Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल
18-Sep-2023 04:43 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 की प्रथम चरण की शुरुआत दिनांक 29 सितंबर से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित होने जा रही है। इसको लेकर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। इस बैठक में प्रतियोगिता में शामिल होने वाले स्कूलों के प्राचार्य और टीमों के कप्तान शामिल हुए। बैठक में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6 के आयोजन से जुड़ी बातों पर चर्चा की गई।
इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने गरीब और जरूरतमंद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब बनाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में उपस्थित सभी खेल प्रेमियों ने तहेदिल इस बेहतरीन कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब का विधिवत गठन कर दिया जाएगा। क्लब के गठन के बाद प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं होगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक की संचालन पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य व ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने की। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के प्रथम चरण की शुरुआत आगामी 29 सितंबर से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित होगा। इससे पहले 22 सितंबर को शाम 4:00 बजे पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में ड्रॉ के माध्यम से विभिन्न खेलों की टाईसीट बनाई जाएगी। इस अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी रजिस्टर स्कूल एवं क्लबों के पदाधिकारी, टीम मैनेजर एवं कप्तान उपस्थित रहेंगे। सभी खेलों के पदाधिकारी के सामने टाईसीट बनाई जाएगी।
इस बैठक में प्रमुख विषयों पर विचार-विमर्श कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रत्येक दिन मैच शुरू होने से पहले सभी पदाधिकारी एवं खिलाड़ी एक-दूसरे को नमस्ते कह कर पनोरमा स्पोर्ट्स की शुरुआत करेंगे। इस दौरान मिथिलेश राय, स्वाति वैश्यंत्री, मो. नैयर अली ने भी इस महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया और अपने अपने विचार व्यक्त किए।
1. खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध करना है।
2. खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों से उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि, अतिथि से परिचय।
3. दोनों टीमें के खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों और उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि, अतिथि के साथ राष्ट्रीयगान।
4. विभिन्न खेलों के नियमानुसार खेल प्रारंभ।
5. विभिन्न खेलों के अतंराष्ट्रीय नियमावली के साथ-साथ बैठक में लिए गए निर्णय भी नियमावली में शामिल रहेगी।
6. विभिन्न खेलों के समापन के उपरांत निर्णायक के द्वारा परिणाम घोषित।
7. समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह एक साथ पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित की जाएगी।
=================
प्रथम चरण:-
10+2 विद्यालय खेल बालक एवं बालिका वर्ग में
अंडर 11,16 आयु वर्ग एवं ओपन टू ऑल में
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता:-15000/=
उपविजेता:-11000/=
विजेता एवं उपविजेता नगद पुरस्कार राशि को तीनों ग्रुप में बराबर-बराबर मात्रा में बांटा जाएगा है।
=================
1.बैडमिंटन
2.बास्केटबॉल
3.वॉलीबॉल
4.शतरंज
5.टेबल टेनिस
=================
द्वितीय चरण:-
===========
ओपन टू ऑल :-
फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता:-
अंडर 11, 16 आयु वर्ग एवं ओपन टू ऑल में :-
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता:-21000/=
उपविजेता 15000/=
विजेता एवं उपविजेता नगद पुरस्कार राशि को तीनों ग्रुप में बराबर-बराबर मात्रा में बांटा जाएगा।
=================
तृतीय चरण:-
आमंत्रित टीम:-
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता :- 51000/=
उपविजेता:-21000/=
तृतीय स्थान:-11000/=
चतुर्थ स्थान :-5100/=
=================
चौथे चरण:-
अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित:-
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता:- 25000/=
उपविजेता:- 21000/=
================
पांचवां चरण:-
===========
अंतरराज्यीय एवं यूनिवर्सिटी:-
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता :- 51000/=
उपविजेता :- 31000/=
=================
छठे चरण में :-
==========
इंडो - नेपाल एवं भुटान मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता।
नगद पुरस्कार राशि:-
विजेता:- 101000/=
उपविजेता:- 51000/=
=================
बैठक में उपस्थित आयोजन समिति वरिष्ठ सदस्य मिथिलेश राय, सुनील सुमन, स्वाति बैशंयत्री, मो. नैयर अली, मो. मंजर मोहशिम, एस एस प्रसाद पिंटू, जितेंद्र कुमार सिन्हा "गोपी", राजीव कुमार, सिस्टर बंदिता, मो एजाज अहमद, विक्की, अमृत साजन, रबीन्द्र साह, रुड़ी सोरेन, अरविंद कुमार, चिराग कुमार, शशि शेखर शर्मा, अमित आनंद, अमन कुमार, जीत स्पोर्ट्स, संदीप कुमार, सोनू कुमार, सरोज कुमार, शुभम आनंद, मोहम्मद मजहर आलम, मोहम्मद अजहर आलम, मोहम्मद इश्तियाक आलम, मोहम्मद शाहबाज अंसारी, अंकित कुमार, अभिजीत कुमार, कुमार अगम, मोहम्मद आमिर खान, प्रिंस पंकज, अंश कुमार एवं राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।

