ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में यहां 2 बच्चों की डूबने से मौत, मातम में तब्दील हुई मुंडन की खुशियां Bihar Election 2025: मतदान से पहले डिस्पैच सेंटर से बूथ तक EVM की कैसे होती है निगरानी? जानें पूरी डिटेल Bihar Election : लखीसराय में विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, DGP को CEC का कड़ा निर्देश ,कहा - तत्काल लें इस मामले में एक्शन रातों-रात सब्जीवाला बन गया करोड़पति: 11 करोड़ की लगी लॉटरी, एक हजार रुपये उधार देने वाले दोस्त को अब देगा एक करोड़ रुपये Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़,कहा - तेजस्वी और लालू को इससे ही मिल गया संकेत; जंगलराज वाले का रिपोर्ट जीरो Bihar Election : विजय सिन्हा के काफिले पर हमला,कहा -RJD के गुंडे ने किया है ऐसा काम, SP हैं कायर; अब होगा बुलडोजर एक्शन Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह? Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह?

पटना में पुलिस को मामू बोलने की सजा: वर्दीधारियों ने 12 साल के बच्चे को बर्बर तरीके से पीटा, बचाने गयी मां-चाची पर भी लाठियां बरसायी

पटना में पुलिस को मामू बोलने की सजा: वर्दीधारियों ने 12 साल के बच्चे को बर्बर तरीके से पीटा, बचाने गयी मां-चाची पर भी लाठियां बरसायी

24-May-2021 06:19 AM

PATNA :  पटना में एक बारह साल के बच्चे ने पुलिसवालों को देखकर उन्हें मामू कह दिया. फिर बिहार पुलिस का असली चेहरा सामने आ गया. 12 साल के बच्चे की इस बर्बर तरीके से पिटाई की गयी कि वह बेहोश हो गया. पुलिस वालों ने उसे घर से निकाल कर मार. बच्चे की मां और चाची जब बचाने आयीं तो दोनो महिलाओँ को भी पीटा गया. हालांकि पुलिस की बर्बरता के खिलाफ जब लोगों का गुस्सा फूटा औऱ ग्रामीण वहां पर जुटने लगे तो बहादुर वर्दीधारी भाग निकले.

धनरूआ में पुलिस ने दिखायी बहादुरी

घटना पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र की है. रविवार की रात धनरूआ के पभेडी मोड़ के आगे डुमरा जाने वाली सड़क पर ये वाकया हुआ. वहां कुछ खानाबदोश परिवार टेंट लगाकर रहते हैं. रविवार की रात उस रास्ते से धनरूआ थाना पुलिस की जीप लौट रही थी. रास्ते में कुछ ग्रामीण लड़के बैठे हुए थे. उन लड़कों ने पुलिस की गाडी देखी तो तंज कस दिया. किसी  ने पुलिस वालों को मामू बोल दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने गश्ती गाड़ी को रोक दिया. पुलिस की गाड़ी रूकते देख वहां बैठे लड़के भाग खड़े हुए.

घर से निकाल कर बर्बरता से मारा

पुलिस पिटाई के शिकार बने लड़के सोनू कुमार की मां कुसुम देवी औऱ चाची सिया देवी ने बताया कि पुलिस ने घर में घुसकर सोनू को निकाला औऱ बर्बर तरीके से उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने इतनी बर्बरता से मारा कि सोनू बेहोश होकर गिर पडा. सोनू की पिटाई होते देख उसकी मां कुसुम देवी औऱ चाची सिया देवी बचाने के लिए आय़ीं. लेकिन हैवानियत पर उतरे पुलिसकर्मियों ने दोनों महिलाओं को भी गाली-गलौज करते हुए जमकर पीटा. पुलिस की बर्बरता को देखकर आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे. वहां जब आक्रोशित लोग जमा होने लगे तो पुलिसवाले भाग खडे हुए. 

डीएसपी को थाने से बात नहीं हुई

पुलिस की बर्बर पिटाई से घायल हुए 12 साल के सोनू कुमार को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर इस बाबत जब मसौढी के डीएसपी सोनू कुमार राय से जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो उन्होंने कहा कि मामले उनके संज्ञान में आया है. डीएसपी ने बताया कि उन्होंने धनरूआ थाने से संपर्क करने की कोशिश की है लेकिन बात नहीं हो पायी है. थाने से बात करने की कोशिश की जा रही है. जब वहां बात हो जायेगी तभी वे कुछ कह पाने की स्थिति में होंगे.