ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

बसंती के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा वीरू, रातभर चलता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा

बसंती के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा वीरू, रातभर चलता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा

10-Apr-2021 09:04 AM

By SANT SAROJ

SUPAUL : सुपौल के निर्मली में एक युवक अपनी प्रेमिका की चाहत में पानी टंकी पर चढ़ कर और सुसाइड करने की कोशिश करने लगा. तभी आसपास के लोगों की नजर उसपर पड़ गई और पानी की टंकी के पास लोग जुट गए. 

घंटों युवक को समझाने का प्रयास चलता रहा, पर युवक समझने को तैयार नहीं था. तभी किसी ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी और घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पूरी रात युवक पानी की टंकी पर ही रहा और खबर मिलने तक वह वहीं है. प्रशासन के लोग उसे समझाने में जुटे हैं. 

बताया जा रहा है कि मधुबनी के अंधरामठ थाना इलाके के विक्रमशेर गांव के रहने वाले युवक प्रकाश कुमार ने अपने ही गांव की लड़की से शादी नही होने से नाराज होकर निर्मली अस्पताल के पास बने पानी टंकी पर चढ़ गया. युवक ने नीचे एक सुसाड नोट भी छोड़ा था. जिसमें उसने लिखा था कि वह अपनी प्रेमिका से शादी नहीं होने से नाराज है और खुदकुशी करने जा रहा है. 

दरअसल प्रकाश का अपने ही गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग है और दोनो बालिग है. लेकिन दोनों के माता पिता इस शादी से नाराज है. जिसे लेकर युवक परेशान रह रहा है. इससे पहले भी प्रकाश होली के दिन पानी टंकी पर चढ़ कर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन लोगों के समझाने के बाद वो मान गया था. लेकिन उसके बाद भी उसकी शादी नहीं कराई गई तो शुक्रवार की शाम फिर से पानी की टंकी पर चढ़ गया और सुसाइड करने की कोशिश की. पूरी रात प्रशासन के लाख मशक्कत के बाबजूद वो सुबह तक पानी टंकी पर चढ़ा हुआ है और प्रशासन के लोग उसे समझाने में जुटे हुए है. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गए हैं और युवक को नीचे उतारे जाने का प्रयास जारी है. 

SUPAUL : सुपौल के निर्मली में एक युवक अपनी प्रेमिका की चाहत में पानी टंकी पर चढ़ कर और सुसाइड करने की कोशिश करने लगा. तभी आसपास के लोगों की नजर उसपर पड़ गई और पानी की टंकी के पास लोग जुट गए. 

घंटों युवक को समझाने का प्रयास चलता रहा, पर युवक समझने को तैयार नहीं था. तभी किसी ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी और घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पूरी रात युवक पानी की टंकी पर ही रहा और खबर मिलने तक वह वहीं है. प्रशासन के लोग उसे समझाने में जुटे हैं. 

बताया जा रहा है कि मधुबनी के अंधरामठ थाना इलाके के विक्रमशेर गांव के रहने वाले युवक प्रकाश कुमार ने अपने ही गांव की लड़की से शादी नही होने से नाराज होकर निर्मली अस्पताल के पास बने पानी टंकी पर चढ़ गया. युवक ने नीचे एक सुसाड नोट भी छोड़ा था. जिसमें उसने लिखा था कि वह अपनी प्रेमिका से शादी नहीं होने से नाराज है और खुदकुशी करने जा रहा है. 

दरअसल प्रकाश का अपने ही गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग है और दोनो बालिग है. लेकिन दोनों के माता पिता इस शादी से नाराज है. जिसे लेकर युवक परेशान रह रहा है. इससे पहले भी प्रकाश होली के दिन पानी टंकी पर चढ़ कर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन लोगों के समझाने के बाद वो मान गया था. लेकिन उसके बाद भी उसकी शादी नहीं कराई गई तो शुक्रवार की शाम फिर से पानी की टंकी पर चढ़ गया और सुसाइड करने की कोशिश की. पूरी रात प्रशासन के लाख मशक्कत के बाबजूद वो सुबह तक पानी टंकी पर चढ़ा हुआ है और प्रशासन के लोग उसे समझाने में जुटे हुए है. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गए हैं और युवक को नीचे उतारे जाने का प्रयास जारी है.