ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: आग तापने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, एक दर्जन लोग घायल Bihar Crime News: पुलिस टीम पर हमला मामले में SP का बड़ा खुलासा, संदेह के घेरे में पुलिसकर्मियों की भूमिका Bihar Crime News: पुलिस टीम पर हमला मामले में SP का बड़ा खुलासा, संदेह के घेरे में पुलिसकर्मियों की भूमिका ‘Happy New Year 2026’ का मैसेज आए तो रहें सतर्क, बस एक क्लिक और अकाउंट खाली; पटना पुलिस ने जारी किया अलर्ट ‘Happy New Year 2026’ का मैसेज आए तो रहें सतर्क, बस एक क्लिक और अकाउंट खाली; पटना पुलिस ने जारी किया अलर्ट Bihar News: नक्सलवाद के खिलाफ बिहार पुलिस की बड़ी सफलता, तीन इनामी नक्सलियों ने DGP के सामने किया सरेंडर Bihar News: नक्सलवाद के खिलाफ बिहार पुलिस की बड़ी सफलता, तीन इनामी नक्सलियों ने DGP के सामने किया सरेंडर Bihar News: लटकाओ–भटकाओ–फिर खींचो की नीति अब नहीं चलेगी, अपने डिप्टी CM के पक्ष में मजबूती से खड़ी है BJP, दे दिया मैसेज- अधिकारी जनता के स्वामी नहीं निशांत के राजनीति में आने पर बोले दीपक प्रकाश, कहा..युवाओं का राजनीति में आगे आना लोकतंत्र के लिए जरूरी 10 Circular Road bungalow : राजद का पावर सेंटर रहा 10 सर्कुलर रोड, लेकिन साथ जुड़ीं 'तेजस्वी यादव' के अनलकी होने की यह कहानी; जानिए क्या है ख़ास

पटना में खुलेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, डीएम ने लिए कई बड़े फैसले

पटना में खुलेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, डीएम ने लिए कई बड़े फैसले

22-May-2020 10:03 PM

PATNA : कोरोना संकट की महामारी के बीच पटना के डीएम कुमार रवि ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खोलने का बड़ा निर्णय लिया है. पटना जिलाधिकारी की ओर से दुकानों और प्रतिष्ठानों को छह श्रेणियों में बांटते हुए खोलने के संबंध में नए दिशानिर्देश जारी किये गए हैं. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानों को खोलने के लिए अलग-अलग दिन का निर्धारण किया गया है.


पटना के डीएम कुमार रवि के मुताबिक शॉपिंग कंपलेक्स मार्केट कॉम्प्लेक्स में अवस्थित दुकानों और प्रतिष्ठानों का संचालन किया जायेगा. शॉपिंग कंपलेक्स मार्केट कंपलेक्स में अवस्थित दुकानों प्रतिष्ठानों के लिए मार्केट कंपलेक्स के संचालक सक्षम समिति के की ओर से दुकानों या प्रतिष्ठानों को एक-एक दुकान छोड़कर खोला जायेगा. परिसर में भीड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो उसके लिए दुकानों को दो रंग से या ऑड-इवेन (सम-विषम) के आधार पर चिन्हित किया जायेगा. इस प्रकार आधे दुकानों को सोमवार बुधवार और शुक्रवार तथा आधे दुकानों को मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को खोला जायेगा. चाहे दुकानों की प्रकृति जो भी हो.


शॉपिंग मॉल को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया गया है. पटना के डीएम ने कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के आलोक में शॉपिंग मॉल अवस्थित दुकाने बंद रहेंगी. यानी कि पटना में सिर्फ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खुलेंगे. शॉपिंग मॉल को फिलहाल बंद रखने का ही फैसला किया गया है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानें शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी. उसके लिए कुछ नियम भी बनाये गए हैं. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को उक्त आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. साथ ही उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. 


डीएम की ओर से इन शर्तों के साथ खोलने का आदेश दिया गया है -


सभी लोगों के लिए अनिवार्य होगा कि वह अपने आवासीय क्षेत्र के निकट है दुकानों से ही खरीदारी करेंगे।


दुकानों कार्यालयों में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।


दुकानों कार्यालय के काउंटर पर दुकानदार साबुन सैनिटाइजर वहां के कर्मियों/ आगंतुकों के उपयोग हेतु निशुल्क उपलब्ध रखेंगे।


दुकान कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों (2 गज की दूरी) का अनुपालन किया जाएगा। इसके लिए सफेद वृत चिन्हित किए जाएंगे।


सर्दी /खांसी के लक्षणों वाले किसी को भी काम करने या काउंटर के पास आने की अनुमति नहीं होगी।