Indian air strike defence: पहले ड्रोन हमले नाकाम किए, फिर पाकिस्तान को दी करारी जबाब! सेना ने दी जानकारी Bihar Crime News: फायरिंग के बाद बाल-बाल बचे राजद नेता, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस Bihar crime: ऑर्केस्ट्रा डांसर पर हमला, आत्मरक्षा में चाकू से तीन युवकों पर किया वार Siddhivinayak temple : सिद्धिविनायक मंदिर में नारियल-प्रसाद बैन! आतंकी खतरे के बीच बड़ा फैसला India Pakistan War: भारत की सैन्य ताकत के आगे कब तक टिक पाएगा पाकिस्तान? पाक के रिटायर्ड अधिकारी ने खुद खोली पोल Bihar News: CM आवास के बाहर एक्सीडेंट से मची अफरा-तफरी, चालक फरार Exam Adjourned: 14 जिलों में स्थगित की गई यह परीक्षा, भारत-पाक तनाव के बीच बड़ा फैसला AI voice payment: बोलो और पेमेंट करो – AI रखेगा अब फ्रॉड पर नज़र Platform shed collapse Jehanabad जहानाबाद में रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों पर गिरा लिंडो शेड, 4 घायल, एक की हालत गंभीर Bihar News: बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर
18-Aug-2021 03:01 PM
PATNA : बिहार बीजेपी के संगठन में केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ा बदलाव किया है. दो बड़े चहेरों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. बिहार के संगठन मंत्री नागेंद्र जी को बिहार और झारखंड प्रदेश का क्षेत्रीय महामंत्री बनाया गया है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद ख़ास और बेहद करीबी 'डार्क हॉर्स' भीखू भाई दलसानिया को संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में पार्टी ने बड़ा बदलाव किया. लगभग दो दशक से गुजरात बीजेपी के महासचिव रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले आरएसएस के प्रचारक भीखू भाईदलसानिया को हटाकर रत्नाकर को गुजरात भाजपा का महासचिव नियुक्त किया गया है. रत्नाकर बिहार बीजेपी के सह संगठन महामंत्री थे. जिन्हें गुजरात में भीखू भाईदलसानिया के जगह पर भेज दिया गया.
भीखू भाईदलसानिया को गुजरात चुनाव से पहले हटाने को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहे थे कि आखिरकार केंद्रीय नेतृत्व के मन में क्या चल रहा है. क्या भीखू भाईदलसानिया को केंद्रीय स्तर पर कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. संगठन में भी इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि लगभग दो दशक से गुजरात प्रदेश भाजपा में सेवा दे रहे भीखू भाई दलसानिया का क्या होगा.
बुधवार को इन सारे सवालों का जवाब मिल गया जब राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की चिट्ठी सामने आई. बिहार बीजेपी के संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए भीखू भाई दलसानिया को संगठन महामंत्री और संगठन मंत्री नागेंद्र जी को बिहार और झारखंड प्रदेश का क्षेत्रीय महामंत्री बना दिया गया. इनके साथ-साथ पार्टी ने संतोष पाठक और रिटायर्ड आईएएस उदय कुमार सिंह को प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी. जबकि धनंजय गिरी और आशुतोष झा को प्रेस पैनलिस्ट में रखा गया है.
आपको बता दें कि भीखू भाई दलसानिया ने बहुत लंबे समय तक पार्टी की सेवा की है और उनकी छाप जबरदस्त प्रतिभा वाले व्यक्ति की है. भीखू भाई दलसानिया को एक सफल रणनीतिकार माना जाता है, जिन्होंने भाजपा के मूल संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारों को अपनाया है. हमेशा विवादों से बचने और लो प्रोफाइल पर्सनैलिटी के साथ काम करने वाले दलसानिया ने पिछले दो दशकों में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सफलता में अहम भूमिका थे.
गौरतलब हो कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात में मुख्यमंत्री थे, तब साल 2001 में भीखू भाई दलसानिया को गुजरात भाजपा का संगठन का महासचिव नियुक्त किया गया था. पाटीदार समाज से आने वाले भीखू भाई दलसानिया तब से लेकर अब तक गुजरात बीजेपी में अपनी सेवा देते रहे. भले ही भीखू भाई दलसानिया पाटीदार समाज से आते हों लेकिन ये सभी समाजों में लोकप्रिय हैं.
दीर्घ काल 1997से गुजरात BJPमें कर्तव्य रत रहने का सौभाग्य मिला
— Bhikhubhai Dalsaniya (@bhikhubhaidbjp) August 18, 2021
वरिष्ठ नेता गण के आशीर्वाद-मार्गदर्शन-स्नेह और उदारता से संभव बना ।
सभी कार्यकर्ताओं के स्नेह-सहयोग अपार आदर- सम्मान से संतोष एवम् आनंद है ।
अब गंगा के किनारे
बिहार में विहार करेंगे ।
एक भारत श्रेष्ठ भारत ।
प्रणाम pic.twitter.com/PnovVyAMV5
दलसानिया भाजपा के एक नेता हैं, जिनका कनिष्ठ कार्यकर्ताओं से लेकर केंद्र सरकार के मंत्रियों और दिग्गज नेताओं तक हर चीज से सीधा संबंध है. हालांकि गुजरात चुनाव से ठीक पहले इन्हें गुजरात संगठन के महासचिव के पद से हटा दिया गया लेकिन इसकी चर्चा तेज थी कि पार्टी आलाकमान आने वाले दिनों में भीखू भाई उनके राजनीतिक करियर को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगा.