ब्रेकिंग न्यूज़

झारखंड के Netaji Subhash Medical College Adityapur में शुरू हुई मेडिकल की पढ़ाई, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में कम खर्च में बेहतर इलाज Dharmendra Health Update: एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक, ICU में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए गए; पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद Dharmendra Health Update: एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक, ICU में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए गए; पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद Bihar Traffic News : ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त हुआ परिवहन विभाग, तीन चालान बकाया रखने पर रद्द होगा वाहन रजिस्ट्रेशन 7 आतंकवादियों को पुलिस ने दबोचा, 2900 KG विस्फोटक-हथियार और गोला-बारूद बरामद Patna Crime News: हत्या या आत्महत्या? पटना के ANM ट्रेनिंग स्कूल में संदिग्ध हालत में मिला शिक्षिका का शव Patna Crime News: हत्या या आत्महत्या? पटना के ANM ट्रेनिंग स्कूल में संदिग्ध हालत में मिला शिक्षिका का शव Economic Offences Unit Bihar : म्यांमार के KK पार्क से साइबर गुलामी में फंसे 8 बिहारी मुक्त, आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू की एजेंटों की जांच Patna News: नवजातों में इस वजह से बढ़ रहा बिमारियों का खतरा, PMCH में लगातार आ रहे मामले Patna hotel attack : पटना में ठंडा चावल और कम नमक वाली दाल परोसे जाने पर बवाल, ग्राहक ने होटल संचालक का सिर फोड़ा

पटना में तैर रहा सुशासन: बारिश के पानी में डूबा राजीव नगर थाना, मेंढक और कीड़े-​मकोड़े के बीच काम करने को मजबूर पुलिसवाले

पटना में तैर रहा सुशासन: बारिश के पानी में डूबा राजीव नगर थाना, मेंढक और कीड़े-​मकोड़े के बीच काम करने को मजबूर पुलिसवाले

20-Jun-2021 08:19 PM

PATNA : ये तस्वीर बिहार की राजधानी पटना की है. इस तस्वीर को देखकर आपको वो दिन याद आ रहे होंगे जब चंद घंटों की मूसलाधार बारिश के बाद पटना शहर डूब गया था. राजधानी में एक बार फिर से वैसे ही हालात बनते दिख रहे हैं. मानसून की पहली बारिश के बाद पटना का राजीव नगर थाना डूब गया है. थाने में पानी जमा हो गया है. कमरे में मेंढक और कीड़े-मकोड़े तैरते नजर आ रहे हैं.


बिहार में मानसून की एंट्री के बाद लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, नालंदा, लखीसराय आदि जिलों के लिए अलर्ट घोषित किया गया है. यहां बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है. मानसून की पहली बारिश में ही बिहार सरकार की पोल खुल गई है. राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.


पटना के राजीव नगर थाने से जो तस्वीर निकल कर सामने आई है, वो बिहार सरकार और पटना नगर निगम की तैयारियों को धता बता रही है. ये तस्वीर अपने आप में यह कहने और दिखाने को काफी है कि अगर कुछ घंटे लगातार बारिश हो जाये तो न जाने इस थाने की तरह बिहार के कई मंत्री और विधायक के बंगले डूब जाएँ. क्योंकि दो साल पहले कुछ ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली थीं जब बिहार के आपदा मंत्री, शिक्षा मंत्री और कृषि मंत्री से लेकर पथ निर्माण मंत्री के आवास में पानी घुस गया था. भारी बारिश के बाद पटना झील में तब्दील हो गया था. 

file image


पटना में हुई मानसून की पहली की बारिश ने नगर निगम और नगर विकास विभाग के दावों की पोल खोलकर रख दी है. राजधानी के कई इलाकों में जहां जलजमाव हो गया, राजीव नगर थाना तालाब में तब्दील हो गया है. थाने के अंदर की हालत तो ऐसी है कि यहां अलमीरा और रेक पर रखीं फाइलों तक पानी पहुँच गया है. थाना में पोस्टेड एक दारोगा बताते हैं कि पाने में कीड़े मकोड़े तैर रहे हैं. मेढक कमरे तक आ पहुंचे हैं. पानी में कुर्सी लगातार मजबूरन काम करना पड़ रहा है. पैंट को मोड़कर और चप्पल पहनकर जैसे-तैसे काम चल रहा है. 


file image


दारोगा कहते हैं कि थाने में पानी भर गया है. लेकिन क्या करें मज़बूरी में काम करना पड़ रहा है. नाला भी जाम है. जब तक नाला साफ़ नहीं होगा तब तक पानी निकलने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में सवाल है कि नगर विकास विभाग और पटना नगर निगम ने कितनी तैयारी कर रखी है. क्योंकि पटना में सुशासन तैर रहा है और लॉ एंड आर्डर को कंट्रोल करने वाले वर्दीधारी मेंढक के बीच काम करने को मजबूर हैं.