ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें... विश्वस्तरीय बनेगा भीमबांध वन्यजीव अभ्यारण, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश Bihar Politics: बिहार चुनाव में पार्टी के खिलाफ फिल्डिंग पड़ी भारी, JDU ने चार नेताओं को पद से हटाया, आरोप साबित हुआ तो.. Bihar Politics: बिहार चुनाव में पार्टी के खिलाफ फिल्डिंग पड़ी भारी, JDU ने चार नेताओं को पद से हटाया, आरोप साबित हुआ तो.. बिहटा के NSMCH में जुटे मेडिकल विशेषज्ञ, बीमारियों की पहचान के लिए आधुनिक तरीकों के इस्तेमाल पर हुई गहन चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर जताया शोक, परिवार को दी संवेदनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर जताया शोक, परिवार को दी संवेदनाएं

14-Jun-2020 04:19 PM

DELHI : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने सुशांत सिंह राजपूत को प्रतिभाशाली एक्टर बताते हुए कहा कि उन्होनें टीवी और फिल्मों में बेहतरीन काम किया।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक चमकदार सितारा सुशांत सिंह राजपूत बहुत जल्द चले गये हैं। वे टीवी और फिल्मों के बेहतरीन कलाकार थे। उन्होनें मनोरंजन की दुनिया में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए। पीएम ने लिखा है कि उनके निधन से मैं आहत हूं। उन्होनें परिवार और प्रशंसकों के बीच 'ओम शांति'  लिखते हुए संवेदना व्यक्त की है।


इधर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर बॉलीवुड में शोक है. उनको जानने वाले एक्टर और एक्ट्रेस को विश्वास नहीं हो रहा है कि सुशांत ने सुसाइड की है. 


अक्षय कुमार ने कहा कि सुशांत काफी टैलेंटेड एक्टर थे, भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे. वही एक्टर नवाजुद्दीन को इस पर भरोसा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सुशांत उनके करीबी दोस्त थे. जो कुछ भी हुआ है, उस पर यकीन नहीं होता. अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में सुशांत को याद करते हुए कहा लिखा कि मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत... आखिर क्यों?....क्यों?


कमरे में मिला शव


बॉलीवुड एक्टर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया है. सुशांत बिहार के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के नौकर पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस उनके कमरे पर पहुंची हुई है. बताया जा रहा है कि जब सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला तो नौकर ने पुलिस को जानकारी दी. बताया जा रहा है कि सुशांत ने फांसी लगाकर सुसाइड की है.


पवित्र रिश्ता से मिली थी पहचान, कई फिल्मों में की काम


फिल्मों में काम करने से पहले सुशांत सिंह राजपूत सीरियलों में काम करते थे.  जीटीवी पर आने वाले पवित्र रिश्ता के उनको फेमस हुए थे. इसके बाद वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए और इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और ‘काय पो चे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया. इसके अलावे शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, वेल्कम टू न्यू यॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा फिल्मों में काम किया था.