Bihar Bhumi : सरकारी जमीन पर फर्जी जमाबंदी पर बड़ा आदेश, 45 दिन में रद्द होगी अवैध जमाबंदी; गड़बड़ी करने पर CO भी नपेंगे Bihar News : स्कूल के लिए निकली 4 छात्राएं एक साथ लापता, SSP ने गठित की SIT; हर बिंदु पर खोजबीन जारी property tax Patna : पटना संपत्ति कर निर्धारण की समय-सीमा तय, इस डेट तक नई संपत्तियों की पहचान अनिवार्य e-rickshaw ban : नेशनल और स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शा का परिचालन बंद, जुगाड़ गाड़ियों पर भी पूर्ण प्रतिबंध NEET student case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत का रहस्य : शुरू हुई SIT की जांच तो IMA से पत्र लिखवा खुद को पाक-साफ़ बताने में जुटा प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद
16-Apr-2024 12:26 PM
By First Bihar
GAYA : पीएम मोदी ने लालू-तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा आरजेडी है। बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम आरजेडी है। बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ा गुनाहगार आरजेडी है। चारा घोटाला के नाम पर वोट मांगने वालों पर अदालत ने अपनी मुहर लगा दी है कि उसने चारा चोरी की है और गरीबों को लूटा है।
पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी ने बिहार को केवल दो ही चीजें दी हैं। एक जंगलराज और दूसरा भ्रष्टाचार है। इन्ही का दौर था जब बिहार में अपहरण और फिरौती एक उद्योग बन गया था। हमारी बहन-बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं। गया जैसे इलाके नक्सली हिंसा की आग में जलते रहते थे। बुद्ध की धरती पर नक्सली गोलियां चलाते थे। ऐसी हालत करके छोड़ दी थी उन्होंने बिहार की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी ने बिहार के कितने ही परिवारों को बिहार छोड़कर पलायन को मजबूर कर दिया था। आज लूट का वही खेल ये लोग देश के साथ खेलना चाहते हैं। जब भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करता हूं तो ये लोग मोदी के खिलाफ लामबंदी करते हैं। मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ तो यह कहते हैं कि भ्रष्टाचारी बचाओ। इन्हें लगता है कि बिहार के युवा इनकी बातों में आ जाएंगे लेकिन बिहार के स्मार्ट युवा कभी भी जंगलराज वालों के साथ नहीं जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन से कभी मोबाइल चार्ज हो सकता है क्या? यह लालटेन के जमाने वाले लोग आपको आधुनिक युग में नहीं जाने देना चाहते हैं। आरजेडी का राज होता तो आपके मोबाइल की बैट्री भी चार्ज नहीं हो पाती। पूरी दुनिया में आज अस्थिरता का दौर है। ऐसे में देश को मजबूत और बड़े फैसले लेने वाली सरकार की जरुरत है।
पीएम मोदी ने लालू पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग संविधान को राजनीतिक हथियार के तौर पर उपयोग करना चाहते हैं वे कान खोलकर सुन लें, पिछले तीन दशक से आपने लोगों को डराए रखने के लिए भांति-भांति की कथाएं प्रचलित की हैं। कभी कहते थे कि आरएसएस और बीजेपी आएगी तो देश जल जाएगा, बच नहीं पाएगा। लेकिन पिछले तीस सालों से अनेक राज्यों में हम सरकार चला रहे हैं। अटल जी के समय से देश की सत्ता में आते जाते रहे हैं लेकिन इस देश को सबसे ज्यादा शांति का समय हमारे ही कालखंड में मिला है।
उन्होंने कहा कि यह लोग कभी कहा करते थे कि अगर आरएसएस-बीजेपी वाला आए तो अल्पसंख्यकों को देश छोड़कर भागना पड़ेगा। लेकिन आज भी वे आन, बान और शान के साथ सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेकर विकास कर रहे हैं। हमलोगों के बारे में क्या-क्या कहते थे लेकिन हमने दिखा दिया कि चंद्रयान को लेकर जाने की ताकत किसमें है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग पिछले 25-30 साल से एक पुराना रिकॉर्ड घूमा रहे हैं कि जब भी बीजेपी आगे बढ़ती है तो संविधान का राजनीतिक शस्त्र की तरह उपयोग करती है। झूठ फैलाते हैं कि ये संविधान बदल देंगे। लेकिन लिखकर रख लीजिए मोदी और बीजेपी तो क्या स्वयं बाबा साहेब अंबेडकर भी इस संविधान को नहीं बदल सकते।