Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले ताबड़तोड़ उम्मीदवारों का एलान कर रही JDU, एक और कैंडिटेट की घोषणा की Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले ताबड़तोड़ उम्मीदवारों का एलान कर रही JDU, एक और कैंडिटेट की घोषणा की Late Night Sleep Risk: नींद की अनदेखी सेहत पर भारी, देर रात जागने से बढ़ता है रोगों का खतरा; पढ़ लें... पूरी खबर BIHAR NEWS : पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई घायल; BPSC TRE 4 में पोस्ट बढ़ाने कि कर रहे मांग India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंची कोर्ट, दायर किया याचिका; जान लें... क्या है मामला? Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर ACC का बड़ा फैसला, अब विनर को मिलेंगे इतने पैसे; इस तरह प्लेयर होंगे मालामाल Train Accident At Kiul Junction: टला बड़ा रेल हादसा, तीन डब्बे ट्रैक से उतरे; लखीसराय-किऊल रेलखंड पर आवागमन प्रभावित CM Fellowship Scheme Bihar : मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को मिली मंजूरी, IIM बोधगया में होगी ट्रेनिंग
20-Dec-2022 02:21 PM
By RAKESH KUMAR
ARRAH: भोजपुर के लिए सिरदर्द बना कुख्यात अपराधी मनीष कुमार उर्फ तिवारी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात मनीष तिवारी की गिरफ्तारी के बाद भोजपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है। जिसकी जानकारी भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने दी है। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया की कुख्यात अपराधी मनीष कुमार उर्फ तिवारी यादव जिले में कई बड़े कांडो में नामजद अभियुक्त रहा है।
जिसकी तलाश भोजपुर पुलिस को कई दिनों से थी। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते 13 जून को जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरिया गांव के पास आरा-खैरा मुख्य मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों पर मनीष ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। जिसमें बाइक सवार सोनू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि लल्लू उर्फ रोहित बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसके बाद से मनीष यादव पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा था।
वहीं दूसरी ओर शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर बाजार के पास शाहपुर चेयरमैन जुगनू देवी के पति शाहपुर के पूर्व चेयरमैन मंटू सोनार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें मनीष फरार चल रहा था। दिलचप्स बात यह है की शाहपुर चेयरमैन जुगनू देवी के पति शाहपुर के पूर्व चेयरमैन रहे मंटू सोनार की हत्या आरा मंडल कारा में बंद कुख्यात अपराधियों ने करवाई थी। इस हत्या की सुपारी 6 लाख में दी गई थी और इस हत्या की पूरी प्लानिंग आरा जेल में बंद कुख्यात अपराधियों ने चुनावी और पुरानी रंजिश में रची थी।
हत्या की तारीख 27 नवंबर दिन रविवार को मुकम्मल की गई। उसके बाद कुख्यात अपराधी मनीष कुमार उर्फ तिवारी यादव और हत्याकांड में संलिप्त लाइनर और जेल में बंद कुख्यात अपराधियों द्वारा फोन से एक दूसरे से संपर्क में आए कुख्यात अपराधी मनीष कुमार उर्फ तिवारी यादव अपने साथियों के द्वारा 27 नवंबर को पूर्व चेयरमैन के घर के बाहर रेकी करनी शुरू कर दी और मौका पाकर दिनदहाड़े शाहपुर नगर पंचायत के चेयरमैन जुगनू देवी के पति शाहपुर के पूर्व चेयरमैन मंटू सुनार की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी।
हत्याकांड के बाद पुलिस के हांथ लगे अहम सुरागों और हत्याकांड के तार आरा मंडल कारा से जुड़े होने की भनक लगी। उसके बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह और भोजपुर जिलाधिकारी राज कुमार की संयुक्त टीम के छापेमारी के बाद आरा मंडल कारा से तकरीबन 45 मोबाइल फोन और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया और जेल प्रशासन के ऊपर कार्रवाई भी की। जिसके बाद से पुलिस कुख्यात मनीष कुमार उर्फ तिवारी यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने के लिए लगातार प्रयास में जुट गई अंततः पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी मनीष कुमार उर्फ तिवारी यादव पीरों में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए मौजूद है।
जिसके बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने पिरो एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें पिरो इंस्पेक्टर नंद किशोर डीआईयू प्रभारी शंभू भगत हसन बाजार ओपी अध्यक्ष संतोष रजक गड़हनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सहार थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार शाहपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार नारायणपुर थानाध्यक्ष नीता कुमारी के संयुक्त टीम ने छापेमारी कर कुख्यात अपराधी मनीष कुमार उर्फ तिवारी यादव को हथियार के साथ धर दबोचा।
भोजपुर पुलिस गिरफ्तारी को बहुत बड़ी उपलब्धि मान रही है। भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरा मंडल कारा से शाहपुर चेयरमैन जुगनू देवी के पति शाहपुर के पूर्व चेयरमैन मंटू सोनार की हत्या 6 लाख सुपारी देकर कुख्यात अपराधी मनीष कुमार और तिवारी यादव से कराई गई थी। बीते दिनों आरा मंडल कारा में छापेमारी कर भोजपुर एसपी वह जिलाधिकारी ने तकरीबन 45 मोबाइल फोन चार्जर और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे। छापेमारी के बाद से जेल प्रशासन में खलबली मच गई थी उसके बाद जेल के कई पदाधिकारी सहित कई सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था और जेल में बंद कई कुख्यात अपराधियों को भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था।