ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, 16 महीने बाद नीतीश कुमार से आमने-सामने होगी बातचीत; I.N.D.I.A. के नेता भी रहेंगे साथ

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, 16 महीने बाद नीतीश कुमार से आमने-सामने होगी बातचीत; I.N.D.I.A. के नेता भी रहेंगे साथ

10-Dec-2023 01:51 PM

By First Bihar

PATNA : लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ ही महीने रह गये हैं। ऐसे में  देश में राजनीतिक गतिविधियां जोर पकड़ने लगी हैं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर आए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पटना में बिहार सरकार के अधिकारियों ने स्वागत किया है। यहां से अमित शाह सीधा मुख्यमंत्री संवाद केंद्र जाएंगे और पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद  केंद्रीय गृहमंत्री बीजेपी के प्रदेश स्तर के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। 


दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार 10 दिसंबर को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने पटना पहुंचे  हैं। पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह को बैठक में हिस्सा लेने के बाद लौट जाना था, लेकिन अब बैठक के बाद गृह मंत्री पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। लेकिन, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह के बीच होने वाली मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 


वहीं, इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। लेकिन, बाकी तीनों राज्यों के सीएम इस मीटिंग में शिरकत नहीं करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जगह वित्त राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के बदले वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और ओडिशा के मुख्यमंत्री की बजाय राज्य सरकार के मंत्री तुषार क्रांति बेहरा और प्रदीप कुमार बैठक में शामिल हो रहे हैं। ये सभी लोग पटना पहुंच चुके हैं।


उधर, इस मीटिंग के बाद शाह प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान भविष्य की रणनीतियों को लेकर चर्चा की जाएगी। राजस्थान, मध्यप्रेदश और छत्तीसगढ़ में मिली जीत के बाद अमित शाह बिहार के नेताओं में ऊर्जा भरेंगे। भाजपा के राज्यस्तरीय नेताओं को तीन राज्यों में मिली जीत का मंत्र देंगे। तीन राज्यों में भाजपा को जो जीत मिली है उसकी रणनीति अमित शाह के नेतृत्व में ही तैयार की गयी थी। भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद गृह मंत्री 7:20 पर पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 


आपको बताते चलें कि, महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह बिहार को साधने की जिम्मेदारी उठाये हुए हैं। जदयू से अलग होने के बाद वह 6 बार बिहार आ चुके हैं। 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर दौरे पर आये थे। मुजफ्फरपुर से अमित शाह ने एक तीर से कई निशान साधने का प्रयास किया था। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया तो बिहार सरकार की आलोचना की थी।