ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, कट्टा और गोलियां बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात झारखंड में भीषण सड़क हादसा: सगाई समारोह में जा रही बस पलटी, हादसे में पांच लोगों की मौत; 25 से ज्यादा घायल

पटना सेक्स रैकेट में सनसनीखेज खुलासा : RJD विधायक अरुण यादव के आवास पर भेजी गई थी नाबालिग लड़की, 6000 में खरीदी गयी थी नाबालिग लड़की की अस्मत

पटना सेक्स रैकेट में सनसनीखेज खुलासा : RJD विधायक अरुण यादव के आवास पर भेजी गई थी नाबालिग लड़की, 6000 में खरीदी गयी थी नाबालिग लड़की की अस्मत

23-Jul-2019 02:12 PM

By 2

PATNA : आरा की 12 साल की एक लड़की से जबरन देह व्यापार कराने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. नाबालिग लड़की को राजद के एक विधायक के आवास पर भेजा गया था, जहां सिर्फ 6000 रूपये में उसकी अस्मत का सौदा किया गया था. लड़की के साथ साथ उससे देह व्यापार कराने वाली सरगना के बयान से ये सनसनीखेज राज खुला है. नाबालिग लड़की पटना के जिस सरकारी बंगले में अपने साथ जबरदस्ती होने की बात कह रही है वो राजद के विधायक अरूण यादव का है. देह व्यापार के इस गंदे खेल में न सिर्फ विधायक बल्कि एक इंजीनियर का भी नाम आ रहा है. RJD MLA के आवास पर भेजी गई थी नाबालिग लड़की देह का धंधा करवाने वाली अनिता देवी का बयान सियासी और प्रशासनिक हलके में हड़कंप मचाने वाला है. अनिता देवी ने कबूला है कि वो एक नाबालिग लड़की से देह व्यापार करा रही थी. पिछले एक महीने में उसने पटना के कई VIP ठिकानों पर उस नाबालिग लड़की को भेजा. इसमें पटना में सचिवालय के पास क्वार्टर नंबर 28 भी है. ये क्वार्टर नंबर 28 राजद के विधायक अरूण यादव का है. अनिता देवी के मुताबिक देह व्यापार के इस घिनौने खेल में उसे पूरी रात का 6 हजार रूपया और दिन में जाने पर 1500 रूपया मिलता था. नाबालिग लड़की को आरा के एक इंजीनियर के पास भी भेजा गया. इसके अलावा पटना के होटलों में भी उसकी अस्मत लूटी जाती रही. अनिता देवी खुद उस लड़की को लेकर होटलों में जाती थी. पीड़ित लड़की 18 जुलाई को अनिता देवी के चंगुल से भाग निकली और अपने घऱ पहुंच गयी. उसने अपने घर वालों को पूरी कहानी सुनायी. इसके बाद पीड़िता को पुलिस के पास भेजा गया और पुलिस ने अनिता देवी को धर दबोचा. पीड़ित लड़की और अनिता देवी के बयानों से पूरे घिनौने खेल का पर्दाफाश हुआ. RJD विधायक पर आरोप से सनसनी ये पहला मामला नहीं है जब नाबालिग लड़की के रेप से राजद विधायक का नाम जुड़़ा है. कुछ साल पहले नवादा के राजद विधायक राजवल्लभ यादव पर भी नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा था. इस मामले में राजवल्लभ यादव जेल की सजा काट रहे हैं. ये दीगर बात है कि ऐसे घिनौने मामले के आरोपी की पत्नी को राजद ने पिछले लोकसभा चुनाव में नवादा से टिकट दिया. विधायक अरूण यादव भी लालू-राबड़ी फैमिली के बेहद नजदीकी माने जाते हैं. अब उनके उपर राजवल्लभ यादव की तरह का ही आरोप लगा है. हालांकि 4 दिन पहले इस मामले का खुलासा होने के बावजूद पुलिस ने अब तक राजद विधायक से कोई पूछताछ तक नहीं की. इससे मामले को दबाने की आशंका बढ़ती जा रही है. विधायक ने दी सफाई हालांकि जब इस बाबत फर्स्ट बिहार ने आरजेडी एमएलए अरुण यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि यह आरोप निराधार है. विधायक अरुण यादव ने कहा कि वो ज्यादातर क्षेत्र में रहते हैं. विधायक आवास पर तो उनके कर्माचारी ही रहते हैं. विधायक ने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि विधायक के अगल बगल में रहने वालों ने हमें बताया कि विधायक जी अक्सर पटना के अपने सरकारी बंगले पर पाये जाते हैं. आरा से के के सिंह और पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट