Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं
30-Sep-2020 10:13 PM
By Ranjan Singh
PATNA : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी की बैठक के बाद बिहार बीजेपी प्रभारी और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव और चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस बिहार आ गए हैं. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. कल एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी नेता अपने सहयोगी दलों के साथ बातचीत करेंगे.
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी प्रभारी और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने एनडीए में सब ऑल ईद वेल बताया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सबको सीट के बारे में बता दिया जायेगा. हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मीडिया के सवालों से बचते नजर आएं. जब उनसे चिराग पासवान की नाराजगी एयर उनके बयानों को लेकर सवाल किया गया तो मंगल पांडेय चुपचाप गाड़ी में बैठक कर निकल गए.
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर कल यानी कि 1 अक्टूबर से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. लेकिन महागठबंधन और एनडीए के खेमे में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ़ नहीं हो पाई है. एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कल बातचीत की जाएगी. हालांकि चिराग पासवान एनडीए में रहेंगे या नहीं, इस पर अभी तक संशय कायम है. क्योंकि दिल्ली में उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है.
दिल्ली में बैठक के बाद बीजेपी प्रभारी और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि एनडीए में सभी लोग एक साथ हैं और सभी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बैठक में बिहार की वर्तमान राजनीतिक हालात और सीटों को चार कैटेगरी में (A, B, C, D) बांटकर पूरी स्थिति से अवगत करा दिया है. अब इन सीटों पर चर्चा करने के बाद तय किया जाएगा कि कौन पार्टी कहां से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि एक से दो दिन में एनडीए के नए स्वरूप की भी घोषणा कर दी जाएगी.
भाजपा के बड़े नेताओं की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा है कि एनडीए खेमे में सब ठीक है. बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिहार में एनडीए चट्टान की तरह मजबूत है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार फिर से बिहार में तीन चौथाई बहुमत के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव और चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस आज बुधवार शाम को दिल्ली से पटना आ चुके हैं, जो कल गुरूवार को पटना में बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि कल ही सीट शेयरिंग की पेच को सुलझा लिया जायेगा और जल्द ही इसका एलान भी कर दिया जायेगा. उधर सूत्र बताते हैं कि बीजेपी और जेडीयू के बीच से जिन सीटों को लेकर मामला फंसा हुआ था वह पहले ही सुलझा लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जीतन राम मांझी की सीटों की जिम्मेदारी जेडीयू के ऊपर होगी यानी मांझी के कोटे की सीट जेडीयू के खाते में दे दी जाएगी. इसके बाद जेडीयू और मांझी ही मिलकर तय करेंगे कि उन्हें किन सीटों पर कहां से चुनाव लड़ना है.