Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य
27-Jun-2021 06:08 PM
By SONU KUMAR
NAWADA: फोरलेन निर्माण कंपनी के कर्मचारी द्वारा प्रेम प्रसंग में आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना रजौली थाना क्षेत्र के अमावां मोड़ स्थित एनएच-31 की है। जहां दीबोर से बख्तियारपुर तक फोरलेन का निर्माण गाबर कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। मृतक कंपनी में मशीन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। उसकी पहचान पंजाब के अमृतसर निवासी गुरुमुख सिंह के 25 वर्षीय पुत्र हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
मृतक के रूम पार्टनर की पहचान सरबजीत सिंह के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला है। घटना के संबंध में सरबजीत ने बताया कि गाबर कंस्ट्रक्शन कंपनी में मशीन ऑपरेटर के पद पर हरप्रीत सिंह कार्यरत था। विगत तीन वर्षों से गांव की ही एक लड़की से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा थ। लड़की के घरवालों को जब दोनों के रिश्ते की जानकारी हुई तब लड़की के माता-पिता ने लड़की से मोबाइल छीन लिया था और उसकी शादी कही और तय कर दी थी। लड़की से बातचीत नहीं होने पर हरप्रीत सिंह अक्सर परेशान रहने लगा। बाद में लड़की ने खुद फोन करके बताया कि उनके माता-पिता कहीं दूसरे जगह उसका रिश्ता ठीक कर चुके है। इस बात को सुनते ही उसने खाना-पीना छोड़ दिया। लाख समझाने-बुझाने के बावजूद वह उसी लड़की के गम में डूबा रहता था।
रविवार की सुबह सरबजीत कैंटीन में नाश्ता करने चला गया। इस दौरान हरप्रीत रूम रूम पर अकेला था। हरप्रीत ने अकेलेपन का फायदा उठाकर खुद को कमरे को बंद कर लिया और पंखे से झुलकर आत्महत्या कर ली। नाश्ता करने के बाद जब सरबजीत पहुंचा तो अपने साथी को पंखे से लटका देख वह दंग रह गया। सहकर्मियों की मदद से उसे नीचे उतारा गया जिसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल लेकर उसे पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना साथियों ने तत्काल कंपनी के प्लांट मैनेटर को दी। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची रजौली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू की।