निजी गाड़ी को कमर्शियल बनाना हुआ आसान, परिवहन विभाग की नई स्कीम लागू NEET छात्रा की संदिग्ध मौत पर पटना में बवाल, मृतका के शव को लेकर सड़क पर उतरे परिजन बिहार में अपहरण के बाद महिला से गैंगरेप: आरोपी मोहम्मद जुनैद गिरफ्तार, 5 अन्य फरार, शराब पिलाकर पीड़िता से करवाया डांस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से शुरू करेंगे 'समृद्धि यात्रा', देखिये पूरा शेड्यूल जमुई के मजोस-भंटा मैग्नेटाइट ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया तेज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 'रोडशो' का आयोजन Bihar News: दरभंगा राज की महारानी कामसुंदरी देवी के अंतिम संस्कार से पहले भारी बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट Bihar News: दरभंगा राज की महारानी कामसुंदरी देवी के अंतिम संस्कार से पहले भारी बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट लखीसराय में GTSE सेमिनार का भव्य आयोजन, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित Shikhar Dhawan Engagement: शिखर धवन ने सोफी शाइन के साथ की सगाई, फैंस को इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी Shikhar Dhawan Engagement: शिखर धवन ने सोफी शाइन के साथ की सगाई, फैंस को इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी
15-Apr-2021 01:38 PM
PATNA : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी पटना में ऑक्सीजन की किल्लत पर जिला प्रशासन एक्शन में आया है. पटना डीएम ने आज इस मामले को लेकर एक समीक्षा बैठक की. जिसके बाद ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वह सबसे पहले अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई करें. अस्पतालों को ऑक्सीजन आपूर्ति करने के बाद ही अन्य जगहों पर इसकी आपूर्ति की अनुमति दी जाएगी. पटना में औद्योगिक क्षेत्र के अंदर सप्लाई किए जाने वाले ऑक्सीजन पर फिलहाल रोक लगाई जा सकती है.
गौरतलब हो कि राजधानी पटना में तेज कोरोना संक्रमण ने ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ा दी है. आंकड़ों के मुताबिक पटना में पहले से ऑक्सीजन की डिमांड 7 गुना बढ़ गई है. यही वजह है कि पटना में ना केवल कोरोना के मरीज बल्कि दूसरे रोगियों को भी ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है. ऑक्सीजन की कमी मरीजों की जान पर भारी पड़ने लगी है.
पटना के ज्यादातर बड़े सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है और इस वजह से वहां दूसरे रोगी जाने से परहेज कर रहे हैं. राजधानी के छोटे नर्सिंग होम अन्य रोगियों के लिए इस वक्त वरदान साबित हो रहे हैं लेकिन ऑक्सीजन की कमी से इन प्राइवेट छोटे नर्सिंग होम को जूझना पड़ा है. पटना के कई प्राइवेट अस्पताल ऐसे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की कमी के कारण अपने मरीजों को डिस्चार्ज या रेफर करना पड़ा है. पटना के सगुना मोड़ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में कई मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण परेशानी झेलनी पड़ी. इस हॉस्पिटल ने मरीजों को अपने यहां से डिस्चार्ज कर दिया. अस्पताल प्रबंधन में नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि ऑक्सीजन देने वाली एजेंसी ने उसका करार रद्द कर दिया है और ब्लैक मार्केटिंग बढ़ी है.
ऑक्सीजन की कमी को लेकर पटना के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल जगदीश मेमोरियल ने पटना के डीएम से शिकायत की है. अस्पताल के संचालक डॉ आलोक में पटना डीएम से ऑक्सीजन की व्यवस्था कराने की मांग रखी है. अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर ऑक्सीजन का इंतजाम नहीं होता है तो वह अपने यहां मरीजों को एडमिट नहीं ले पाएंगे.
इस तरह ऑक्सीजन की कमी का मामला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ पटना सिविल सर्जन को भी मामले की जानकारी दी गई है. ऑक्सीजन की कमी की जानकारी मिलते ही पटना के डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्होंने निर्देश दिया कि ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनियां सबसे पहले अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराएंगी. उसके बाद ही किसी अन्य को प्राथमिकता दी जाएगी.