेगी।