ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

पूर्णिया के बहुचर्चित रिंटू सिंह हत्याकांड के बाद और एक मर्डर: रिंटू के बेहद करीबी नीरज झा को सरेआम गोलियों से भूना, फिर थाने के पास हुई हत्या

पूर्णिया के बहुचर्चित रिंटू सिंह हत्याकांड के बाद और एक मर्डर: रिंटू के बेहद करीबी नीरज झा को सरेआम गोलियों से भूना, फिर थाने के पास हुई हत्या

06-Jan-2022 02:38 PM

By Tahsin Ali

PURNIA: पूर्णिया के जिस बहुचर्चित रिंटू सिंह हत्याकांड में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह का नाम आया था। उससे जुड़े एक औऱ युवक की आज हत्या कर दी गयी। रिंटू सिंह के बेहद करीबी नीरज झा को गुरूवार को बीच सड़क पर गोलियों से भून दिया गया। नीरज की वहीं मौत हो गयी। बेखौफ हत्यारों ने पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर नीरज झा का मर्डर किया है। 


हत्या की इस वारदात को पूर्णिया के केहाट थाना से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया. पूर्णिया के क़ॉलेज रोड में नीरज झा पर बाइकसवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी. गोली लगने के बाद नीरज झा सड़क पर गिर पड़ा औऱ अपराधियों को जब यकीन हो गया कि वह जिंदा नहीं है तो वे आऱाम से वहां से निकल गये। 


रिंटू सिंह का खास था नीरज झा

स्थानीय लोग बताते हैं कि नीरज झा रिंटू सिंह का खास आदमी था और उसका सारा काम देखा करता था. नीरज के पिता पुलिस में दरोगा थे, जिनकी मौत हो चुकी है. नीरज झा ही रिंटू सिंह के काम से लेकर पैसे का हिसाब किताब देखा करता था. नीरज के परिजन कह रहे हैं कि इस घटन को उन्हीं अपराधियों ने अंजाम दिया है जिन्होंने रिंटू सिंह का मर्डर किया था। 


मंत्री लेसी सिंह से जुड़ा है मामला

हम आपको बता दें कि पिछले 12 नवंबर को पूर्णिया में रिंटू सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र के सरसी चौक पर बाइक सवार दो अपराधियों ने पूर्व जिला परिषद सदस्य विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने सरसी थाना से चंद कदमों की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह पर हत्या कराने का आरोप लगा था. मृतक की पत्नी ने कहा था कि लेसी सिंह ने रिंटू सिंह की हत्या करायी है. वहीं लेसी सिंह के भतीजे को हत्या का मुख्य अभियुक्त बनाया गया था।