Bihar News: बिहार में अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं, जल्द होगी सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना; सरकार ने जारी किए इतने करोड़ Bihar News: बिहार में अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं, जल्द होगी सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना; सरकार ने जारी किए इतने करोड़ Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज को लेकर नीतीश सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, अब इन बातों का Bihar News: बिहार के इस जिले में पिछले दो महीने से क्यों बंद हैं 40 सरकारी स्कूल? बच्चों की शिक्षा पर संकट Bihar News: बिहार के इस जिले में पिछले दो महीने से क्यों बंद हैं 40 सरकारी स्कूल? बच्चों की शिक्षा पर संकट Delhi University elections: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में ABVP की बड़ी जीत, अध्यक्ष समेत तीन पदों पर कब्जा Delhi University elections: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में ABVP की बड़ी जीत, अध्यक्ष समेत तीन पदों पर कब्जा Singer Death: मनोरंजन जगत में शोक की लहर, मशहूर गायक जुबिन गर्ग का निधन; स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ हादसा BIHAR NEWS : हिलसा और दरभंगा में दो बड़ी सड़क योजनाओं को मंजूरी, 60 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Bihar News: बिहार के इस जिले में स्टेट हाईवे होगा चौड़ा, सरकार ने दी मंजूरी; खर्च होंगे इतने करोड़
24-May-2021 06:19 AM
PATNA : पटना में एक बारह साल के बच्चे ने पुलिसवालों को देखकर उन्हें मामू कह दिया. फिर बिहार पुलिस का असली चेहरा सामने आ गया. 12 साल के बच्चे की इस बर्बर तरीके से पिटाई की गयी कि वह बेहोश हो गया. पुलिस वालों ने उसे घर से निकाल कर मार. बच्चे की मां और चाची जब बचाने आयीं तो दोनो महिलाओँ को भी पीटा गया. हालांकि पुलिस की बर्बरता के खिलाफ जब लोगों का गुस्सा फूटा औऱ ग्रामीण वहां पर जुटने लगे तो बहादुर वर्दीधारी भाग निकले.
धनरूआ में पुलिस ने दिखायी बहादुरी
घटना पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र की है. रविवार की रात धनरूआ के पभेडी मोड़ के आगे डुमरा जाने वाली सड़क पर ये वाकया हुआ. वहां कुछ खानाबदोश परिवार टेंट लगाकर रहते हैं. रविवार की रात उस रास्ते से धनरूआ थाना पुलिस की जीप लौट रही थी. रास्ते में कुछ ग्रामीण लड़के बैठे हुए थे. उन लड़कों ने पुलिस की गाडी देखी तो तंज कस दिया. किसी ने पुलिस वालों को मामू बोल दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने गश्ती गाड़ी को रोक दिया. पुलिस की गाड़ी रूकते देख वहां बैठे लड़के भाग खड़े हुए.
घर से निकाल कर बर्बरता से मारा
पुलिस पिटाई के शिकार बने लड़के सोनू कुमार की मां कुसुम देवी औऱ चाची सिया देवी ने बताया कि पुलिस ने घर में घुसकर सोनू को निकाला औऱ बर्बर तरीके से उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने इतनी बर्बरता से मारा कि सोनू बेहोश होकर गिर पडा. सोनू की पिटाई होते देख उसकी मां कुसुम देवी औऱ चाची सिया देवी बचाने के लिए आय़ीं. लेकिन हैवानियत पर उतरे पुलिसकर्मियों ने दोनों महिलाओं को भी गाली-गलौज करते हुए जमकर पीटा. पुलिस की बर्बरता को देखकर आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे. वहां जब आक्रोशित लोग जमा होने लगे तो पुलिसवाले भाग खडे हुए.
डीएसपी को थाने से बात नहीं हुई
पुलिस की बर्बर पिटाई से घायल हुए 12 साल के सोनू कुमार को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर इस बाबत जब मसौढी के डीएसपी सोनू कुमार राय से जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो उन्होंने कहा कि मामले उनके संज्ञान में आया है. डीएसपी ने बताया कि उन्होंने धनरूआ थाने से संपर्क करने की कोशिश की है लेकिन बात नहीं हो पायी है. थाने से बात करने की कोशिश की जा रही है. जब वहां बात हो जायेगी तभी वे कुछ कह पाने की स्थिति में होंगे.