ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: रांची में पूर्वी परिषद की बैठक में शामिल हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, गाद प्रबंधन नीति बनाने पर बनी सहमति Bihar News: रांची में पूर्वी परिषद की बैठक में शामिल हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, गाद प्रबंधन नीति बनाने पर बनी सहमति पटना में 'सरकार' की हत्या की थी तैयारी, STF ने वक्त रहते पूरा खेल खराब किया...शूटर धराए, हथियारों का जखीरा जब्त Bihar News: बिहार में एक ही परिवार की दो लड़कियों की डूबने से मौत, गंगा में स्नान के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में एक ही परिवार की दो लड़कियों की डूबने से मौत, गंगा में स्नान के दौरान हुआ हादसा सड़क दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाने वालों को मिलेगा 25,000 रुपये का इनाम, केंद्र सरकार की 'राहवीर योजना' लागू Bihar Politics: ‘बिहार में कहां से आए बांग्लादेशी? पहले अपने गिरेबान नें झांके सरकार’ मुकेश सहनी का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘बिहार में कहां से आए बांग्लादेशी? पहले अपने गिरेबान नें झांके सरकार’ मुकेश सहनी का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में युवती के जान देने के बाद मंगेतर का भी मिला शव, दो संदिग्ध मौत से हड़कंप; हत्या या आत्महत्या? Bihar Crime News: बिहार में युवती के जान देने के बाद मंगेतर का भी मिला शव, दो संदिग्ध मौत से हड़कंप; हत्या या आत्महत्या?

पेनेशिया हॉस्पिटल में प्रेग्नेंट महिला की मौत पर बवाल, गुस्साएं लोगों ने NH-31 जाम कर किया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

पेनेशिया हॉस्पिटल में प्रेग्नेंट महिला की मौत पर बवाल, गुस्साएं लोगों ने NH-31 जाम कर किया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

26-Nov-2023 02:40 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित पेनेशिया हॉस्पिटल में प्रसव कराने आई महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गयी। डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और घंटों हंगामा मचाया। एनएच-31 पर भीषण जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात को बहाल कराया। 


बताया जाता है कि गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर मोरतर गांव निवासी अमित कुमार की 26 वर्षीय पत्नी जूही को शनिवार की शाम प्रसव के लिए पेनेशिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। पेनेशिया नर्सिग होम के डॉक्टर ने परिजनों से कहा कि डिलिवरी नॉर्मल नहीं हो सकता ऑपरेशन करना होगा। जिसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन किया। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ था लेकिन महिला की हालत गंभीर थी जिसे अस्पताल के ही आईसीयू में भर्ती किया गया था। 


जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गई। मरीज की मौत से गुस्साएं परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही से महिला की जान गयी है। इस बात से गुस्साएं परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल के सामने एनएच-31 को जामकर कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों के साथ-साथ डॉक्टर की बातचीत की और पूरी घटना की जानकारी ली।


जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। बताया जाता है कि सड़क जाम के दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने एक राहगीर की  पिटाई कर दी। जिसके कारण एनएन-31 पर अफरा-तफरी मच गयी।   


पेनेशिया हॉस्पिटल के डॉक्टर का कहना था कि गर्भवती महिला का बच्चेदानी डैमेज हो गया था और ब्लड आ रहा था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस बात की जानकारी परिजनों को ऑपरेशन करने से पहले ही दे दी गयी थी। डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया बल्कि कुछ आसामाजिक तत्वों ने हंगामा खड़ा कर दिया और अस्पताल के सामने मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा करने लगे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।