गया जी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में मांगा वोट Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025 : सवालों के घेरे में RJD कैंडिडेट लल्लू मुखिया ! ललन सिंह के रोड शो में जाना और JDU प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पर युवक को दी गई तालिबानी सजा ...बेरहमी से की गई पिटाई Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट
17-Nov-2024 08:40 PM
By First Bihar
PATNA: पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में बड़ी लापरवाही सामने आई थी। जहां एक व्यक्ति के शव से आंख निकाले जाने के मामले को अस्पताल प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए दो नर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने दोनों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से पटना सिटी के आलमगंज थाने में केस भी दर्ज कराया गया है और मामले के दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी है।
नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में एक व्यक्ति के शव से आंख निकाले जाने का मामले जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। इसको लेकर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि आरोप बहुत गंभीर है। इसकी छानबीन की जा रही है। एक टीम गठित की गई है, जो भी रिपोर्ट सामने आएगी। हमलोग उस पर कार्रवाई करेंगे।
वहीं, इस संबंध में पटना पुलिस की ओर से बताया गया है कि नालंदा जिले के रहने वाले 24 वर्षीय फंटूश कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी। इसके बाद उसे घायलावस्था में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि फंटूश की मौत के बाद कथित तौर पर उसकी आंख को निकाल लिया गया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि शव की आंख निकाले जाने के बाद उस पर पट्टी बांध दिया गया है।
इस मामले में पटना के आलमगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक की आंखों के साथ छेड़छाड़ कर उसे निकाला गया है। जबकि पुलिस पूछताछ में चिकित्सकों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह चूहों ने किया है। पटना के आलमगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
इधर उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के 36 घंटे बाद कुमार की 15 नवंबर को रात करीब नौ बजे मौत हो गई और मौत के बाद उसकी बायीं आंख गायब थी, जबकि अस्पताल में भर्ती किए जाने की समय उसकी दोनों आंखें थी। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की और बताया कि शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है। यदि मानव अंगों की तस्करी या फिर आंख को चूहा के कुतरने की बात सामने आती है तो यह काफी गंभीर मामला है। इसकी जांच होगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।