ग्राहक बनकर आए शातिर चोरों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से उड़ाए लाखों के जेवर, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पटना पहुंचे, पिता की पुण्यतिथि में होंगे शामिल BIHAR POLITICS: श्रवण कुमार बने NDA के मुख्य सचेतक, विनोद नारायण झा बने उप मुख्य सचेतक, अधिसूचना जारी Bihar News: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश 14223/14224 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का टर्मिनल बदलकर बनारस से 08 मार्च से परिचालन BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट Patna News: पटना में ऑटो पकड़ने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी हाइटेक व्यवस्था
20-Jun-2022 09:29 AM
PATNA : पटना एयरपोर्ट पर रविवार को स्पाइस जेट की जिस विमान की क्रैश लैंडिंग हुई उस विमान को पायलट मोनिका खन्ना ऑपरेट कर रही थीं। अपनी सूझबूझ से मोनिका खन्ना ने ना केवल अपनी जान बचाई बल्कि 185 लोगों की जिंदगियों को भी सेफ कर लिया। पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद विमान में आग लग गई थी और इसके बावजूद मोनिका खन्ना ने फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया। इस क्रैश लैंडिंग के बाद हर तरफ पायलट मोनिका खन्ना की चर्चा हो रही है। स्पाइस जेट की फ्लाइट ने दोपहर 12:03 पर पटना से टेकऑफ किया था। इसके बाद इंजन वन में बर्ड हिटिंग हुई। इसकी आवाज कैप्टन मोनिका और उनके साथी पायलट बलप्रीत सिंह भाटिया ने सुनी। इसके बाद फौरन उन्होंने एटीसी को एप्रोच किया। पायलट की तरफ से एटीसी को मैसेज भेज दिया गया था। जिस वक्त पायलट को इस बात की जानकारी हुई कि प्लेन में खराबी आ चुकी है, उस वक्त प्लेन तकरीबन खगौल से निकल चुका था।
विमान में आग लगने की जानकारी जब एटीसी को मिली तो उस वक्त स्पाइसजेट का यह विमान तकरीबन 2000 फीट की ऊंचाई पर खगौल से आगे चला गया था। कैप्टन ने तुरंत उस इंजन को बंद कर दिया जिसमें आग लगी थी। दोपहर 12:22 बजे पर स्पाइस जेट के विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के वक्त भी फ्लाइट से आग की लपटें निकल रही थी लेकिन अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए मोनिका खन्ना ने यात्रियों की ना केवल जान बचाई बल्कि एक बड़े हादसे को टाल दिया। विमान में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद पायलट मोनिका खन्ना के लिए फैसला लेना बेहद कठिन था लेकिन उन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया धैर्य बनाए रखा और पैनिक हुए बगैर पटना एयरपोर्ट पर वापसी का फैसला किया।
पायलट मोनिका खन्ना जिस वक्त पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी जा रही थी उस वक्त विमान का संतुलन भी ठीक नहीं था। कई ऊंची इमारतों और पेड़ से टकराते–टकराते विमान को किसी तरह रन वे पर लाने में सफल रहीं। इस विमान में 185 यात्री, 4 क्रू मेंबर, एक पायलट और एक को–पायलट सवार थे.. सभी की जान बच गई। लैंडिंग के बाद यात्रियों ने कैप्टन मोनिका को शाबाशी दी। मोनिका का फ्लाइट उड़ाने में एक अच्छा खासा अनुभव रहा है। उन्होंने सबकी जान बचा ली हालांकि डीजीसीए इस मामले की जांच कर रहा है। स्पाइसजेट की टेक्निकल टीम घटना के पीछे बर्ड हिटिंग का मामला बता रही है लेकिन नियमों के मुताबिक डीजीसीए अपने स्तर से जांच कर फाइनल रिपोर्ट देगा।