कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ
17-Nov-2024 08:40 PM
By First Bihar
PATNA: पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में बड़ी लापरवाही सामने आई थी। जहां एक व्यक्ति के शव से आंख निकाले जाने के मामले को अस्पताल प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए दो नर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने दोनों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से पटना सिटी के आलमगंज थाने में केस भी दर्ज कराया गया है और मामले के दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी है।
नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में एक व्यक्ति के शव से आंख निकाले जाने का मामले जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। इसको लेकर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि आरोप बहुत गंभीर है। इसकी छानबीन की जा रही है। एक टीम गठित की गई है, जो भी रिपोर्ट सामने आएगी। हमलोग उस पर कार्रवाई करेंगे।
वहीं, इस संबंध में पटना पुलिस की ओर से बताया गया है कि नालंदा जिले के रहने वाले 24 वर्षीय फंटूश कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी। इसके बाद उसे घायलावस्था में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि फंटूश की मौत के बाद कथित तौर पर उसकी आंख को निकाल लिया गया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि शव की आंख निकाले जाने के बाद उस पर पट्टी बांध दिया गया है।
इस मामले में पटना के आलमगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक की आंखों के साथ छेड़छाड़ कर उसे निकाला गया है। जबकि पुलिस पूछताछ में चिकित्सकों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह चूहों ने किया है। पटना के आलमगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
इधर उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के 36 घंटे बाद कुमार की 15 नवंबर को रात करीब नौ बजे मौत हो गई और मौत के बाद उसकी बायीं आंख गायब थी, जबकि अस्पताल में भर्ती किए जाने की समय उसकी दोनों आंखें थी। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की और बताया कि शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है। यदि मानव अंगों की तस्करी या फिर आंख को चूहा के कुतरने की बात सामने आती है तो यह काफी गंभीर मामला है। इसकी जांच होगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।