ब्रेकिंग न्यूज़

सुपौल में लूटकांड का खुलासा, कैश के साथ अपराधी गिरफ्तार मधुबनी में पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला: पैसे छीनकर भागे अपराधी CCTV में कैद मुजफ्फरपुर: नए साल के जश्न के बीच सिटी पार्क के पास मारपीट, दो गुटों में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल Bihar Bhumi: पटना के भू अर्जन अधिकारी- बिहटा CO समेत 10 अफसरों पर करप्शन का केस, साल के पहले दिन ही विजिलेंस का बड़ा एक्शन.. गर्लफ्रेंड के साथ नए साल का जश्न मनाते पत्नी ने पकड़ा, गाड़ी का शीशा तोड़ बीच सड़क पर किया हंगामा नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, चाकुओं से गोदकर शरीर पर डाला पेट्रोल बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन

पटना में तैर रहा सुशासन: बारिश के पानी में डूबा राजीव नगर थाना, मेंढक और कीड़े-​मकोड़े के बीच काम करने को मजबूर पुलिसवाले

पटना में तैर रहा सुशासन: बारिश के पानी में डूबा राजीव नगर थाना, मेंढक और कीड़े-​मकोड़े के बीच काम करने को मजबूर पुलिसवाले

20-Jun-2021 08:19 PM

PATNA : ये तस्वीर बिहार की राजधानी पटना की है. इस तस्वीर को देखकर आपको वो दिन याद आ रहे होंगे जब चंद घंटों की मूसलाधार बारिश के बाद पटना शहर डूब गया था. राजधानी में एक बार फिर से वैसे ही हालात बनते दिख रहे हैं. मानसून की पहली बारिश के बाद पटना का राजीव नगर थाना डूब गया है. थाने में पानी जमा हो गया है. कमरे में मेंढक और कीड़े-मकोड़े तैरते नजर आ रहे हैं.


बिहार में मानसून की एंट्री के बाद लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, नालंदा, लखीसराय आदि जिलों के लिए अलर्ट घोषित किया गया है. यहां बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है. मानसून की पहली बारिश में ही बिहार सरकार की पोल खुल गई है. राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.


पटना के राजीव नगर थाने से जो तस्वीर निकल कर सामने आई है, वो बिहार सरकार और पटना नगर निगम की तैयारियों को धता बता रही है. ये तस्वीर अपने आप में यह कहने और दिखाने को काफी है कि अगर कुछ घंटे लगातार बारिश हो जाये तो न जाने इस थाने की तरह बिहार के कई मंत्री और विधायक के बंगले डूब जाएँ. क्योंकि दो साल पहले कुछ ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली थीं जब बिहार के आपदा मंत्री, शिक्षा मंत्री और कृषि मंत्री से लेकर पथ निर्माण मंत्री के आवास में पानी घुस गया था. भारी बारिश के बाद पटना झील में तब्दील हो गया था. 

file image


पटना में हुई मानसून की पहली की बारिश ने नगर निगम और नगर विकास विभाग के दावों की पोल खोलकर रख दी है. राजधानी के कई इलाकों में जहां जलजमाव हो गया, राजीव नगर थाना तालाब में तब्दील हो गया है. थाने के अंदर की हालत तो ऐसी है कि यहां अलमीरा और रेक पर रखीं फाइलों तक पानी पहुँच गया है. थाना में पोस्टेड एक दारोगा बताते हैं कि पाने में कीड़े मकोड़े तैर रहे हैं. मेढक कमरे तक आ पहुंचे हैं. पानी में कुर्सी लगातार मजबूरन काम करना पड़ रहा है. पैंट को मोड़कर और चप्पल पहनकर जैसे-तैसे काम चल रहा है. 


file image


दारोगा कहते हैं कि थाने में पानी भर गया है. लेकिन क्या करें मज़बूरी में काम करना पड़ रहा है. नाला भी जाम है. जब तक नाला साफ़ नहीं होगा तब तक पानी निकलने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में सवाल है कि नगर विकास विभाग और पटना नगर निगम ने कितनी तैयारी कर रखी है. क्योंकि पटना में सुशासन तैर रहा है और लॉ एंड आर्डर को कंट्रोल करने वाले वर्दीधारी मेंढक के बीच काम करने को मजबूर हैं.