ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सरकार और मजदूरों के बीच दूरी होगी कम, श्रम कल्याण बोर्ड की नई पहल से कई काम होंगे आसान Patna Crime News: देवर से शादी करना चाहती थी पटना की इश्कबाज महिला, शूटर बुलाकर करा दी पति की हत्या Patna Crime News: देवर से शादी करना चाहती थी पटना की इश्कबाज महिला, शूटर बुलाकर करा दी पति की हत्या Bihar Band News: बिहार बंद के दौरान आरजेडी नेता केदार प्रसाद का नया ड्रामा, भैंस लेकर सड़क पर उतरे; चादर-चकिया लगाकर सो गए Bridge Collapsed: गुजरात में महिसागर नदी पर बना पुराना पुल ढहा, तीन की मौत; कई वाहन नदी में गिरे Bridge Collapsed: गुजरात में महिसागर नदी पर बना पुराना पुल ढहा, तीन की मौत; कई वाहन नदी में गिरे Bihar News: समस्तीपुर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, शव निकालने के लिए बुलानी पड़ी JCB Patna News: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान ने दिल्ली के लिए भरी थी उड़ान Patna News: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान ने दिल्ली के लिए भरी थी उड़ान Bihar Band News: महागठबंधन के बिहार बंद का व्यापक असर, कई जिलों में ट्रेन और सड़क यातायात प्रभावित

मेरा नाम तनुज यादव है, लालू यादव का पोता हूं: ये बोलकर पटना में उप नगर आयुक्त पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में दिल्ली रेफर

मेरा नाम तनुज यादव है, लालू यादव का पोता हूं: ये बोलकर पटना में उप नगर आयुक्त पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में दिल्ली रेफर

17-Jan-2024 08:35 PM

By FIRST BIHAR EXCLUSIVE

PATNA: बिहार के एक उप नगर आय़ुक्त के साथ पटना में जो हुआ वह हैरान करने वाला है. उप नगर आयुक्त को पटना में नशे में धुत्त कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी घेर लिया. वे गाड़ी की चाबी निकाल लेना चाहते थे. नगर आयुक्त उन युवकों से बात के लिए नीचे उतरे फिर उतरे कि उन पर हमला कर दिया गया. हमला करने वालों में से एक बार बार बोल रहा था-मेरा नाम तनुज यादव है, मैं लालू यादव का पोता हूं. जो उखाड़ना है उखाड़ लेना.


नशे में धुत्त बदमाशों ने उप नगर आयुक्त को इस बुरी तरह पीटा कि उनकी हालत बेहद गंभीर हो गयी है. उन्हें इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया है. परिजन उन्हें लेकर दिल्ली रवाना हो गये हैं.


मंगलवार की रात हुई घटना

ये वाकया मंगलवार की रात का है. उप नगर आय़ुक्त अऱविंद कुमार सिंह पटना के गोला रोड से बोरिंग रोड स्थित अपने घर जा रहे थे. रात के लगभग साढ़े नौ बजे गोला रोड में ही नशे में धुत्त कुछ युवकों ने उनकी स्कोर्पियो गाड़ी को रोक लिया. अऱविंद कुमार सिंह के भाई विजय सिंह भी उसी गाड़ी में सवार थे. विजय सिंह ने बताया कि गाड़ी रोकने वाले युवक नशे में धुत्त थे. अरविंद कुमार सिंह उनसे बात करने के लिए नीचे उतरे और फिर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.


लालू यादव का पोता हूं

विजय सिंह ने बताया कि हमला करने वालों में से एक अपना नाम तनुज यादव बता रहा था. वह बार बार कह रहा था-मेरा नाम तनुज यादव है, मैं नागेंद्र यादव का बेटा हूं, लालू यादव मेरे बाबा हैं. जो उखाड़ना होगा उखाड़ लेना. तनुज यादव ने रॉड से उप नगर आयुक्त अरविंद कुमार पर हमला कर दिया. वह उनकी गाड़ी की चाबी छीनना चाह रहा था. तनुज यादव औऱ उसके साथियों ने पैसे लूटने की भी कोशिश की. इसी क्रम में उप नगर आयुक्त अरविंद कुमार सिंह की बर्बर तरीके से पिटाई की गयी.


अरविंद कुमार सिंह को सड़क पर खून से लथपथ छोड़ कर तनुज यादव औऱ उसके साथी निकल गये. बाद में उन्हें इलाज के लिए पटना के राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहां उनकी हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण दिल्ली रेफर कर दिया गया. परिजन उन्हें लेकर दिल्ली रवाना हो गये हैं. परिजनों ने बताया है कि उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है. अब तक कोई एफआईआर दर्ज होने की जानकारी नहीं मिली है.