ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Dhanteras 2025: धनत्रयोदशी पर क्या करें और क्या खरीदें? कंफ्यूजन कर लें दूर; जानें धन्वंतरि की पूजा का सही समय Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख RJD में आकर फंस गये राहुल शर्मा? जगदीश शर्मा के बेटे को घोसी से टिकट नहीं मिला, माले ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार Jawed Habib: स्टाइल के बाद स्कैम? जावेद हबीब और परिवार पर लगा करोड़ों की ठगी का आरोप Bihar election 2025 : JDU में भूचाल, कई कद्दावर नेता छोड़ रहे पार्टी; वर्तमान नेतृत्व से नाराज हैं JDU के पुराने साथी Bihar Chunav: सीट शेयरिंग के 12 घंटे बाद ही JDU के लिए आई बुरी खबर, यह नेता देने जा रहे इस्तीफा; इस इलाके में बढ़ेगी NDA की मुश्किलें Lalu Yadav IRCTC Scam: IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी पर आरोप तय, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका

पिता ने नहीं दिलायी कार तो बेटे ने खुद का किया अपहरण, मांगने लगा 10 लाख की फिरौती

पिता ने नहीं दिलायी कार तो बेटे ने खुद का किया अपहरण, मांगने लगा 10 लाख की फिरौती

22-Aug-2022 08:40 PM

MUNGER: मुंगेर में एक पिता ने जब कार नहीं खरीदा तो बेटे ने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली। जिसके बाद बेटे को रिहा किए जाने की बात कह 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी जाने लगी। पीड़ित पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया। 


जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। तब पता चला कि फिरौती किसी और ने नहीं बल्कि पीड़ित के बेटा ही मांग रहा है। जब पुलिस ने पीड़ित के बेटे को पकड़ा तब उसने पूरी बात पुलिस के सामने रख दी। जिसे सुनकर पिता भी हैरान रह गये। पुलिस के समक्ष युवक ने यह बात कबूला कि दोस्तों के साथ मिलकर उसने पैसों के लिए अपनी ही किडनैपिंग की साचिश रच डाली थी। अब पुलिस युवक के साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।


बताया जाता है कि मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के राजनगर गांव निवासी सियाराम सिंह ने बीते रविवार को कोतवाली थाना पहुंच कर पुत्र के अपहरण की बात बतायी थी। कहा था कि उसका रामविकास कुमार उर्फ विकास कुमार लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में रहकर ट्रांसपोर्ट का काम करता है। दो दिनों से उसका मोबाइल बंद है। 


उसके पुत्र का अपहरण कर लिया गया और एक मोबाइल नंबर से उसे फोन कर 10 लाख रूपये मांगे जा रहे हैं। पैसा लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा बुलाया गया है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही तकनीकी अनुसंधान शुरू किया। जिसमें पता चला कि वह लाल दरवाजा में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विकास कुमार को सकुशल बरामद कर लिया। 


जांच में पता चला कि विकास ने ही खुद के अपहरण की साजिश रची थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि दलहट्टा निवासी शंकर यादव का पुत्र सन्नी उर्फ गोलू फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। शंकर विकास का सहयोग कर रहा था। विकास ने दोस्त के साथ बनाया खुद के अपहरण की योजना बनायी थी।पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि कार खरीदने के लिए विकास ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता से 10 लाख रूपया ठगने के लिए खुद के अपहरण की कहानी बनायी थी। 


जब कोतवाली थाना में पुलिस ने विकास से पूछताछ किया तो पाया गया कि विकास ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता से रूपया एठने के लिए खुद के अपरहण की कहानी बनाई. विकास ने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से कार खरीदने के लिए पिता से 10 लाख रूपया मांग रहा था. 


जब पिता ने कैश नहीं दिये तब उसने कोतवाली थाना क्षेत्र के दलहट्टा निवासी शंकर यादव के पुत्र सनी उर्फ गोलू के साथ मिलकर खुद के अपहरण की कहानी तैयार कर ली। सनी उसका दोस्त है. वह अपने दोस्त के यहां आकर रहने लगा. सनी ने ही अपने मोबाइल से विकास के पिता से 10 लाख रूपया का डिमांड किया था।